क्रोनिक हैपेटाइटिस का विवरण

इनके द्वाराSonal Kumar, MD, MPH, Weill Cornell Medical College
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२४

क्रोनिक हैपेटाइटिस में लिवर में सूजन आ जाती है जो कम से कम 6 महीने तक रहती है।

  • सामान्य कारणों में हैपेटाइटिस B और C वायरस और कुछ दवाएँ शामिल हैं।

  • अधिकांश लोगों में इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन कुछ लोगों में अस्पष्ट लक्षण होते हैं, जैसे बीमार होना महसूस करना, भूख कम लगना और थकान।

  • क्रोनिक हैपेटाइटिस से सिरोसिस हो सकता है जिससे आगे चलकर लिवर का कैंसर और/या लिवर की विफलता हो सकती है।

  • हैपेटाइटिस के निदान के लिए कभी-कभी बायोप्सी करवाई जाती है लेकिन क्रोनिक हैपेटाइटिस होने का पता आमतौर पर रक्त परीक्षण के परिणामों को देखकर ही चलता है।

  • एंटीवायरल या कॉर्टिकोस्टेरॉइड जैसी दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है और गंभीर बीमारी में लिवर ट्रांसप्लांटेशन करने की ज़रूरत पड़ सकती है।

(हैपेटाइटिस का विवरण, हैपेटाइटिस B, क्रोनिक और हैपेटाइटिस C, क्रोनिक भी देखें।)

हालांकि एक्यूट वायरल हैपेटाइटिस की तुलना में क्रोनिक हैपेटाइटिस के मामले बहुत कम होते है, लेकिन यह वर्षों तक चल सकता है, यहां तक कि दशकों तक बना रह सकता है। कई लोगों में, इसके लक्षण काफ़ी हल्के होते हैं और इससे लिवर को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचता। हालांकि, कुछ लोगों में, लिवर में हमेशा सूजन रहती है जिसकी वजह से धीरे-धीरे लिवर को नुकसान पहुंचने लगता है, इसके बाद, सिरोसिस (लिवर में गंभीर स्कारिंग), लिवर की विफलता और कभी-कभी लिवर कैंसर जैसे परिणाम भी देखने को मिलते हैं।

क्रोनिक हैपेटाइटिस होने के कारण

क्रोनिक हैपेटाइटिस होने के सामान्य कारण इस प्रकार हैं

हैपेटाइटिस C वायरस से लगभग 60 से 70% लोगों में क्रोनिक हैपेटाइटिस हो जाता है और कम से कम 75% लोगों में एक्यूट हैपेटाइटिस C के मामले क्रोनिक हैपेटाइटिस में बदल जाते हैं।

वयस्कों में हैपेटाइटिस B के लगभग 5 से 10% मामले क्रोनिक हैपेटाइटिस में बदल जाते हैं और कभी-कभी इसके साथ हैपेटाइटिस D भी हो जाता है। (हैपेटाइटिस D अपने आप नहीं होता। यह हमेशा हैपेटाइटिस B के साथ होता है।) एक्यूट हैपेटाइटिस B से संक्रमित 90% नवजात शिशुओं और 25 से 50% बड़े बच्चों में यह बीमारी क्रोनिक हैपेटाइटिस में बदल जाती है।

बहुत कम ऐसे मामले देखे गए हैं जहाँ हैपेटाइटिस E वायरस के कारण कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में क्रोनिक हैपेटाइटिस हो गया हो, जैसे कि वे लोग जो ऑर्गन प्रत्यारोपण के बाद इम्यून सिस्टम को दबाने के लिए दवाएँ लेते हैं, कैंसर के इलाज के लिए दवाएँ लेते हैं या जिन्हें एचआईवी (human immunodeficiency virus, HIV) संक्रमण है।

हैपेटाइटिस A वायरस से क्रोनिक हैपेटाइटिस नहीं होता है।

मेटाबोलिक डिस्फ़ंक्शन-संबंधित स्टीटोहेपेटाइटिस (MASH) (लिवर में क्रोनिक सूजन का एक प्रकार; जिसे पहले नॉन-अल्कोहोलिक स्टीटोहैपेटाइटिस [[NASH]] कहा जाता था) आमतौर पर शरीर का ज़्यादा वज़न (मोटापा), डायबिटीज और/या रक्त में कोलेस्ट्रोल और अन्य वसा (लिपिड) के असामान्य स्तर वाले लोगों में होता है। इन सभी स्थितियों के कारण शरीर अधिक फैट को संश्लेषित करता है या फैट को बहुत धीरे-धीरे प्रोसेस (मेटाबोलाइज़) और उत्सर्जित करता है। इसके परिणामस्वरूप, शरीर में फैट इकट्ठी हो जाती है और लिवर की कोशिकाओं में जमा हो जाती है (इसे फैटी लिवर कहा जाता है)। फैटी लिवर से क्रोनिक सूजन हो सकती है और धीरे-धीरे सिरोसिस हो सकता है। (बड़ी मात्रा में अल्कोहल के सेवन को छोड़कर किसी भी स्थिति के कारण होने वाले फैटी लिवर को मेटाबोलिक डिस्फ़ंक्शन-संबंधित स्टेटोटिक लिवर रोग [MASLD] कहा जाता है, जिसे पहले नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर रोग [NAFLD] कहा जाता था।)

पाचन तंत्र में अवशोषित होने के बाद, अल्कोहल आमतौर पर लिवर में प्रोसेस (मेटाबोलाइज़) होता है। जैसे ही अल्कोहल प्रोसेस होता है, यह ऐसे पदार्थ उत्पन्न करता है जो लिवर को नुकसान पहुँचा सकते हैं। अल्कोहल से होने वाली लिवर की बीमारी आमतौर पर उन लोगों में होती है जो कई महीनों या वर्षों तक बहुत ज़्यादा शराब पीते हैं। अल्कोहल से होने वाली लिवर की बीमारी के लक्षणों में फैटी लिवर और पूरे लिवर में सूजन होना शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप लिवर की कोशिकाएं खत्म हो सकती हैं। यदि मरीज़ शराब पीना बंद नहीं करता है, तो लिवर में स्कार वाले ऊतक बन सकते हैं और आगे चलकर ये ऊतक लिवर के सामान्य ऊतकों को बड़ी मात्रा में खत्म करके उनकी जगह ले लेते हैं, जिसके परिणामस्वरूप सिरोसिस हो सकता है।

कुछ मामलों में, क्रोनिक हैपेटाइटिस निम्नलिखित कारणों से हो सकता है

ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस में होने वाली क्रोनिक सूजन, शरीर द्वारा अपने स्वयं के ऊतकों (एक तरह की ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया) पर हमला करने के कारण हुई सूजन जैसी होती है। ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज़्यादा होता है।

क्रोनिक हैपेटाइटिस कुछ दवाएँ खाने के कारण भी हो सकता है, खासकर जब उन्हें लंबे समय तक लिया जाता है। इनमें एमीओडारोन, आइसोनियाज़िड, मीथोट्रेक्सेट, मिथाइलडोपा, नाइट्रोफ़्यूरन्टाइन, टेमोक्सीफ़ेन और बहुत कम मामलों में एसीटामिनोफ़ेन शामिल हैं।

कोई भी व्यक्ति ठीक से नहीं जानता कि कुछ लोगों में किसी खास वायरस या दवाई की वजह से क्रोनिक हैपेटाइटिस क्यों हो जाता है, जबकि दूसरे लोगों में ऐसा नहीं होता, या इसकी गंभीरता अलग-अलग क्यों होती है।

क्या आप जानते हैं...

  • क्रोनिक हैपेटाइटिस होने का पता तब तक नहीं चलता जब तक कि सिरोसिस के लक्षण नहीं दिखने लगते हैं।

क्रोनिक हैपेटाइटिस के लक्षण

लगभग दो-तिहाई लोगों में क्रोनिक हैपेटाइटिस धीरे-धीरे विकसित होता है, अक्सर सिरोसिस होने तक लिवर में विकार के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते। शेष एक-तिहाई लोगों में, यह एक्यूट वायरल हैपेटाइटिस के बाद विकसित होता है और बना रहता है या कुछ समय बाद दोबारा होता है (अक्सर कई सप्ताह के बाद)।

क्रोनिक हैपेटाइटिस में अक्सर सामान्य लक्षण उभरते हैं, जैसे, बीमार होने की भावना या बेचैनी होना (मेलेइस), भूख कम लगना और थकान होना। कभी-कभी इससे प्रभावित लोगों को हल्का बुखार और पेट के ऊपरी हिस्से में थोड़ी तकलीफ़ भी होती है। पीलिया (ज़्यादा मात्रा में बिलीरुबिन जमा होने के कारण त्वचा और आँखों के सफ़ेद हिस्से का पीला पड़ना) बहुत कम मामलों में होता है जब तक कि लिवर फेलियर विकसित न हो जाए। क्रोनिक हैपेटाइटिस से संक्रमित बहुत से लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं दिखते।

अक्सर, इसका पहला खास लक्षण तब उभरता है जब लिवर की समस्या बढ़ जाती है और सिरोसिस होने के प्रमाण मिलते हैं। इसके लक्षणों में ये शामिल हो सकते हैं

मस्तिष्क के काम करने की क्षमता बिगड़ने लगती है क्योंकि खराब लिवर, सामान्य तरीके से काम नहीं करता और खून से जहरीले पदार्थों को बाहर नहीं निकाल पाता। शरीर में इन पदार्थों की मात्रा बढ़ती जाती है और यह मस्तिष्क में पहुँच जाते हैं। सामान्यतः, लिवर इन जहरीले पदार्थों को रक्त से अलग करके बाहर निकालता है, उन्हें तोड़ता है, फिर उन्हें हानिरहित सह-उत्पादों के रूप में पित्त (हरे-पीले रंग का तरल पदार्थ, जो पाचन में सहायता करता है) या रक्त (लिवर के कार्य देखें) में छोड़ देता है। हैपेटिक एन्सेफैलोपैथी के इलाज से मस्तिष्क के कार्य करने की क्षमता को स्थायी रूप से बिगड़ने से रोक सकता है।

रक्त का थक्का सामान्य रूप से नहीं जम पाता क्योंकि लिवर के खराब होने के कारण यह पर्याप्त मात्रा में उस प्रोटीन का संश्लेषण नहीं कर पाता जो रक्त का थक्का बनाने में मदद करता है।

कुछ लोगों को पीलिया, खुजली और हल्के रंग का मल जैसी समस्याएँ होती हैं। पीलिया और खुजली होती है क्योंकि खराब लिवर रक्त से बिलीरुबिन को नहीं हटा पाता, जो कि इसका सामान्य कार्य है। तब बिलीरुबिन रक्त में जमा होने लगता है और फिर त्वचा में जमा हो जाता है। बिलीरुबिन पीले रंग का एक वर्णक होता है जो लाल रक्त कोशिकाओं के सामान्य तरीके से टूटने के दौरान अपशिष्ट उत्पाद के रूप में उत्पन्न होता है। मल हल्के रंग का होता है क्योंकि लिवर से निकलने वाला बाइल ब्लॉक हो जाता है और मल के माध्यम से कम बिलीरुबिन बाहर निकल पाता है। बिलीरुबिन की वजह से ही मल भूरे रंग का होता है।

ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस अन्य लक्षण भी पैदा कर सकता है जिसमें शरीर की अन्य तंत्र शामिल होते हैं। इसके लक्षणों में मासिक धर्म रुक जाना, जोड़ों में दर्द और सूजन, भूख न लगना और मतली शामिल हो सकते हैं। ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस वाले लोगों में अन्य ऑटोइम्यून विकार भी हो सकते हैं, जैसे, टाइप 1 डायबिटीज मैलिटस, अल्सरेटिव कोलाइटिस, सीलिएक रोग या ऐसे ऑटोइम्यून विकार जिनकी वजह से एनीमिया या थायरॉइड ग्लैंड या किडनी में सूजन आ जाती है।

कई लोगों में क्रोनिक हैपेटाइटिस सालों तक विकसित नहीं होता है। जबकि कुछ लोगों में यह धीरे-धीरे बिगड़ने लगता है। इसके लिए आगे का निर्णय आंशिक रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि यह किस वायरस के कारण हुआ है और इसका इलाज उपलब्ध है या नहीं:

  • यदि क्रोनिक हैपेटाइटिस C, का इलाज नहीं किया जाता है, तो लगभग 20 से 30% मरीज़ों को सिरोसिस हो जाता है। हालांकि, सिरोसिस बढ़ने में कई दशक लग सकते हैं। आमतौर पर लिवर का कैंसर होने का जोखिम, सिरोसिस होने पर ही बढ़ता है।

  • क्रोनिक हैपेटाइटिस B के लक्षण कभी-कभी तेजी से बढ़ते हैं, और कभी-कभी इन्हें बढ़ने में कई दशक लग जाते हैं, जिससे सिरोसिस हो जाता है। क्रोनिक हैपेटाइटिस B से भी लिवर का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है, चाहे सिरोसिस हो या ना हो। (जिन लोगों को किन्हीं अन्य स्थितियों के कारण लिवर का रोग हुआ हो, उन्हें आमतौर पर लिवर का कैंसर होने का जोखिम तभी होता है जब उन्हें सिरोसिस हो जाए।) बहुत कम मामलों में, क्रोनिक हैपेटाइटिस B बिना किसी इलाज के अपने आप ठीक होता है।

  • हैपेटाइटिस B और D दोनों वायरसों के क्रोनिक सह-संक्रमण से, अगर इलाज नहीं किया जाता है, तो 70% तक मामलों में सिरोसिस हो जाता है।

  • ज़्यादातर लोगों में ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस का इलाज प्रभावी ढंग से किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोगों में सिरोसिस हो जाता है।

  • किसी दवाई का सेवन करने के कारण होने वाला क्रोनिक हैपेटाइटिस, दवाई लेना बंद करने के बाद अक्सर पूरी तरह से ठीक हो जाता है।

क्रोनिक हैपेटाइटिस का निदान

  • रक्त की जाँच

  • कभी-कभी बायोप्सी

डॉक्टरों को क्रोनिक हैपेटाइटिस होने का संदेह तब हो सकता है जब

  • मरीज़ में इसके कुछ खास लक्षण दिखाई दें।

  • रक्त परीक्षण (जो अन्य कारणों से किए गए हों) में लिवर एंज़ाइम बढ़े हुए दिखें।

  • मरीज़ को पहले कभी एक्यूट हैपेटाइटिस हुआ हो।

साथ ही, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को हैपेटाइटिस C का पता लगाने के लिए कम से कम एक बार जांच करवानी चाहिए, भले ही उसमें इसके लक्षण हों या न हो। इस तरह की जांच करवाने की सलाह दी जाती है क्योंकि अक्सर हैपेटाइटिस C होने का पता नहीं चल पाता।

क्रोनिक हैपेटाइटिस की जांच के लिए, आमतौर पर सबसे पहले रक्त परीक्षण करवाए जाते हैं ताकि लिवर एंज़ाइम और लिवर (लिवर टेस्ट) द्वारा उत्पादित अन्य पदार्थों के स्तर को मापा जा सके। ये परीक्षण करवाने से हैपेटाइटिस होने या न होने, इसके होने के कारण, और इसकी वजह से लिवर को हुए नुकसान का पता चलता है।

रक्त परीक्षण से डॉक्टरों को यह समझने में भी सहायता मिलती है कि कहीं हैपेटाइटिस वायरस के कारण संक्रमण तो नहीं हो रहा। यदि इन जांचों से किसी वायरस का पता नहीं चलता है, तो अन्य कारणों की जांच के लिए दूसरे रक्त परीक्षण करवाने की आवश्यकता होती है, जैसे, ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस।

निदान की पुष्टि के लिए कभी-कभी लिवर बायोप्सी की जाती है। लिवर बायोप्सी से डॉक्टर को निम्नलिखित बातों का भी पता चलता है:

  • यह पता चलता है कि सूजन कितनी गंभीर है

  • कोई स्कारिंग (फ़ाइब्रोसिस) या सिरोसिस तो नहीं हो गया है

  • हैपेटाइटिस होने के कारण का भी पता चल सकता है

हालांकि, लिवर बायोप्सी बहुत कम करवाई जाती है क्योंकि इसके लिए तकनीकों का विकास अभी जारी है। उदाहरण के लिए, यह जांचें इसलिए करवाई जाती है ताकि लिवर के खराब होने की स्थिति और लिवर में अन्य समस्याओं का पता लगाया जा सके, इसमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं

अल्ट्रासाउंड, इलास्टोग्राफ़ी, और मैग्नेटिक रेजोनेंस इलास्टोग्राफ़ी में लिवर के ऊतकों की असामान्यता का पता लगाने के लिए, ध्वनि तरंगों की मदद से पेट की जांच की जाती है।

लिवर कैंसर का पता लगाने के लिए जांच

अगर लोगों को क्रोनिक हैपेटाइटिस B (या लिवर में किसी विकार के कारण सिरोसिस) है, तो लिवर कैंसर के लिए निम्नलिखित स्क्रीनिंग परीक्षण किए जाते हैं:

  • हर 6 महीने में अल्ट्रासाउंड अध्ययन

  • कभी-कभी, रक्त में अल्फ़ा-फ़ीटोप्रोटीन का स्तर मापा जाता है

लिवर कैंसर हो तो अल्फ़ा-फ़ीटोप्रोटीन का स्तर—आम तौर पर भ्रूण में लिवर की अपरिपक्व कोशिकाओं द्वारा बनाया जाने वाला प्रोटीन—बढ़ सकता है।

क्रोनिक हैपेटाइटिस का उपचार

  • इसके कारण का उपचार (जैसे हैपेटाइटिस B या C के लिए एंटीवायरल दवाइयाँ)

  • जटिलताओं का इलाज

क्रोनिक हैपेटाइटिस के उपचार के दौरान, सिरोसिस वाले लोगों में कारण के साथ-साथ, एसाइटिस और हैपेटिक एन्सेफैलोपैथी जैसी जटिलताओं के प्रबंधन पर ज़्यादा ध्यान दिया जाता है।

अगर कोई दवाई या अन्य पदार्थ कारण है, तो इसका उपयोग बंद कर दिया जाता है। यदि समस्या का कारण कोई अन्य विकार है, तो इलाज उसके अनुरूप किया जाता है। यदि समस्या का कारण अल्कोहल-संबंधित लिवर विकार है, तो डॉक्टर जीवनशैली में बदलाव की सलाह देते हैं, जिसमें शराब से परहेज़ प्रमुखता से शामिल होता है।

हैपेटाइटिस B और C

अगर क्रोनिक हैपेटाइटिस B बिगड़ रहा है या अगर लिवर एंज़ाइम का स्तर या वायरल लोड अधिक है, तो लोगों को आमतौर पर एंटीवायरल दवाइयाँ दी जाती हैं। हैपेटाइटिस B का कोई इलाज नहीं है।

कुछ लोगों में, दवाई से उपचार बंद करने के बाद हैपेटाइटिस B फिर से हो जाता है और पहले के मुकाबले ज़्यादा गंभीर हो सकता है। इसलिए, ऐसा हो सकता है कि ऐसे लोगों को अनिश्चित काल तक एंटीवायरल दवाओं का सेवन करना पड़े।

अगर उनकी जीवन प्रत्याशा बहुत कम न हो, तो क्रोनिक हैपेटाइटिस C में सभी लोगों का उपचार एंटीवायरल दवाओं से करने का सुझाव दिया जाता है। इसका इलाज 8 से 24 सप्ताह तक चल सकता है। हैपेटाइटिस C के इलाज से, शरीर में वायरस को खत्म किया जा सकता है, इससे शरीर में सूजन और अंदरूनी घावों को रोका जा सकता है, जिससे सिरोसिस होने की संभावना भी कम हो जाती है।

नॉन-अल्कोहोलिक स्टीटोहैपेटाइटिस

MASH के उपचार में उन स्थितियों के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया जाता है जो इसे बढ़ाती हैं। उपचार में कई चीज़ें शामिल हो सकती हैं, जैसे कि

MASH से पीड़ित वयस्कों के इलाज के लिए आहार और व्यायाम के साथ रेसमेटिरॉम नामक दवाई का उपयोग किया जा सकता है जिन्हें मध्यम से उन्नत लिवर रोग होता है।

ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस

आमतौर पर, कॉर्टिकोस्टेरॉइड (जैसे कि प्रेडनिसोन या बुडेसोनाइड) का इस्तेमाल ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस के इलाज के लिए किया जाता है, इसे एज़ेथिओप्रीन के साथ दिया जाता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली की सक्रियता को कम करने के लिए उपयोग की जाने वाली दवाई है। ये दवाएँ सूजन को कम करती हैं, लक्षणों से राहत देती हैं और लंबे समय तक जीवित रहने में सुधार करती हैं। इसके बावजूद, लिवर के घाव धीरे-धीरे और बढ़ सकते हैं।

इन दवाओं को रोकने से आमतौर पर, फिर से सूजन हो सकती है, इसलिए, ज़्यादातर लोगों को अनिश्चित काल तक दवाएँ लेनी पड़ती हैं। हालांकि, लंबे समय तक कॉर्टिकोस्टेरॉइड लेने के गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसलिए, डॉक्टर आमतौर पर कॉर्टिकोस्टेरॉइड की खुराक धीरे-धीरे कम कर देते हैं, ताकि लोग इसे लेना बंद कर सकें। ऐसे में लोग एज़ेथिओप्रीन या मायकोफेनोलेट (अन्य दवाएँ जो प्रतिरक्षा प्रणाली की सक्रियता कम करती हैं) अनिश्चित काल तक लेते हैं।

जटिलताओं का इलाज

क्रोनिक हैपेटाइटिस, सिरोसिस, लिवर की खराबी होने का कारण या इसका प्रकार चाहे जो भी हो, इनसे होने वाली जटिलताओं का इलाज किया जाना ज़रूरी होता है।

लिवर प्रत्यारोपण

गंभीर रूप से खराब लिवर वाले लोगों का लिवर प्रत्यारोपण किया जाता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID