बच्चों में बुखार के कुछ सामान्य कारण और विशेषताएं

बच्चों में बुखार के कुछ सामान्य कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

एक्यूट फीवर (14 दिन या उससे कम समय तक रहता है)

वायरस के कारण श्वसन तंत्र संबंधी संक्रमण

बहती या बंद नाक

आमतौर पर गले मे दुखन और खांसी

कभी-कभी गर्दन में सूजी हुई लसीका ग्रंथि, जिसमें लालिमा और सुकोमलता शामिल नहीं होती है

डॉक्टर की जांच

कभी कभी नाक के म्युकस के स्वैब का परीक्षण

वायरस के कारण अन्य संक्रमण

कुछ शिशुओं और बच्चों में बुखार के अलावा कोई लक्षण नहीं

डॉक्टर की जांच

आंत्रशोथ

दस्त लगना

अकसर उल्टी करना

संभावित रूप से संक्रमित लोगों या कुछ खास पशुओं के साथ हाल में किया गया संपर्क या संदूषित खाद्य पदार्थ या पानी का सेवन

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी मल की परीक्षा और परीक्षण

कान का संक्रमण (ओटिटिस मीडिया)

एक कान में दर्द (ऐसे शिशुओं और छोटे बच्चों में पता लगाना मुश्किल होता है जो बोल नहीं पाते हैं)

कभी-कभी कान को रगड़ना या खींचना

डॉक्टर की जांच

गले का संक्रमण (फ़ैरिन्जाइटिस)

लाल, सूजा हुआ गला

निगलते समय दर्द

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी गले का कल्चर परीक्षण या रैपिड स्ट्रेप परीक्षण (दोनो को गले के अंदर से स्वैब से लिए गए नमूने पर किया जाता है)

ओकल्ट बैक्टीरेमिया

3 वर्ष से कम आयु के बच्चों में

कोई अन्य लक्षण नहीं

रक्त की जाँच

निमोनिया

खांसी और तेजी से सांस लेना

अक्सर सीने में दर्द, सांस फूलना या दोनो

डॉक्टर की जांच

आमतौर पर सीने का एक्स-रे

त्वचा संक्रमण (सेल्युलाइटिस)

लाल, दर्दनाक, थोड़ा त्वचा का सूजा हुआ हिस्सा

डॉक्टर की जांच

मूत्र पथ के संक्रमण

पेशाब करते समय दर्द

कभी-कभी मूत्र में रक्त

कभी-कभी पीठ में दर्द

शिशुओं में, उल्टी करना और कम फीड लेना

मूत्र परीक्षण

एन्सेफ़ेलाइटिस (मस्तिष्क का बहुत ही कम होने वाला संक्रमण)

शिशु: कभी-कभी खोपड़ी की हड्डियों के बीच में नरम हिस्सों का फूलना (फ़ॉन्टानेल्स), सुस्ती (आलस) या शांत न होना

बड़े बच्चे: सिरदर्द, भ्रम, या सुस्ती

स्पाइनल टैप (लम्बर पंक्चर)

मेनिनजाइटिस (असामान्य)

नवजात शिशु: खोपड़ी की हड्डियों के बीच में नरम हिस्सों का फूलना (फ़ॉन्टानेल्स), शांत न होना, खराब फीडिंग, और/या सुस्ती

शिशु: जिद करना और चिड़चिड़ापन, विशेष रूप से जब उनको गोद में लिया जाता है, शांत न होना, खराब फीडिंग और/या सुस्ती

बड़े बच्चे: सिरदर्द, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, सुस्ती, उल्टी करना, और/या गर्दन में अकड़न जिसके कारण ठोढ़ी को सीने तक नीचे करना मुश्किल हो जाता है

स्पाइनल टैप

टीके

हाल में वैक्सीनेशन

डॉक्टर की जांच

कुछ दवाइयां

हाल ही में एक नई दवाई को जोड़ा गया

डॉक्टर की जांच

कावासाकी रोग

5 दिन से अधिक के लिए बुखार

लाल आँखे, होंठ तथा जीभ

हाथों और पैरों की पीड़ादायक सूजन

अक्सर चकत्ता

कभी-कभी गर्दन में सूजी हुई लसीका ग्रंथि

डॉक्टर की जांच

रक्त की जाँच

ECG और ईकोकार्डियोग्राफ़ी

कभी-कभी मूत्र की जांच, पेट की अल्ट्रासाउंड जांच, या आँख का परीक्षण

एक्यूट रूमेटिक फीवर

सूजन, दर्दयुक्त जोड़

डॉक्टर द्वारा जांच के दौरान नई तरह की आवाज का पता लगना

कभी-कभी त्वचा के नीचे चकत्ता या उभार

कभी-कभी झटकेदार, अनियंत्रित मूवमेंट या व्यवहार में बदलाव

अक्सर स्ट्रेप थ्रोट का इतिहास

रक्त की जाँच

थ्रोट कल्चर

ECG और ईकोकार्डियोग्राफ़ी

क्रोनिक बुखार (14 दिनों से अधिक समय तक बना रहता है)

निम्नलिखित वायरस के कारण संक्रमण

लंबे समय तक बनी रहने वाली कमजोरी तथा थकान

कभी-कभी गर्दन में सूजी हुई लसीका ग्रंथि, गले में दर्द या दोनो

कभी-कभी आँख के सफेद हिस्से का पीला होना (पीलिया)

रक्त की जाँच

साइनुसाइटिस

बीच-बीच में सिरदर्द होना, बहती नाक, और नाक बंद होना

साइनस का CT

एब्डॉमिनल ऐब्सेस (पेट के अंदर मवाद भरे हिस्से)

एब्डॉमिनल दर्द तथा छूने पर दर्द महसूस होना

पेट का CT

जोड़ों का संक्रमण (सेप्टिक अर्थराइटिस)

सूजन, लाल, दर्दयुक्त जोड़

सुई द्वारा जोड़ से लिए गए फ़्लूड के नमूने का परीक्षण करना

हड्डी का संक्रमण (ऑस्टियोमाइलाइटिस)

प्रभावित हड्डी में दर्द

कभी-कभी प्रभावित हड्डी के आस-पास संक्रमण

हड्डी का स्कैन, MRI स्कैन, या दोनो

कभी-कभी बैक्टीरिया की जांच करने के लिए हड्डी की बायोप्सी (कल्चर)

एंडोकार्डाइटिस

कभी-कभी हृदय में आवाज

बैक्टीरिया के लिए रक्त परीक्षण (रक्त कल्चर)

इकोकार्डियोग्राफी

ट्यूबरक्लोसिस (असामान्य)

वजन में कम बढ़ोतरी होना या वजन कम होना

रात में पसीने आना

खांसी

छाती का एक्स-रे

त्वचा की जांच करके

संभावित रूप से थूक के नमूने का कल्चर, और/या रक्त परीक्षण

मलेरिया (भौगोलिक लोकेशन के आधार पर भिन्न-भिन्न होता है)

कंपकंपी वाली ठंड के बाद बुखार जो 104° F (40° C) से अधिक हो सकता है

थकान और अस्पष्ट असुविधा (मेलेइस), सिरदर्द, शरीर में दर्द, तथा मतली

रक्त की जाँच

लाइम बीमारी

कभी-कभी सिरदर्द या गर्दन में दर्द

कभी-कभी सूजनयुक्त, पीड़ादायक जोड़ (जैसा घुटना)

कभी-कभी बुल आई चकत्ता, जो एक या अधिक जगहों पर हो सकता है

कभी-कभी, टिक बाइट का ज्ञात इतिहास

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी रक्त परीक्षण

कैट-स्क्रेच रोग

अक्सर सूजी हुई, पीड़ादायक लसीका ग्रंथि

जब बिल्ली द्वारा स्क्रेच किए जाने पर कभी-कभी त्वचा पर उभार

रक्त की जाँच

सूजनयुक्त आंत्र रोग

मल में रक्त, ऐंठनयुक्त एब्डॉमिनल दर्द, वजन कम होना, तथा भूख न लगना

कभी अर्थराइटिस, चकत्ते, मुंह में छाले, तथा मलाशय में कट आदि

कोलोनोस्कोपी

कभी-कभी मलाशय में बेरियम को अंदर डालने के बाद CT या एक्स-रे (बेरियम एनेमा)

जोड़ और सिस्टेमिक रूमैटिक विकार, जैसे कि

सूजनयुक्त, लाल, सुकोमल जोड़

अक्सर चकत्ता

कभी-कभी थकान

रक्त की जाँच

कैंसर, जैसे

वजन में कम बढ़ोतरी होना या वजन कम होना या भूख न लगना

रात में पसीने आना

संभावित रूप से हड्डी में दर्द

पूर्ण रक्त कोशिका गणना

बोन मैरो की जांच के लिए नमूना प्राप्त करना (एस्पिरेशन)

कभी-कभी हड्डी का स्कैन, और/या हड्डी का MRI

कभी-कभी सीने या पेट का CT

आवधिक बुखार सिंड्रोम, जैसे

ऐसा बुखार जो अक्सर अनुमानयोग्य चक्रों के साथ होता है, जिसके बीच में ठीक होने की अवधियां भी शामिल होती हैं

कभी-कभी मुंह में छाले, गले में दर्द, तथा सूजी हुई लसीका ग्रंथियां

कभी-कभी सीने या पेट में दर्द

कभी-कभी परिवार के सदस्य जिनको इसी तरह से लक्षण हुए थे या पारिवारिक आवधिक बुखार सिंड्रोम में से किसी सिंड्रोम के साथ निदान किया गया

बुखार की घटनाओं के दौरान डॉक्टर द्वारा जांच किया जाना

बुखार के घटनाओं के दौरान रक्त परीक्षण

कभी-कभी आनुवंशिक जांच

अज्ञात मूल का स्यूडो बुखार

आमतौर पर शरीर के तापमान में सामान्य उतार-चढ़ाव का गलत अर्थ समझा जाना या बार-बार, छोटी वायरल बीमारियों का ज़रूरत से ज्यादा अर्थ निकाला जाना

आमतौर पर चिंता के कोई अन्य लक्षण नहीं होते

सामान्य जांच परिणाम

डॉक्टर की जांच

बीमारियों और तापमान की गहन तथा सटीक रिकार्डिंग और साथ ही बच्चे तथा परिवार के समग्र कार्य का विवरण

अन्य कारणों की संभावना को दूर करने तथा माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए कभी-कभी रक्त परीक्षण

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं। ऐसे विकार जिनके कारण क्रोनिक बुखार होता है, उससे पहले 7 से 10 दिनों के भीतर बुखार भी हुआ होता है।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; ECG = इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग।

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं। ऐसे विकार जिनके कारण क्रोनिक बुखार होता है, उससे पहले 7 से 10 दिनों के भीतर बुखार भी हुआ होता है।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; ECG = इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग।