टीकों के माध्यम से वयस्कों की रक्षा करना

टीकों के माध्यम से वयस्कों की रक्षा करना

बीमारी*

किसे टीका लगाया जाना चाहिए

एंथ्रैक्स

एंथ्रैक्स के संपर्क में आने वाले लोग

जो लोग एंथ्रैक्स के संपर्क में आ सकते हैं, जैसे कि निम्नलिखित:

  • कुछ सैन्य कर्मी

  • कुछ प्रयोगशाला कर्मचारी

  • पशु चिकित्सक

  • बकरी के आयातित बालों की प्रोसेसिंग करने वाले कपड़ा मिलों के कर्मचारी

चिकनगुनिया

ऐसे क्षेत्रों में यात्रा करने वाले वयस्क जहां चिकनगुनिया का प्रकोप है

प्रयोगशाला कर्मचारी

चिकनपॉक्स (वेरिसेल्ला)

सभी वयस्क जो टीका नहीं लगवाया है या जिन्हें चिकनपॉक्स नहीं है

संपर्क में आने के उच्च जोखिम वाले कुछ लोग (उदाहरण के लिए, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता और ऐसे लोग जो उन जगहों पर रहते हैं या काम करते हैं जहां संपर्क में आने या संचरण की संभावना है)

कोविड-19

अंतर (CDC देखें: संयुक्त राज्य अमेरिका में कोविड-19 टीकों का उपयोग

डिप्थीरिया

सभी वयस्क (आमतौर पर टिटनेस के साथ एक संयोजन टीके के रूप में Td के रूप में या Tdap के रूप में पर्टुसिस के साथ भी) अगर उन्हें पहले से ही टीका नहीं लगाया गया है

गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक गर्भावस्था के दौरान Tdap लेना चाहिए

प्रसव के बाद, प्रसवोत्तर लोग जिन्होंने कभी Tdap नहीं लिया है

इबोला

rVSV-ZEBOV वैक्सीन: संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी वयस्क जो इबोला के व्यावसायिक जोखिम के उच्च जोखिम में हैं, क्योंकि वे निम्नलिखित से संबंधित हैं:

  • इबोला वायरस, रोग की गंभीरता का जवाब देना

  • संयुक्त राज्य अमेरिका में संघीय रूप से नामित इबोला इलाज केंद्रों में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के रूप में काम करना

  • संयुक्त राज्य अमेरिका में जैव सुरक्षा स्तर, 4 सुविधाओं में प्रयोगशाला कर्मियों या अन्य कर्मचारियों के रूप में काम करने वाले लोग

  • लेबोरेटरी कार्यकर्ता या लेबोरेटरी रिस्पॉन्स नेटवर्क सुविधा केंद्र पर अन्य स्टाफ़ के रूप में काम करना

Ad26.ZEBOV और MVA-BN-Filo वैक्सीन: 1 वर्ष और उससे अधिक की उम्र के सभी लोग जो उन क्षेत्रों में हैं जहां इबोला वायरस रोग का प्रकोप है या जो उन क्षेत्रों में हैं जहां यह बीमारी आम है

हीमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप b (Hib) संक्रमण (जैसे मेनिनजाइटिस)

जिन वयस्कों को टीका नहीं लगाया गया है और जिन्हें ज़्यादा खतरा है जैसे कि ये खतरे:

  • जिन लोगों में स्प्लीन मौजूद नहीं होता या जिनका स्प्लीन ठीक से काम नहीं करता है और जिनको वैक्सीन नहीं लगी है

  • जिन लोगों का स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन हुआ है, भले ही उन्हें टीका लगाया गया हो

हैपेटाइटिस A

जिन वयस्कों को टीका नहीं लगाया गया है और जिन्हें ज़्यादा खतरा है जैसे कि ये खतरे:

  • जो लोग उन जगहों में यात्रा करते हैं या काम करते हैं जहां संक्रमण आम है

  • जिन लोगों की नौकरी उन्हें संपर्क के जोखिम में डालती है (जैसे कि वे लोग जो हैपेटाइटिस A वायरस से संक्रमित प्राइमेट्स के साथ काम करते हैं या जो एक शोध प्रयोगशाला में वायरस के साथ काम करते हैं)

  • जो लोग अवैध दवाएँ इस्तेमाल करते हैं (इंजेक्शन से या इसके बिना)

  • पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष

  • जिन लोगों को लंबे समय से लिवर की बीमारी या खून में कुछ लिवर एंज़ाइम का उच्च स्तर है

  • ऐसे लोग जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोद लिए गए बच्चे के साथ पहले 60 दिनों के दौरान निकट संपर्क की आशंका रखते हैं, जब बच्चा ऐसे क्षेत्र से अमेरिका में आता है जहां हैपेटाइटिस A सामान्य है

  • वे लोग जो बेघर हैं

  • गर्भवती महिलाएं जिन्हें गर्भावस्था के दौरान, हैपेटाइटिस A संक्रमण होने का खतरा होता है (जैसे कि महिलाएँ जो अंतरराष्ट्रीय यात्री हैं, जो अवैध दवाओं का इस्तेमाल करती हैं [इंजेक्शन द्वारा या बिना इंजेक्शन के], जो काम पर संपर्क में आ सकती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय गोद लिए गए बच्चे के साथ निकट व्यक्तिगत संपर्क में आ सकती हैं या जो बेघर हैं) या जिन्हें हैपेटाइटिस A वायरस संक्रमण से बहुत बीमार होने या मरने का खतरा होता है (जैसे कि लंबे समय से चल रहा लिवर का रोग या HIV संक्रमण वाली गर्भवती महिलाएं)

हैपेटाइटिस B

19 से 59 वर्ष की आयु के सभी वयस्क जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है

60 वर्ष या इससे ज़्यादा उम्र के सभी वयस्क जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है और जिनमें हैपेटाइटिस B का खतरा है। 60 वर्ष और इससे ज़्यादा उम्र के वयस्क जिनमें हैपेटाइटिस B के ज्ञात जोखिम कारक नहीं हैं, वे भी हैपेटाइटिस B का टीका लगवा सकते हैं। जोखिम कारकों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • स्वास्थ्य देखभाल या सार्वजनिक सुरक्षा कार्यकर्ता

  • उन क्षेत्रों के यात्री जहां संक्रमण आम है

  • लंबे समय से लिवर विकार या उनके खून में कुछ लिवर एंज़ाइम के उच्च स्तर वाले लोग

  • किडनी के कार्य करने की समस्या से प्रभावित वे लोग जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है

  • वे लोग जो इंजेक्शन से दवाएँ लेते हैं

  • जिन लोगों ने पिछले 6 महीने में एक से ज़्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाए हैं

  • जिन लोगों को यौन संचारित संक्रमण के लिए मूल्यांकन या इलाज की आवश्यकता होती है

  • पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष

  • ऐसे लोग जिन्हें हैपेटाइटिस B के वाहक के रूप में जाना जाता हो उनके सेक्स पार्टनर और घरेलू संपर्क

  • HIV संक्रमण वाले लोग

  • जिन लोगों को डायबिटीज है (स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर के साथ चर्चा करने के बाद)

  • वे लोग जिन्होंने सुधारात्मक केंद्रों में या हैपेटाइटिस B के उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए सेवाएं प्रदान करने वाले केंद्रों में (रोगी, निवासी या कर्मचारी के रूप में) समय बिताया है (जैसे कि मादक द्रव्यों के सेवन के उपचार केंद्र, अवैध इंजेक्शन दवा के उपयोग के लिए स्थल, हीमोडाइलिसिस केंद्र, विकासात्मक विकलांगता वाले लोगों के लिए संस्थान, और ऐसे स्थान जहां यौन संचारित संक्रमण या HIV संक्रमण वाले लोगों का परीक्षण और उपचार किया जाता है)

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV)

11 या 12 वर्ष की आयु में सभी पुरुषों और महिलाओं (लेकिन 9 साल की उम्र में शुरू किया जा सकता है) और पहले 26 वर्ष की आयु के माध्यम से बिना टीकाकरण वाले या पर्याप्त रूप से टीकाकरण नहीं पाने वाले लोग

27 से 45 साल की उम्र के सभी वयस्कों को अपने स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से इस बारे में बात करनी चाहिए कि क्या उन्हें टीका लगाया जाना चाहिए

जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर होती है, जिनमें HIV संक्रमण वाले लोग भी शामिल होते हैं

इंफ्लुएंजा

6 महीने से अधिक उम्र के सभी लोग

मलेरिया

प्लाज्मोडियम फैल्सीपेरम के कारण होने वाले मलेरिया के मध्यम से उच्च संचरण वाले कुछ क्षेत्रों में वयस्कों को RTS,S मलेरिया टीका लेने से लाभ हो सकता है।

खसरा

1957 में या उसके बाद पैदा हुए सभी वयस्कों को जब तक कि उनके पास खसरा, मम्प्स और रूबेला (MMR) वैक्सीन की एक या ज़्यादा खुराक की टीकाकरण का दस्तावेजीकरण न हो या प्रयोगशाला परीक्षण में खसरे की प्रतिरक्षा का सबूत मिला हो

हमेशा मम्प्स और रूबेला के साथ संयोजन वैक्सीन के रूप में दिया जाता है (किसी एक वैक्सीन के रूप में उपलब्ध नहीं)

मेनिंगोकोकल मेनिनजाइटिस

55 वर्ष से अधिक आयु के कुछ लोग जिन्हें टीका नहीं लगा है

16 से 23 वर्ष की आयु के लोग जो इसे चाहते हैं

जोखिम में वृद्धि वाले लोग, जैसे कि निम्नलिखित:

  • जिन लोगों में स्प्लीन मौजूद नहीं होता या जिनका स्प्लीन ठीक से काम नहीं करता (इनमें सिकल कोशिका रोग भी शामिल है)

  • HIV संक्रमण वाले लोग

  • जो लोग एकुलिज़ुमाब या रावुलिज़ुमाब (वे दवाएं जो पूरक प्रणाली को अवरुद्ध करती हैं) लेते हैं

  • वे लोग माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेटरी में काम करते हैं जो नियमित रूप से जीवाणु के संपर्क में आते हैं

  • 11 से 18 वर्ष की आयु के किशोर अगर उन्हें पहले से टीका नहीं लगाया गया है

  • प्रथम वर्ष के कॉलेज के छात्र जो छात्रावासों में रहते हैं और 21 वर्ष या उससे कम उम्र के हैं और जिन्हें उनके 16वें जन्मदिन पर या उसके बाद वैक्सीन की खुराक नहीं दी गई है

  • सेना में भर्ती

  • उन क्षेत्रों के यात्री या निवासी जहां संक्रमण आम है

  • मेनिनजाइटिस के प्रकोप के दौरान संपर्क में आने वाले लोग

एमपॉक्स (मंकीपॉक्स)

गर्भवती महिलाओं सहित, 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वयस्क जिन्हें एमपॉक्स (या चेचक) का उच्च जोखिम है

जो लोग एमपॉक्स के संपर्क में आए हैं या आ सकते हैं

जोखिम में वृद्धि वाले लोग, जैसे कि निम्नलिखित:

  • जिन लोगों ने पिछले 6 महीने में एक से ज़्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाए हैं

  • जिन लोगों को यौन संचारित संक्रमण के लिए मूल्यांकन या इलाज की आवश्यकता होती है

  • जो लोग किसी व्यावसायिक सेक्स स्थल पर या किसी बड़े व्यावसायिक कार्यक्रम में यौन संबंध बनाते हैं या पैसे, सामान या अवैध दवाओं के बदले में यौन संबंध बनाते हैं

  • पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष

  • जो लोग उन व्यवसायों में काम करते हैं जहां वे खून या अन्य संभावित संक्रामक शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क में आ सकते हैं, जैसे कि स्वास्थ्य देखभाल, हिरासत या सार्वजनिक सुरक्षा संबंधी कार्यकर्ता

  • एमपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति के साथ घर में संपर्क और/या यौन संपर्क

  • किसी ऐसे व्यक्ति के साथ ज्ञात या संदिग्ध संपर्क जिसे एमपॉक्स है या जिसमें उपरोक्त जोखिम कारकों में से कोई भी एक है

  • जो लोग उन क्षेत्रों की यात्रा करते हैं जहां संक्रमण आम है या संक्रमण के संपर्क में आने का जोखिम अधिक है

मम्प्स

1957 में या उसके बाद पैदा हुए सभी वयस्कों को, जब तक कि उन्हें MMR वैक्सीन की एक या ज़्यादा खुराक का टीका न दिया हो या इसका दस्तावेज़ न हो या प्रयोगशाला परीक्षण में मम्प्स की प्रतिरक्षा का साक्ष्य मिला हो

हमेशा खसरा और रूबेला के साथ संयोजन टीके के रूप में दिया जाता है (किसी एक टीके के रूप में उपलब्ध नहीं)

पर्टुसिस (काली खांसी)

सभी वयस्कों (आमतौर पर टिटनेस और डिप्थीरिया के साथ एक संयोजन टीके के रूप में Tdap के रूप में दिया जाता है) अगर उन्हें पहले से ही टीका नहीं लगाया गया

प्रत्येक गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाएं

न्यूमोकोकल संक्रमण (जैसे मेनिनजाइटिस और निमोनिया)

50 साल या इससे ज़्यादा उम्र के सभी लोग जिन्होंने पहले कोई संयुग्म टीका नहीं लगवाया है या जिनका टीकाकरण का इतिहास अज्ञात है

19 से 49 साल की उम्र के वे लोग जिन्हें कोई चिकित्सकीय समस्या है या दूसरे जोखिम कारक हैं जैसे कि ये:

पोलियो

बढ़े हुए जोखिम वाले वयस्क, जैसे कि

  • उन क्षेत्रों में जाने वाले यात्री जहां पोलियो आम है

  • पोलियो वायरस के साथ काम करने वाले प्रयोगशाला कर्मचारी

  • जो लोग पोलियो के खतरे वाले लोगों का इलाज करते हैं

  • ऐसे लोग जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है या टीकाकरण अपूर्ण है

रेबीज

लोगों को किसी जानवर ने काटा है

जिन लोग को संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने का खतरा ज़्यादा हो सकता है, जैसे कि:

  • पशु चिकित्सक और पशु संभालने वाले

  • प्रयोगशाला में काम करने वाले कामगार जो ऐसे पशुओं को हैंडल करते हैं जो रेबिड हो सकता है

  • चमगादड़ की गुफाओं का पता लगाने वाले लोग

  • जो लोग 30 दिनों से अधिक ऐसे देशों में रहते या ठहरते हैं जहां कुत्तों में रेबीज़ व्यापक है

श्वसन तंत्र सिंसिटल वायरस (RSV)

75 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी वयस्क

60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कुछ वयस्क (स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर के साथ चर्चा करने के बाद)

जन्म से लेकर 6 महीने की आयु तक के शिशुओं में RSV के कारण होने वाले निचले श्वसन पथ के रोग की रोकथाम के लिए 32 से 36 सप्ताह की गर्भावस्था वाले गर्भवती लोगों को दवा दी जाती है

रूबेला (जर्मन खसरा)

1957 में या उसके बाद पैदा हुए सभी वयस्कों को जब तक कि उन्हें MMR टीकाकरण की एक या ज़्यादा खुराक का वैक्‍सीन न दिया हो या इसका दस्तावेज न हो या प्रयोगशाला परीक्षण में रूबेला की प्रतिरक्षा का साक्ष्य मिला हो

जो महिलाएं गर्भधारण के लिए प्रयासरत हैं और जिनमें रूबेला के लिए प्रतिरक्षा नहीं है

हमेशा खसरा और मम्प्स के साथ संयोजन टीके के रूप में दिया जाता है (किसी एक टीके के रूप में उपलब्ध नहीं है)

शिंगल्स (हर्पीज़ ज़ॉस्टर)

50 साल और इससे ज़्यादा उम्र के लोग

19 साल और इससे ज़्यादा उम्र के जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली किसी बीमारी या उसके इलाज की वजह से कमज़ोर है या हो जाएगी

चेचक

चेचक वायरस के संपर्क में आने के उच्च जोखिम वाले लोगों को छोड़कर, वर्तमान में सुझाया नहीं गया है, जैसे कि प्रयोगशाला में काम करने वाले कर्मचारी जो सीधे वायरस और उससे जुड़ी सामग्री के संपर्क में आते हैं

टिटनेस

सभी वयस्कों को हर 10 साल में (आमतौर पर टिटनेस और डिप्थीरिया के साथ Td संयोजन टीके के रूप में या Tdap के रूप में पर्टुसिस के साथ भी) यदि उन्हें पहले से ही टीका नहीं लगाया गया है

वे लोग जिन्हें कोई घाव है जिसकी वजह से टिटनेस के बढ़ने का खतरा है अगर उन्हें अपनी पिछली खुराक को लिए हुए 5 वर्ष या इससे ज़्यादा समय बीत चुका हो

गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक गर्भावस्था के दौरान Tdap प्राप्त करना चाहिए

टाइफाइड

उन क्षेत्रों की यात्रा करने वाले लोग जहां संक्रमण आम है

वे लोग जो किसी टाइफाइड वाहक के साथ एक ही घर में रहते हैं या वे उनके निकट संपर्क में है

प्रयोगशाला कर्मचारी जो टाइफाइड बुखार का कारण बनने वाले बैक्टीरिया के साथ काम करते हैं

येलो फीवर (पीत-ज्वर)

मध्य अफ्रीका, दक्षिण पनामा और दक्षिण अमेरिका की यात्रा करने वाले लोग, जहां संक्रमण आम है

* इन संक्रमणों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में टीके उपलब्ध हैं।

HIV = मानव इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस; Td = टिटनेस-डिप्थीरिया; Tdap = टिटनेस-डिप्थीरिया-काली खांसी।

* इन संक्रमणों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में टीके उपलब्ध हैं।

HIV = मानव इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस; Td = टिटनेस-डिप्थीरिया; Tdap = टिटनेस-डिप्थीरिया-काली खांसी।