एक्यूट नेक्रोटाइज़िंग अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस (ANUG)

(ट्रेंच माउथ; विंसेंट एनजाइना)

इनके द्वाराJames T. Ubertalli, DMD, Hingham, MA
द्वारा समीक्षा की गईDavid F. Murchison, DDS, MMS, The University of Texas at Dallas
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४ | संशोधित अप्रैल २०२५
v751450_hi

एक्यूट नेक्रोटाइज़िंग अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस (ANUG) मसूड़ों का एक दर्द भरा संक्रमण है जिससे बुखार, कभी-कभी साँस में बदबू और बीमार होने जैसा महसूस होता है।

  • अगर मुंह के सामान्य बैक्टीरिया ज़्यादा बढ़ आते हैं, तो मसूड़े संक्रमित हो सकते हैं।

  • मसूड़ों में दर्द होता है, और कभी-कभी लोगों की सांस बहुत बदबूदार हो जाती है।

  • पेशेवर तौर पर सफाई, कभी-कभी बाद में हाइड्रोजन पेरोक्साइड रिन्ज़ और एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग, साथ ही मुँह की साफ़-सफ़ाई रखना फायदेमंद होता है।

एक्यूट नेक्रोटाइज़िंग अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस अब कम ही होता है, लेकिन केवल कुछ दांतों में मसूड़े के हल्के संक्रमण हो सकते हैं। गंभीर रूप आमतौर पर केवल खराब प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को प्रभावित करता है (उदाहरण के लिए, HIV/ AIDS या इम्यूनोसप्रेसिव दवाओं के कारण)। एक्यूट नेक्रोटाइज़िंग अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस संक्रामक नहीं है।

क्या आप जानते हैं...

  • एक्यूट नेक्रोटाइज़िंग अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस (ANUG) को ट्रेंच माउथ कहा जाता था, एक शब्द जो प्रथम विश्व युद्ध से आता है, जब ट्रेंच में कई सैनिकों में ये संक्रमण विकसित हुआ था।

यह संक्रमण बैक्टीरिया के असामान्य रूप से ज़्यादा बढ़ने के कारण होता है जो मुंह में बिना नुकसान किए आमतौर पर मौजूद होते हैं। आमतौर पर मुँह की खराब साफ़-सफाई से ANUG ज़्यादा बढ़ जाता है, इस स्थिति को शारीरिक या भावनात्मक तनाव, खराब खान-पान और नींद की कमी भी प्रभावित कर सकते हैं। संक्रमण उन लोगों में ज़्यादा बार होता है जिन्हे जिंजिवाइटिस है और संक्रमण होने के बाद उन्हें बहुत तनावपूर्ण अनुभव होता है (उदाहरण के लिए, एक कॉलेज के छात्र को फाइनल एग्ज़ाम वाले हफ़्ते में या मिलिट्री की बेसिक ट्रेनिंग के दौरान)। एक्यूट नेक्रोटाइज़िंग अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस, धूम्रपान नहीं करने वाले लोगों की तुलना में धूम्रपान करने वाले लोगों में ज़्यादा आम है।

ANUG के लक्षण

आमतौर पर, ANUG की शुरुआत में मसूड़ों में दर्द होता है और खून रिसता है, बहुत ज़्यादा लार बनती है, और कभी-कभी साँस बहुत बदबूदार हो जाती है। लोगों को बुखार भी हो सकता है और उन्हें ऐसा लग सकता है कि वो बीमार हैं। दांतों के बीच मसूड़ों के सिरे पंच्ड आउट (मुक्का मारने से दब गए जैसे) दिखाई देने लगते हैं और छाले (अल्सर) बन जाते हैं जो मृत ऊतक की सलेटी परत से ढके रहते हैं। मसूड़ों से आसानी से खून आने लगता है, और बात करने, खाने और निगलने पर दर्द होता है। अक्सर, जबड़े के नीचे के लिम्फ नोड्स सूज जाते हैं, और हल्का-सा बुखार होता है।

ANUG का निदान

  • दांतों के डॉक्टर की जांच द्वारा

जब सांस से बहुत बदबू आती है, तो दांतों के डॉक्टर प्रभावित लोगों के संपर्क में आने पर कभी-कभी यह निदान करते हैं कि यह समस्या एक्यूट नेक्रोटाइज़िंग अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस (ANUG) की वजह से है। अन्य स्थितियों में निदान मुंह और मसूड़ों की दिखावट से हो जाता है।

अगर थेरेपी करने पर मसूड़ों पर जल्दी कोई असर नहीं होता है, तो दांतों के डॉक्टर दूसरी वजहों की संभावना मिटाने के लिए कुछ और जांच भी कर सकते हैं।

ANUG का उपचार

  • पेशेवर तौर पर दांतों की सफाई करके

  • माउथ रिन्ज़ से

  • कभी-कभी एंटीबायोटिक्स

  • मुँह की अच्छी साफ़-सफाई रखके

एक्यूट नेक्रोटाइज़िंग अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस (ANUG) का इलाज कई दिनों में की जाने वाली कोमल, संपूर्ण, पेशेवर तौर पर की जाने वाली सफाई से शुरू होता है।

घर पर, लोगों को नमक के पानी, एक हाइड्रोजन पेरोक्साइड सॉल्युशन (दवा की दुकान पर आमतौर पर मिलने वाला हाइड्रोजन पेरोक्साइड, पानी के साथ आधा-आधा मिलाकर), या क्लोरहेक्सिडिन (एक एंटीसेप्टिक) के साथ कुल्ला करने का निर्देश दिया जाता है। मसूड़ों की संवेदनशीलता के कारण पहले कुछ दिनों तक ब्रश करने के बजाय सिर्फ़ कुल्ला करने की सलाह दी जा सकती है। लोग दांतों को पोंछने के लिए मुलायम टूथब्रश या साफ़ कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर सफाई को टालने की कोई वजह है (उदाहरण के लिए, अगर डेंटिस्ट या सही टूल्स उपलब्ध नहीं हैं), तो डॉक्टर मुंह से लिए जाने वाले एंटीबायोटिक्स देते हैं (जैसे मेट्रोनीडाज़ोल, एमोक्सीसिलिन, क्लिंडामाइसिन, एरिथ्रोमाइसिन या टेट्रासाइक्लिन)।

मुँह की अच्छी साफ़-सफ़ाई (रोज़ ब्रशिंग और फ्लॉसिंग) से भी संक्रमण पर बहुत असर पड़ता है। डेंटिस्ट लोगों को आराम करने, बहुत सारे तरल पदार्थ पीने, पौष्टिक खाद्य पदार्थ खाने और दर्द के लिए दवा लेने की भी सलाह देते हैं। दांतों के डॉक्टर ये सलाह भी देते हैं कि लोग धूम्रपान करने या गर्म या मसालेदार भोजन खाने से बचें।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Mouth Healthy: यह आम रिसोर्स पोषण के साथ-साथ मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देता है, साथ ही इससमें अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन की मंज़ूरी वाली सील लगे प्रॉडक्ट चुनने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया है। इसके बारे में भी सलाह दी गई है कि दांतों के डॉक्टर कहाँ पर उपलब्ध हैं और उनसे कैसे और कब मिल सकते हैं।

  2. National Institute of Dental and Craniofacial Research: यह सरकारी साइट मुँह और दांतों के स्वास्थ्य से संबंधित कई विषयों को शामिल करती है (अंग्रेजी और स्पेनिश में), साथ ही, इसमें सामान्य शब्दों की परिभाषा और मुँह एवं दांत के रोगों से संबंधित नैदानिक परीक्षणों (क्लिनिकल ट्रायल्स) की नवीनतम जानकारी दी गई है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID