क्रोनिक हैपेटाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

क्रोनिक हैपेटाइटिस क्या होता है?

क्रोनिक हैपेटाइटिस में लिवर में सूजन आ जाती है जो कम से कम 6 महीने तक रहती है। क्रोनिक हैपेटाइटिस आमतौर पर एक्यूट हैपेटाइटिस से विकसित होता है, लेकिन संभवत: आपको यह नहीं मालूम होगा कि आपको एक्यूट हैपेटाइटिस था।

  • आमतौर पर, क्रोनिक हैपेटाइटिस, हैपेटाइटिस B या C वायरस या कुछ खास दवाओं के कारण होता है

  • अधिकांश लोगों में कोई लक्षण नहीं होते, लेकिन कुछ लोग थोड़ा बीमा, थके हुआ महसूस कर सकते हैं, या उनको भूख नहीं लग सकती है

  • कभी-कभी, समय के साथ-साथ क्रोनिक हैपेटाइटिस के कारण गंभीर समस्याएं हो सकती हैं जैसे सिरोसिस

  • क्रोनिक हैपेटाइटिस वर्षों तक बना रह सकता है

  • डॉक्टर, दवाइयों से क्रोनिक हैपेटाइटिस का इलाज कर सकते हैं

क्रोनिक हैपेटाइटिस क्यों होता है?

आमतौर पर क्रोनिक हैपेटाइटिस विभिन्न हैपेटाइटिस वायरस में से किसी एक वायरस के कारण, विशेष रूप से हैपेटाइटिस B या C के कारण होता है।

क्रोनिक हैपेटाइटिस निम्नलिखित कारणों से भी हो सकता है:

डॉक्टर को ठीक से यह नहीं पता होता कि कुछ लोगों में क्रोनिक हैपेटाइटिस क्यों होता है।

क्रोनिक हैपेटाइटिस के लक्षण क्या हैं?

क्रोनिक हैपेटाइटिस से पीड़ित 3 में से लगभग 2 व्यक्ति इसे धीरे-धीरे विकसित करते हैं और जब तक उनको सिरोसिस (लिवर की स्कारिंग) नहीं हो जाता है, उनको कोई लक्षण नहीं होते हैं।

आपको निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:

  • थोड़ा बीमार महसूस करना, थके हुए, तथा भूख कम लगती है

  • कभी-कभी हलका बुखार या आपके पेट के ऊपरी भाग में दर्द महसूस हो सकता है

  • आपके पेट के हिस्से में तरल के संचयन के कारण सूजन (एसाइटिस)

  • आपकी त्वचा पर छोटी, मकड़ी की तरह की रक्त वाहिकाएं (स्पाइडर एंजियोमा)

  • हथेलियों का लाल हो जाना

  • स्पष्ट रूप से सोचने में परेशानी

  • आसानी से रक्तस्राव होना

  • पीलिया

  • खुजली

  • बदबूदार, चिकना दिखने वाला, हल्के रंग का मल (पूप)

  • ऑटोइम्यून लक्षण जैसे जोड़ों में दर्द, तथा महिलाओं में मासिक धर्म न होना

यदि आपको सिरोसिस के साथ क्रोनिक हैपेटाइटिस B या क्रोनिक हैपेटाइटिस C है, तो आपको लिवर कैंसर हो सकता है।

डॉक्टर यह कैसे बता सकते हैं कि मुझे क्रोनिक हैपेटाइटिस है?

डॉक्टर:

  • रक्त परीक्षण कराएं

  • लिवर से ऊतक का नमूना लेते हैं, ताकि उसे माइक्रोस्कोप में देख सकें (बायोप्सी)

डॉक्टर क्रोनिक हैपेटाइटिस का उपचार किस तरह से करते हैं?

आपका डॉक्टर आपके क्रोनिक हैपेटाइटिस का उपचार अलग तरीके से करता है, जो कारण पर निर्भर करता है:

  • यदि कुछ खास दवाएं कारण हैं, तो आपका डॉक्टर आपके लिए उन दवाओं का सेवन बंद कर देगा

  • यदि हैपेटाइटिस B, C या E कारण है, तो आपका डॉक्टर वायरस का उपचार करने के लिए आपको दवा देगा

  • यदि आपको ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया है, तो आपका डॉक्टर आपको कॉर्टिकोस्टेरॉइड देगा ताकि लिवर में सूजन को कम किया जा सके

  • यदि आपको तीव्र लिवर विफलता है, तो आपको लिवर प्रत्यारोपण की ज़रूरत हो सकती है

डॉक्टर आपके क्रोनिक हैपेटाइटिस के कारण होने वाली किसी भी जटिलता का भी उपचार करेगा।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID