मुंह में छाले होने की कुछ वजहें

कैटेगरी

उदाहरण

जीवाणु संक्रमण

प्रमेह

सिफलिस

ट्रेंच माउथ (एक्यूट नेक्रोटाइज़िंग अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस)

फफूंद संक्रमण

कैंडाइडल संक्रमण (सबसे सामान्य)

वायरल संक्रमण

चिकन पॉक्स (छोटी माता) वेरीसेल्ला जोस्टर

हर्पीस सिंप्लेक्स इन्फेक्शन (प्राइमरी या सेकेंडरी)

शिंगल्स (वेरिसेला ज़ॉस्टर का दोबारा सक्रिय होना)*

अन्य (जैसे कॉक्ससैकीवायरस, साइटोमेगेलोवायरस, एपस्टीन-बार वायरस, या HIV द्वारा संक्रमण, साथ ही जननांग के मस्से, इन्फ्लूएंजा और खसरा)

प्रणालीगत विकार

बेशेट (Behçet) रोग

बुलस पेम्फिगॉइड या पेम्फिगस वल्गेरिस

सीलिएक रोग

चक्रीय न्यूट्रोपेनिया*

एरिथीमा मल्टीफ़ॉर्मि

फोलेट की कमी

सूजनयुक्त आंत्र रोग

आयरन की कमी

कावासाकी रोग

ल्यूकेमिया

प्लेटलेट विकार

स्टीवंस-जॉन्सन सिंड्रोम

थ्रॉम्बोटिक थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया परप्यूरा*

विटामिन B3 (नियासिन) की कमी (पेलाग्रा)

विटामिन B6 की कमी

विटामिन C की कमी (स्कर्वी)

विटामिन B12 की कमी

दवाएँ

एंटीबायोटिक्स*

एंटीसीज़र दवाएं*

बार्बिट्यूरेट्स*

कीमोथेरेपी दवाएं

सोना*

आयोडाइड्स*

नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs)*

शरीर में परेशानी

गाल काटने या होंठ काटने की आदतें

खराब फिट हुए डेन्चर

जैग्ड टीथ या टूटे हुए दांत

इरिटेंट और एलर्जी

एसिडिक खाद्य पदार्थ

टूथपेस्ट, माउथवॉश, कैंडी, गम, डाई या लिपस्टिक के संघटकों के लिए एलर्जी वाली प्रतिक्रिया

एस्पिरिन, जब मुंह के अंदर ऊतकों पर लगाया जाता है

निकेल या पैलेडियम वाले डेंटल एप्लायंस

काम करने की जगह पर डाई, हैवी मैटल, एसिड का धुआं, या मैटल या मिनरल डस्ट से होने वाला जोखिम

तंबाकू (चबाने और/या धूम्रपान से)

अन्य

बर्निंग माउथ सिंड्रोम

कैंकर सोर/मुँह में अल्सर (रिकरेंट एफ्थस स्टोमैटाइटिस)

लाइकेन प्लेनस

सिर और गर्दन वाले भाग में रेडिएशन थेरेपी

* मुंह में छाले होने के दुर्लभ कारण।

इन विषयों में