रक्तस्रावी बुखार का विवरण

इनके द्वाराThomas M. Yuill, PhD, University of Wisconsin-Madison
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३

    रक्तस्रावी बुखार गंभीर वायरल संक्रमण हैं जिनकी विशेषता रक्तस्राव (हैमरेज) है।

    • रक्तस्रावी बुखार कई अलग-अलग प्रकार के वायरस के कारण हो सकता है।

    • वायरस के प्रकार के आधार पर, ये संक्रमण संक्रमित व्यक्ति की त्वचा या शरीर के फ़्लूड के संपर्क में आने से, संक्रमित कृन्तकों की बूंदों या पेशाब के माध्यम से या कीट के काटने के माध्यम से या दूषित भोजन खाए जाने पर फैल सकते हैं।

    • लक्षणों में बुखार, मांसपेशियों और शरीर में दर्द, सिरदर्द और उल्टी, साथ ही मुंह, नाक या आंतरिक अंगों से रक्तस्राव शामिल हो सकता है।

    • निदान की पुष्टि करने के लिए, डॉक्टर रक्त परीक्षण करते हैं या कभी-कभी माइक्रोस्कोप से संक्रमित ऊतक की जांच करते हैं।

    • इलाज में शरीर के कार्यों को बनाए रखने के लिए फ़्लूड और अन्य इलाज देना शामिल है।

    • एंटीवायरल दवाइयाँ कुछ हैमरेजिक बुखार वाले वायरसों के खिलाफ प्रभावी हैं, लेकिन उन सभी के खिलाफ नहीं।

    (आर्बोवायरस, एरिनावायरस और फिलोवायरस संक्रमण का विवरण भी देखें।)

    वायरस के कई समूह बुखार और अन्य लक्षण पैदा कर सकते हैं जो गंभीर रक्तस्राव (रक्तस्रावी बुखार) के साथ होते हैं।

    रक्तस्रावी बुखार से सबसे अधिक जुड़े वायरस यह हैं

    • फिलोवायरस, जैसे इबोला और मारबर्ग वायरस, जो मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ़्रीका के कुछ हिस्सों में होते हैं

    • एरिनावायरस, जैसे पश्चिम अफ़्रीका में लासा बुखार वायरस और दक्षिण अमेरिका में जुनिन वायरस

    रक्तस्राव इसलिए होता है, क्योंकि वायरस रक्त वाहिकाओं को लीक करते हैं। ये संक्रमण अक्सर घातक होते हैं।

    कुछ दक्षिण अमेरिकी एरिनावायरस, डेंगू वायरस, हंतावायरस और पीले बुखार वायरस सहित कई अन्य वायरस, रक्तस्रावी लक्षण पैदा कर सकते हैं।

    इनमें से कुछ वायरस स्वाभाविक रूप से जानवरों में रहते हैं। कुछ टिक या मच्छर के काटने से फैलते हैं।