दीर्घकालिक या क्रोनिक थकान के कुछ आम कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण

रक्त विकार या कैंसर

एनीमिया

किसी भी गतिविधि को ज़रूरत से ज़्यादा करने पर, सांस लेने में कठिनाई के साथ-साथ व्यायाम कर पाने की क्षमता घटना

कभी-कभी पीलापन

CBC

कैंसर (जैसे पाचन तंत्र का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, ल्यूकेमिया, लिम्फ़ोमा, मल्टीपल माइलोमा)

लसीका ग्रंथि में काफ़ी जगह सूजन, वज़न घटना और/या रात को पसीना आना

मल्टीपल माइलोमा के साथ, पीठ के निचले हिस्से या किसी और हड्डी में दर्द, जो अक्सर रात में असहनीय होता है

CBC

कभी-कभी दूसरे परीक्षण, जैसे कि एंडोस्कोपी या इमेजिंग परीक्षण

संक्रमण

क्रोनिक हैपेटाइटिस

कभी-कभी पीलिया, भूख न लगना और पेट में फ़्लूड आना

रक्त जांच, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि लिवर कितनी अच्छी तरह काम कर रहा है और हैपेटाइटिस वायरस की पहचान करने के लिए

कभी-कभी लिवर बायोप्सी

कोविड-19

बुखार

कभी-कभी खांसी और सांस से संबंधित लक्षण

कभी-कभी स्वाद और गंध महसूस न होना

SARS-CoV-2 के लिए जांच

साइटोमेगालोवायरस संक्रमण

बढ़ी हुई स्प्लीन और लसीका ग्रंथियां, बुखार और रात में पसीना आना

कभी-कभी साइटोमेगालोवायरस की एंटीबॉडीज के लिए रक्त जांच

हार्ट वाल्व में संक्रमण (एन्डोकार्डाइटिस)

बुखार और रात को पसीना आना

कभी-कभी जोड़ों का दर्द

आमतौर पर उन लोगों में जिनके दिल में बड़बड़ाहट होती है या जिन्हें इंट्रावीनस दवाओं का इंजेक्शन लगाते हैं

ब्लड सैंपल के कल्चर और ईकोकार्डियोग्राफ़ी

HIV/एड्स

बुखार, रात को पसीना आना और बार-बार संक्रमण होना

कभी-कभी सांस लेने में कठिनाई, खांसी, दस्त और/या दाने

HIV के लिए रक्त जांच

मोनोन्यूक्लियोसिस

गले में कोई नई खराश और लसीका ग्रंथि की सूजन

मोनोन्यूक्लियोसिस के लिए रक्त जांच

अन्य संक्रमण (उदाहरण के लिए, फ़ंगल निमोनिया जैसे हिस्टोप्लाज़्मोसिस, पैरासाइटिक संक्रमण या ट्यूबरक्लोसिस)

बुखार, रात को पसीना आना और वज़न कम होना

कभी-कभी खांसी, सांस लेने में कठिनाई और खून के साथ खांसी होना

जिस प्रकार का संक्रमण होने की संभावना होती है, इसके आधार पर जांच

अन्य विकार और कारण

क्रोनिक किडनी डिज़ीज़

सांस लेने में कठिनाई, लेटने पर सांस लेने में कठिनाई जो कि सीधा होने पर कम हो जाती है (ऑर्थोप्निया) और/या सूजन

गुर्दे की कार्यशीलता के लिए रक्त जांच

कनेक्टिव टिशू डिसऑर्डर (उदाहरण के लिए, रूमैटॉइड अर्थराइटिस या सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस [ल्यूपस])

बुखार, रात को पसीना आना, वज़न कम होना, जोड़ों में दर्द, दाने और/या अन्य अंगों का शामिल होना (उदाहरण के लिए, हृदय या फेफड़ों पर खराब असर होना)

असामान्य एंटीबॉडीज के लिए रक्त जांच

डिकंडिशनिंग

व्यायाम की कमी या बिस्तर पर ही रहने या हॉस्पिटल में भर्ती होने का इतिहास

केवल डॉक्टर की जांच

डायबिटीज (कभी-कभी, अन्य लक्षण अक्सर ज़्यादा असरदार होते हैं)

अत्यधिक प्यास, अत्यधिक पेशाब, भूख बढ़ना और अनजाने में वज़न बढ़ना या घटना

रोगी द्वारा रात भर उपवास करने के बाद, रक्त में शर्करा (ग्लूकोज़) के स्तर को मापना और कभी-कभी ग्लूकोज इनटॉलेरेंस की जांच

दवाएं: एंटीडिप्रेसेंट, पुराने एंटीहिस्टामाइन, एंटी-हाइपरटेंसिव, मूत्रवर्धक जो रक्त में पोटेशियम के स्तर को कम करते हैं, मांसपेशियों को आराम देने वाले मसल रिलैक्सैंट्स, दिल बहलाने वाली दवाएँ और सिडेटिव

थकान पैदा करने वाली ज्ञात दवा लेने का इतिहास

केवल डॉक्टर की जांच

जाएंट सेल (टेम्पोरल) आर्टेराइटिस

सिरदर्द, चबाते समय जबड़े में दर्द, बालों में कंघी करते समय दर्द, नज़र कमज़ोर होना और/या 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति में मांसपेशियों में दर्द

ESR और टेम्पोरल आर्टरी बायोप्सी

मानसिक स्वास्थ्य संबंधित विकार: चिंता, डिप्रेशन, ड्रग्स की लत, पैनिक विकार या सोमेटाइज़ेशन विकार (मुख्य रूप से चिंता के कारण होने वाले शारीरिक लक्षण)

चिंता, उदासी, भूख न लगना और अनजान कारणों से नींद की गड़बड़ी

सोमेटाइज़ेशन विकार के साथ, शारीरिक लक्षणों के साथ अत्यधिक व्यस्तता

केवल डॉक्टर की जांच

मल्टीपल स्क्लेरोसिस

गर्मी के संपर्क में आने से थकान बढ़ जाती है

तंत्रिका तंत्र की खराबी के पिछले लक्षण (जैसे सूनापन, सामंजस्य बिठाने की क्षमता खोना और कमज़ोरी), खासकर अगर लोगों में लक्षणों के एक से अधिक एपिसोड थे

मस्तिष्क और/या स्पाइनल कॉर्ड की MRI

गर्भावस्था

मासिक धर्म रुक जाना, स्तनों में कोमलता, मॉर्निंग सिकनेस और पेट में सूजन

गर्भावस्था परीक्षण

नींद संबंधी बीमारी

दिन में बहुत ज़्यादा नींद आना, बार-बार जागना, नींद के दौरान सांस लेने में रुकावट, सोने में कठिनाई, ताज़गी देने वाली नींद न आना

नींद का परीक्षण (पॉलीसोम्नोग्राफ़ी या घरेलू परीक्षण)

अधोसक्रिय थायरॉयड ग्रंथि (हाइपोथायरायडिज्म)

ठंड को सहन न कर पाना, वज़न बढ़ना, कब्ज़ और खुरदरी त्वचा होना

थायरॉइड फ़ंक्शन के लिए रक्त जांच

कम-पोषण

वज़न का घटना

कभी-कभी भूख न लगना, दुर्गंधयुक्त मल, पेट में दर्द या ये सभी होना

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी अन्य परीक्षण

अज्ञात कारण के विकार

क्रोनिक फ़ेटीग सिंड्रोम (जिसे अब कभी-कभी म्याल्जिक एन्सेफ़ेलोमाइलाइटिस या सिस्टेमिक एग्ज़र्शन इनटॉलरेंस भी कहा जाता है)

गले में खराश, ताज़गी न देने वाली नींद, एकाग्रता में कठिनाई या अल्पकालिक स्मृति (शॉर्ट-टर्म मेमोरी), मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द और/या गले में या बाहों के नीचे कमज़ोर लसीका ग्रंथियां

केवल डॉक्टर की जांच

फ़ाइब्रोमाइएल्जिया

जोड़ों के बाहर के क्षेत्रों में लंबे समय तक और व्यापक मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द, ट्रिगर पॉइंट, पेट के निचले हिस्से में दर्द, गैस, सूजन, कब्ज़ या दस्त, माइग्रेन और चिंता

केवल डॉक्टर की जांच

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CBC = पूर्ण रक्त गणना; ESR = एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन दर; HIV = ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस; MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग।

इन विषयों में