CDC उच्च-प्राथमिकता वाले जैविक एजेंट और विष

कैटेगरी

एजेंट

A: सर्वोच्च प्राथमिकता

बेसिलस एंथ्रैसिस, जिससे एंथ्रैक्स होता है

क्लॉस्ट्रीडियम बॉटुलिनम से बॉटुलिनम टॉक्सिन, जिससे बॉटुलिज़्म होता है

यर्सीनिया पेस्टिस, जिससे प्लेग होता है

फ़्रांसिसेला ट्युलेरेनसिस, जिससे टुलारेमिया होता है

वेरियोला वायरस, जिससे वेरियोला मेजर (क्लासिक चेचक) होता है

वायरल हैमरेज फ़ीवर (VHF) वायरस:

B: दूसरी सर्वोच्च प्राथमिकता

ब्रुसेला प्रजातियां, जिससे ब्रुसेलोसिस होता है

क्लॉस्ट्रीडियम परफ़्रिंजेंस का एप्साइलॉन टॉक्सिन, जिससे फूड पॉइजनिंग होती है

साल्मोनेला एसपी, जिससे फूड पॉइजनिंग होती है; एश्केरिकिया कोलाई 0157:H7 संक्रमण; और शिगेला, जिससे शिगेलोसिस होता है

बर्खोल्डेरिया मैली, जिससे ग्लैंडर्स होता है

बर्खोल्डेरिया स्यूडोमैली, जिससे मेलियोइडोसिस होता है

क्लेमाइडिया सिटैकी, जिससे सिटैकोसिस होता है

कॉक्सिएला बर्नेटी, जिससे Q बुखार होता है

राइसिनस कम्यूनिस से राइसिन विष जिससे संपर्क के प्रकार के आधार पर विभिन्न लक्षण होते हैं

स्टेफ़ाइलोकोकल एंटेरोटॉक्सिन B, जिससे संपर्क के प्रकार के आधार पर स्टेफ़ाइलोकोकल फूड पॉइजनिंग और अन्य लक्षण होते हैं

रिकेट्सिया प्रोवेज़ेकी, जिससे टाइफ़स फ़ीवर होता है

अल्फावायरस जिससे वायरल एंसेफ़ेलिटाइडेस (उदाहरण के लिए, वेनेजुएला, पूर्वी और पश्चिमी इक्वाइन एंसेफ़ेलिटाइडेस) होता है

विब्रियो कोलेरा, जिससे हैजा होता है; क्रिप्टोसपोरीडियम पर्वम, जिससे क्रिप्टोस्पोरिडिओसिस होता है; और अन्य एजेंट, जिससे अन्य जलजनित रोग होते हैं

C: तीसरी सर्वोच्च प्राथमिकता

निपाह वायरस, हंतावायरस, कोरोनावायरस, और इन्फ्लूएंजा वायरस महामारी इन्फ्लूएंजा पैदा कर सकते हैं

उभरती संक्रामक बीमारियों से जुड़े अन्य एजेंट