एक न्यूरोलॉजिक लक्षण क्या है?

न्यूरोलॉजिक लक्षण-एक बीमारी के कारण होने वाले लक्षण होते हैं, जो तंत्रिका तंत्र के एक भाग या सभी को प्रभावित करते हैं-ये बहुत अलग हो सकते हैं, क्योंकि तंत्रिका तंत्र शरीर की बहुत सारी अलग-अलग गतिविधियों को नियंत्रित करता है। लक्षणों में दर्द के सभी रूप शामिल हो सकते हैं और इसमें मांसपेशियों के कार्य, संवेदना, विशेष बोध (नज़र, स्वाद, गंध और श्रवण शक्ति), नींद, जागरूकता (चेतना), और मानसिक कार्य (कॉग्निशन) शामिल हो सकते हैं।

निम्नलिखित कुछ अपेक्षाकृत आम न्यूरोलॉजिक लक्षण हैं:

दर्द

मांसपेशियों का ठीक से कार्य न करना

  • कमज़ोरी

  • कंपन (शरीर के एक हिस्से का क्रमबद्ध ढंग से हिलना)

  • लकवा

  • अनैच्छिक (बिना अपनी इच्छा के) गतिविधियां (जैसे टिक्स)

  • चलने में असामान्यताएं

  • भद्दा या खराब समन्वय

  • मांसपेशियों की ऐंठन

  • कठोरता, कड़ापन, और स्पास्टिसिटी (मांसपेशियों के कड़ेपन के कारण मांसपेशियों की ऐंठन)

  • धीमी गतिविधियां

अनुभूति में बदलाव

  • त्वचा की सुन्नता

  • झुनझुनी या सुई चुभने की अनुभूति

  • हल्के स्पर्श के लिए बढ़ी हुई संवेदनशीलता (हाइपरसेंसिटिविटी)

  • स्पर्श, ठंडक, गर्मी, या दर्द के लिए अनुभूति की कमी

  • स्थिति की समझ की कमी (यह जानना कि शरीर के हिस्से स्थान में कहां हैं)

विशेष समझ में बदलाव

अन्य लक्षण

नींद की समस्या

चेतना में बदलाव

कॉग्निशन में बदलाव (मानसिक क्षमता)

  • भाषा को समझने या बोलने अथवा लिखने के लिए, भाषा का उपयोग करने में कठिनाई (अफ़ेसिया)

  • याददाश्त कमजोर होना

  • आम मोटर कौशल के साथ कठिनाई, जैसे कि सामान्य ताकत (अप्रेक्सिया) के बावजूद माचिस जलाना या बालों को कंघी करना

  • परिचित चीज़ों (एग्नोसिया) या परिचित चेहरों (प्रोसोपैग्नोसिया) को न पहचान पाना

  • कोई कार्य करते समय एकाग्रता बनाए रखने में समस्या

  • दाएँ और बाएँ में भेद करने में समस्या

  • सरल अंकगणित को करने में समस्या (एकैल्कुलिया)

  • स्थानिक संबंधों को समझने में कठिनाई होना (उदाहरण के लिए, घड़ी ड्रा न कर पाना या एक परिचित पड़ोस में ड्राइविंग भूल जाना)

  • डेमेंशिया (कई कॉग्निटिव गतिविधियों की डेमेंशिया)

  • शरीर के एक ओर की उपेक्षा या इनकार जो कि मौजूद है (अक्सर दिमाग की चोट के कारण)