लिम्फ़ोमा का विवरण

इनके द्वाराPeter Martin, MD, Weill Cornell Medicine;
John P. Leonard, MD, Weill Cornell Medicine
द्वारा समीक्षा की गईJerry L. Spivak, MD; MACP, , Johns Hopkins University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४ | संशोधित अप्रैल २०२५
v776090_hi

लिम्फ़ोमा, लिम्फ़ोसाइट्स के कैंसर होते हैं, जो लिम्फ़ैटिक सिस्टम और रक्त बनाने वाले अंगों में रहते हैं।

लिम्फ़ोमा एक खास प्रकार की श्वेत रक्त कोशिकाओं के कैंसर होते हैं जिन्हें लिम्फ़ोसाइट्स कहा जाता है। ये कोशिकाएं संक्रमण से लड़ने में मदद करती हैं। लिम्फ़ोमा, मुख्य प्रकार के लिम्फ़ोसाइट में से किसी एक से विकसित हो सकता है:

  • B लिम्फ़ोसाइट्स (B कोशिकाएं)

  • T लिम्फ़ोसाइट्स (T कोशिकाएं)

B लिम्फ़ोसाइट्स, एंटीबॉडीज़ का निर्माण करते हैं, जो कुछ संक्रमणों से लड़ने के लिए आवश्यक होते हैं। T लिम्फ़ोसाइट्स, प्रतिरक्षा तंत्र को नियंत्रित रखने और वायरल संक्रमण से लड़ने के लिए आवश्यक होती हैं। लिम्फ़ोमा, श्वेत रक्त कोशिकाओं के अन्य कैंसर जैसे होते हैं जिन्हें ल्यूकेमिया कहा जाता है।

लिम्फ़ोसाइट्स, बोन मैरो में बनती हैं और रक्तप्रवाह के साथ तथा लिम्फ़ैटिक वेसल कहे जाने वाले ट्यूब जैसे संरचनाओं के तंत्र के माध्यम से शरीर के सभी हिस्सों में फैल जाती हैं। लिम्फ़ैटिक वेसल के तंत्र के माध्यम से फैली लिम्फ़ोसाइट्स को लसीका ग्रंथियाँ कहते हैं, जिनमें लिम्फ़ोसाइट्स संग्रहित हो जाती हैं। कैंसर बन जाने वाली लिम्फ़ोसाइट्स (लिम्फ़ोमा कोशिकाएं), केवल एक लसीका ग्रंथि तक सीमित रह सकती हैं या बोन मैरो, रक्त, स्प्लीन, अथवा किसी भी अन्य अंग में फैल सकती हैं।

कैंसरयुक्त श्वेत रक्त कोशिकाएं, सामान्य श्वेत रक्त कोशिकाओं की तरह काम नहीं करतीं, इसलिए ये संक्रमण से लड़ने में शरीर की मदद नहीं करतीं।

लिम्फ़ोमा के 2 मुख्य प्रकार ये हैं

नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा, जो हॉजकिन लिम्फ़ोमा से ज़्यादा आम होता है। नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा के कई उप-प्रकार भी हैं।

लिम्फ़ैटिक सिस्टम: संक्रमण से लड़ने में मदद करना

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. Leukemia & Lymphoma Society: ब्लड कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी, जांच, इलाज और सहायता सहित

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID