थकान

इनके द्वाराMichael R. Wasserman, MD, California Association of Long Term Care Medicine
द्वारा समीक्षा की गईGlenn D. Braunstein, MD, Cedars-Sinai Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२५ | संशोधित अप्रैल २०२५
v1594965_hi

थकान वह स्थिति होती है, जब किसी व्यक्ति को आराम करने की काफ़ी ज़रूरत महसूस होती है और उसमें इतनी कम ऊर्जा होती है कि उसके लिए कोई गतिविधि शुरू करना और उसे करते रहना मुश्किल होता है।

शारीरिक परिश्रम, लंबे समय तक तनाव और नींद की कमी के बाद थकान सामान्य है। हालांकि, ऐसी गतिविधियों के बाद थकान का बढ़ना और विकसित होना, जो पहले थकान का कारण नहीं बनती थीं, किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है।

थकान को 3 श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है

  • हाल ही में हुई थकान वह थकान है जो 1 महीने से कम समय तक रहती है।

  • लंबे समय तक थकान वह थकान है जो 1 से 6 महीने तक रहती है।

  • क्रोनिक थकान वह थकान है जो 6 महीने से अधिक समय तक रहती है।

थकान को मांसपेशियों की कमज़ोरी, सांस लेने में कठिनाई और नींद से अलग करना महत्वपूर्ण है। अंतर को स्पष्ट करने के लिए डॉक्टर के साथ विस्तृत बातचीत की आवश्यकता हो सकती है।

थकान के कारण

अधिकांश गंभीर और कई छोटी-मोटी बीमारियां थकान का कारण बनती हैं। हालांकि, इनमें से अधिकांश विकारों के अन्य अधिक प्रमुख लक्षण होते हैं (उदाहरण के लिए, दर्द, खांसी, बुखार या पीलिया [त्वचा का पीला पड़ना]) जिनके कारण किसी व्यक्ति को डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है। यह चर्चा उन विकारों पर केंद्रित है जिनमें थकान पहला या सबसे गंभीर लक्षण है।

सामान्य कारण

थकान की अवधि के आधार पर कारणों के बीच कोई निश्चित विभाजन रेखा नहीं है, लेकिन डॉक्टरों का मानना ​​है कि कुछ कारण इस बात से संबंधित होते हैं कि चिकित्सा देखभाल लेने से पहले लोगों को कितने समय तक थकान रही है।

ताज़ा थकान (1 महीने से कम समय तक) कई कारणों से हो सकती हैं, लेकिन सबसे आम कारण हैं:

लंबे समय तक थकान (1 महीने से 6 महीने तक रहती है) होने के सबसे आम कारण हैं:

क्रोनिक थकान (6 महीने से ज़्यादा समय तक रहती है) होने के सबसे आम कारण हैं:

क्रोनिक फ़ेटीग सिंड्रोम, जिसे मायाल्जिक एन्सेफ़ेलोमाइलाइटिस या सिस्टेमिक परिश्रम असहनशीलता रोग के रूप में भी जाना जाता है, अज्ञात कारण से होने वाला रोग है, जिसके परिणामस्वरूप थकान और कुछ अन्य लक्षण होते हैं। ऐसा ज़रूरी नहीं कि हर किसी को, जिसे बिना किसी स्पष्ट कारण के थकान होती है, उसे क्रोनिक फ़ेटीग सिंड्रोम हो। कोविड-19 से पीड़ित लोगों में थकान और अन्य लक्षण हो सकते हैं जो हफ़्तों या महीनों तक बने रहते हैं, जिसे "लॉन्ग कोविड" या "लॉन्ग-हॉउल कोविड" के रूप में जाना जाता है और यह क्रोनिक फ़ेटीग सिंड्रोम जैसे दिखते हैं।

कम सामान्य कारण

कोकीन और मेथामफेटामाइन बंद करने से गंभीर थकान हो सकती है। लंबे समय तक या क्रोनिक थकान के कम सामान्य कारणों में एड्रेनल ग्लैंड अंडरएक्टिविटी और पिट्यूटरी ग्लैंड अंडरएक्टिविटी शामिल हैं।

थकान का मूल्यांकन

लोगों में इस बात को लेकर अलग-अलग विचार हो सकते हैं कि उनके लिए थकान क्या है और वे इसके बारे में क्या समझते हैं। डॉक्टर के पास थकान की सकारात्मक पुष्टि करने या यह बताने के लिए बहुत कम तरीके हैं कि यह कितनी गंभीर है। आमतौर पर डॉक्टर, वास्तविक थकान को उन अन्य लक्षणों से अलग करके मूल्यांकन शुरू करते हैं जिन्हें लोग थकान समझ सकते हैं।

  • कमज़ोरी: कमज़ोरी का अर्थ है मांसपेशियों की ताकत में कमी, जिसके कारण प्रभावित मांसपेशियों को हिलाना मुश्किल हो जाता है। कमज़ोरी, तंत्रिका तंत्र या मांसपेशी विकार का लक्षण है। मायस्थेनिया ग्रेविस और ईटन-लैंबर्ट सिंड्रोम जैसे विकारों से ऐसी कमज़ोरी हो सकती है जो कोई गतिविधि करने के साथ बिगड़ जाती है, जिसे लोग थकान समझने की गलती कर सकते हैं।

  • सांस लेने में परेशानी: हृदय और फेफड़ों के कुछ खास विकार वाले लोगों को कोई गतिविधि करने पर सांस लेने में कठिनाई हो जाती है, हालांकि आराम की अवस्था में उन्हें थकान महसूस नहीं होती।

  • उनींदापन: बहुत ज़्यादा नींद आना, नींद की कमी का एक लक्षण है (उदाहरण के लिए, जीवन-शैली के कारण या कुछ विकारों जैसे एलर्जिक राइनाइटिस, गैस्ट्रोइसोफ़ेजियल रिफ्लक्स, दर्दनाक मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर, स्लीप ऐप्निया और गंभीर लंबे समय तक चलने वाले विकारों के कारण)। दिन के समय जंभाई लेना और सो जाना एक आम बात है। हालांकि, थकान के विकार वाले कई लोगों की नींद भी पूरी नहीं होती, इसलिए नींद की कमी और थकान के लक्षण एक दूसरे से मेल खा सकते हैं।

चेतावनी के संकेत

थकान के विकार वाले लोगों में, कुछ लक्षण और विशेषताएं चिंताजनक हो सकते हैं। उनमें शामिल हैं

  • लगातार, अनजाने में वज़न कम होना

  • क्रोनिक बुखार या रात को पसीना आना

  • पूरे शरीर में लसीका ग्रंथियां सूजना

  • मांसपेशियों में कमज़ोरी और/या दर्द

  • इससे संबंधित गंभीर लक्षण (उदाहरण के लिए, खांसी या खून की उल्टी, मल में खून आना या मल काला होना, सांस लेने में कठिनाई, पेट में सूजन, भ्रम या आत्मघाती विचार)

  • एक से अधिक अंग प्रणाली शामिल होना (उदाहरण के लिए, दाने के साथ-साथ जोड़ों का दर्द और जकड़न)

  • किसी बुज़ुर्ग व्यक्ति में सिरदर्द या नज़र कमज़ोर होना, विशेष रूप से मांसपेशियों में दर्द के साथ

डॉक्टर से कब मिलना चाहिए

सभी लोगों को कभी-कभी थकान महसूस होती है, और थकान के हर मामले में डॉक्टर द्वारा जांच की आवश्यकता नहीं होती है, विशेष रूप से उन मामलों में जो एक्यूट (अचानक) बीमारी (जैसे एक्यूट संक्रमण) के साथ होती है या जो एक या दो सप्ताह के बाद ठीक हो जाती है। हालांकि, यदि थकान लंबे समय तक बनी रहे या जिसका कोई स्पष्ट कारण न हो तो उसका मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

जिन वयोवृद्ध वयस्कों को थकान, नया या असामान्य सिरदर्द या नज़र कमज़ोर होने के लक्षण हैं और जिन लोगों को थकान के साथ अन्य गंभीर लक्षण हों, उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। भले ही थकान महसूस करने वाले बुज़ुर्गों में कोई अन्य लक्षण न हों, तब भी उन्हें जल्द से जल्द अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए। जिन अन्य लोगों में चेतावनी के कोई संकेत हैं, उन्हें कुछ दिनों में डॉक्टर को दिखाना चाहिए। जिन लोगों में थकान के अलावा चेतावनी के कोई संकेत नहीं हैं, वे अपने डॉक्टर से फ़ोन पर ही राय ले सकते हैं। डॉक्टर यह निर्णय लेने में मदद कर सकते हैं कि उन्हें कितनी जल्दी दिखाना आवश्यक है। आमतौर पर एकाध सप्ताह की देरी हानिकारक नहीं होती है।

डॉक्टर क्या करते हैं

डॉक्टर सबसे पहले व्यक्ति के लक्षण और चिकित्सा इतिहास के बारे में सवाल पूछते हैं। उसके बाद डॉक्टर एक शारीरिक परीक्षण करते हैं। उन्हें चिकित्सीय इतिहास और शारीरिक जांच से जो पता चलता है उससे वे थकान के कारणों को जान पाते हैं और यह भी तय कर पाते हैं कि और किन जांचों को करने की आवश्यकता पड़ सकती है (दीर्घकालिक या क्रोनिक थकान के कुछ आम कारण और विशेषताएं तालिका देखें)।

डॉक्टर रोगी से पूछते हैं कि

  • जितना हो सके ठीक-ठीक बताएं कि थकान का क्या अर्थ है

  • थकान कितने समय से है

  • क्या आराम और कोई गतिविधि करते समय भी थकान होती है

  • अन्य कौन-से लक्षण हो रहे हैं (जैसे बुखार, रात को पसीना आना या सांस लेने में कठिनाई)

  • कौन से उपाय थकान को दूर करते हैं या बिगाड़ते हैं

  • थकान से व्यक्ति के काम और सामाजिक गतिविधियों पर क्या असर पड़ा है

महिलाओं से उनके मासिक धर्म के इतिहास के बारे में पूछा जाता है। सभी लोगों से आहार, चिंता, डिप्रेशन, अल्कोहल और नशीली दवाओं के इस्तेमाल (बिना पर्चे वाली दवाओं और अवैध दवाओं के उपयोग सहित) के बारे में पूछा जाता है।

उसके बाद डॉक्टर एक शारीरिक परीक्षण करते हैं। चूंकि कई विकार थकान का कारण बन सकते हैं, इसलिए शारीरिक जांच बहुत गहराई से की जाती है, खासकर बार-बार होने वाली थकान के मामलों में। डॉक्टर व्यक्ति की मांसपेशियों की ताकत और मज़बूती, सजगता, चाल-ढाल, मनोदशा और मानसिक स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक न्यूरोलॉजिक परीक्षण भी करते हैं। रोगी के इतिहास और शारीरिक जांच से, उसकी ताज़ा थकान का कारण पता लगाने में मदद मिलती है। जब थकान एकमात्र लक्षण होने के बजाय कई लक्षणों में से एक होता है, तो उस स्थिति में थकान का कारण पता चलने की संभावना अधिक होती है। जिन मामलों में थकान किसी गतिविधि से बिगड़ जाती है और आराम करने से कम हो जाती है, तो इसकी वजह कोई शारीरिक विकार होने को माना जाता है।

टेबल
टेबल

परीक्षण

जांच की ज़रूरत, इस बात पर निर्भर करती है कि डॉक्टर को इतिहास और शारीरिक जांच के दौरान क्या मिलता है। उदाहरण के लिए, अगर लोगों में जोखिम होने की संभावना हैं तो डॉक्टर ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस संक्रमण (HIV) और ट्यूबरक्लोसिस के लिए जांच करते हैं। अन्य संक्रमणों या कैंसर के लिए जांच, आमतौर पर तब की जाती है, जब ऐसा लगता है कि ये भी कारण हो सकते हैं। आमतौर पर, जिन लोगों को लंबे समय से थकान की समस्या है और जिन लोगों में चेतावनी के संकेत हैं, उन्हें जांच कराने की आवश्यकता पहले होती है।

अगर लोगों में थकान के अलावा कोई अन्य लक्षण नहीं पाया जाता है, तो ज़्यादातर डॉक्टर कुछ सामान्य रक्त जांचें करते हैं। उदाहरण के लिए, वे एक कम्पलीट ब्लड काउंट, लिवर, थायरॉइड ग्रंथि और गुर्दे की कार्यक्षमता को जांचने के लिए रक्त जांच कर सकते हैं, इसके साथ-साथ, वे और एक रक्त जांच कर सकते हैं जिसे एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन रेट कहा जाता है जिससे सूजन की उपस्थिति का पता चलता है। हालांकि, ऐसी रक्त जांचें कई बार कारणों का पता नहीं भी लगा पाती हैं।

थकान का इलाज

मायाल्जिक एन्सेफ़ेलोमाइलाइटिस/क्रोनिक फ़ेटीग सिंड्रोम/सिस्टेमिक परिश्रम असहनशीलता रोग के लिए कोई अनुमोदित दवा उपचार नहीं हैं। इलाज, थकान के कारण के अनुसार किया जाता है। क्रोनिक फ़ेटीग सिंड्रोम या बिना किसी स्पष्ट कारण के थकान से पीड़ित लोगों को फि‍जिकल थेरेपी से मदद मिल सकती है, जिसमें व्यायाम के स्तर को बढ़ाना और मनोवैज्ञानिक सहायता (उदाहरण के लिए, कोगनिटिव-बेहेवियरल थेरेपी) शामिल है। बेहतर नींद लेने और दर्द से आराम पाने पर ध्यान देना भी मददगार हो सकता है।

वृद्ध लोगों के लिए आवश्यक: थकान

हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ लोगों की काम करने की क्षमता घटना सामान्य है, लेकिन लगातार या गंभीर थकान होना सामान्य नहीं है। अक्सर वयोवृद्ध वयस्कों में किसी विकार का पहला लक्षण थकान होती है। उदाहरण के लिए, किसी वयोवृद्ध वयस्क में निमोनिया का पहला लक्षण किसी पल्मोनरी लक्षण (जैसे खांसी या सांस लेने में कठिनाई) या बुखार के बजाय थकान हो सकता है। अन्य बीमारियों, जैसे कि जाएंट सेल आर्टेराइटिस, का पहला लक्षण भी थकान हो सकता है। चूंकि वृद्ध लोगों में अचानक थकान के तुरंत बाद गंभीर बीमारी हो सकती है, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसके कारण का पता लगाना ज़रूरी है।

महत्वपूर्ण मुद्दे

  • थकान एक सामान्य लक्षण है।

  • थकान खास तौर पर चिंताजनक होती है अगर उसके साथ कुछ चेतावनी संकेत भी मिलें, जैसे कि लगातार, अनजाने में वज़न घटना या क्रोनिक बुखार आना या रात में पसीना आना।

  • अगर डॉक्टर थकान के कारण का सुझाव देने वाले किसी भी निष्कर्ष को उजागर नहीं करता है, तो जांच अक्सर कारणों की पहचान करने में सहायक नहीं होते हैं।

  • पुरानी थकान के सफल इलाज में मेहनत और लगन की ज़रूरत हो सकती है।

  • वयोवृद्ध वयस्कों में थकान होना उम्र बढ़ने के साथ होने वाली सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID