ब्लैडर संक्रमण

(सिस्टाइटिस)

इनके द्वाराTalha H. Imam, MD, University of Riverside School of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईLeonard G. Gomella, MD, Sidney Kimmel Medical College at Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४ | संशोधित जुल॰ २०२५
v763651_hi

सिस्टाइटिस ब्लैडर का संक्रमण होता है।

  • आमतौर पर, सिस्टाइटिस का कारण जीवाणु होते हैं।

  • बार-बार पेशाब करने की ज़रूरत और पेशाब करते समय दर्द या जलन सबसे आम लक्षण हैं।

  • डॉक्टर अक्सर लक्षणों के आधार पर निदान कर सकते हैं, लेकिन वे आमतौर पर पेशाब के नमूने की जांच करते हैं।

  • संक्रमण और अक्सर लक्षणों के इलाज के लिए दवाओं की ज़रूरत होती है।

(यूरिनरी ट्रैक्ट के संक्रमण [UTI] का विवरण भी देखें।)

ब्लैडर के संक्रमण के कारण

महिलाओं में ब्लैडर के संक्रमण के कारण

सिस्टाइटिस महिलाओं में, खासतौर पर प्रजनन के वर्षों के दौरान आम है। कुछ महिलाओं में सिस्टाइटिस समय-समय पर बार-बार होता है। महिलाओं के अतिसंवेदनशील होने के कई कारण हैं, जिनमें मूत्रमार्ग की छोटी लंबाई और वेजाइना और एनस से मूत्रमार्ग के खुलने की जगह की निकटता शामिल होती है, जहाँ आमतौर पर बैक्टीरिया पाए जाते हैं। इसका कारण यौन संभोग भी हो सकता है, क्योंकि गतिविधि बैक्टीरिया को मूत्रमार्ग के खुलने की जगह तक पहुंचने की प्रवृत्ति पैदा कर सकती है, जिससे वे ब्लैडर में ऊपर चले जाते हैं। गर्भवती महिलाओं में खास तौर पर सिस्टाइटिस विकसित होने की संभावना होती है, क्योंकि गर्भावस्था से ख़ुद ब्लैडर को खाली करने में रुकावट पैदा होती है।

गर्भनिरोधक डायाफ़्राम के इस्तेमाल से सिस्टाइटिस विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है, शायद इसलिए क्योंकि डायाफ़्राम के साथ इस्तेमाल किया जाने वाला शुक्राणुनाशक योनि के सामान्य जीवाणु को प्रभावित करता है और सिस्टाइटिस पैदा करने वाले जीवाणु को पनपने देता है। शुक्राणुनाशक से कोट किए हुए कंडोम का इस्तेमाल करने वाले पुरुष के साथ यौन संबंध होने से भी जोखिम बढ़ जाता है।

रजोनिवृत्ति के बाद होने वाले एस्ट्रोजन उत्पादन में कमी से मूत्रमार्ग के आसपास योनि और योनि के ऊतक पतले हो सकते हैं, जिससे महिला को सिस्टाइटिस के बार-बार होने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा, लटकते (आगे बढ़े) गर्भाशय या ब्लैडर के कारण ब्लैडर खाली होने में ख़राबी आ सकती है और सिस्टाइटिस का शिकार हो सकती है। जिन महिलाओं के कई बच्चे होते हैं उनमें गर्भाशय या ब्लैडर का बाहर निकल जाना अधिक आम है।

शायद ही कभी, ब्लैडर और योनि (वेसिकोवेजाइनल फ़िस्टुला) के बीच असामान्य जुड़ाव के कारण सिस्टाइटिस बार-बार होता है।

पुरुषों में ब्लैडर के संक्रमण के कारण

पुरुषों में सिस्टाइटिस ज़्यादा आम नहीं है। पुरुषों में, एक सामान्य कारण प्रोस्टेट का बैक्टीरिया से हुआ संक्रमण है, जिससे सिस्टाइटिस और यूरेथ्राइटिस की घटनाएँ बार-बार होती रहती हैं। यद्यपि एंटीबायोटिक्स ब्लैडर में मौजूद पेशाब से बैक्टीरिया को जल्दी ही साफ कर देते हैं, लेकिन संक्रमण को जल्दी से ठीक करने के लिए इनमें से ज़्यादातर दवाएँ प्रोस्टेट में पर्याप्त रूप से प्रवेश नहीं कर पाती हैं। आमतौर पर, एंटीबायोटिक्स समय पर कई हफ़्तों के लिए लिया जाना चाहिए। परिणामस्वरूप, अगर एंटीबायोटिक थेरेपी समय से पहले बंद कर दी जाती है, तो प्रोस्टेट में रहने वाले बैक्टीरिया ब्लैडर को फिर से संक्रमित करने लगते हैं।

दोनों लिंगों में ब्लैडर के संक्रमण के कारण

यदि ब्लैडर में स्टोन या यूरेथ्रा,बढ़े हुए प्रोस्टेट (पुरुषों में), या यूरेथ्रा के संकुचित होने (स्ट्रिक्चर) के कारण पेशाब का बहाव आंशिक रूप से ब्लॉक (बाधित) हो जाता है, तो यूरिनरी ट्रैक्ट में प्रवेश करने वाले जीवाणु के पेशाब के साथ बाहर फ़्लश होने की संभावना कम ही है। पेशाब करने के बाद ब्लैडर में बचे हुए जीवाणु तेज़ी से बढ़ सकते हैं। लंबे समय तक पेशाब के रुकने या पेशाब के बहाव में बार-बार रुकावट से प्रभावित लोगों में ब्लैडर के बाहर पाउच (डायवर्टीकुलम) विकसित हो सकता है। यह पॉकेट पेशाब करने के बाद उसे रोके रखता है, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है।

कैथेटर या यूरिनरी ट्रैक्ट में डाले गए किसी भी उपकरण के कारण सिस्टाइटिस हो सकता है, जिससे ब्लैडर में जीवाणु उत्पन्न हो जाते हैं।

कभी-कभी बिना किसी संक्रमण के ब्लैडर में सूजन हो सकती है, इस बीमारी को इन्टर्स्टिशल सिस्टाइटिस कहा जाता है।

ब्लैडर में इंफ़ेक्शन के लक्षण

आमतौर पर पेशाब करने की लगातार, तत्काल ज़रूरत और पेशाब करते समय जलन या दर्द का कारण सिस्टाइटिस होता है। ये लक्षण आमतौर पर कई घंटों या एक दिन में विकसित होते हैं। पेशाब करने की तत्काल ज़रूरत के कारण खास तौर पर वयोवृद्ध वयस्कों में पेशाब को नियंत्रित न कर पाने की समस्या (तेज़ पेशाब आने पर रोक न पाना) हो सकती है। बुखार बहुत कम ही होता है। आमतौर पर, प्यूबिक वाली हड्डी के ऊपर और अक्सर पीठ के निचले हिस्से में भी दर्द महसूस होता है। रात के दौरान बार-बार पेशाब आना (नॉक्टूरिया) एक और लक्षण हो सकता है। गंभीर संक्रमण में पेशाब मटमैला हो सकता है। असामान्य रूप से, जब ब्लैडर और आंत या योनि (फ़िस्टुला) के बीच असामान्य संबंध की वजह से, संक्रमण होता है, तो पेशाब में हवा पास हो सकती है (न्यूमेटुरिया)।

विशेष रूप से वयोवृद्ध वयस्कों में, कभी-कभी सिस्टाइटिस में कोई लक्षण नहीं होता और इसका पता तब चलता है, जब अन्य कारणों से पेशाब का परीक्षण किया जाता है। वयोवृद्ध वयस्कों में, सिस्टाइटिस के कारण भी पेशाब से संबंधित कोई लक्षण नहीं मिलता और बुखार या भ्रम जैसे लक्षण पैदा हो सकते हैं। कोई ऐसा व्यक्ति, जिसका ब्लैडर तंत्रिका में ख़राबी (न्यूरोजेनिक ब्लैडर) के कारण ठीक से काम नहीं कर रहा है या कैथेटर वाले किसी व्यक्ति में किडनी में संक्रमण या बुखार विकसित होने तक, किसी लक्षण के बिना सिस्टाइटिस हो सकता है।

ब्लैडर के संक्रमण का निदान

  • यूरिनेलिसिस

  • पेशाब का कल्चर

डॉक्टर आमतौर पर इसके खास लक्षणों के आधार पर सिस्टाइटिस का निदान कर सकते हैं। मिडस्ट्रीम (क्लीन-कैच) पेशाब का नमूना एकत्र किया जाता है, ताकि योनि या लिंग की नोक के जीवाणु से पेशाब दूषित न हो। कभी कभी परीक्षण पेपर की एक स्ट्रिप पेशाब में डालकर 2 त्वरित और आसान परीक्षण उन पदार्थों की जांच करने के लिए किए जाते हैं, जो सामान्यतः पेशाब में नहीं पाये जाते हैं। परीक्षण वाली स्ट्रिप जीवाणु द्वारा रिलीज़ किए गए नाइट्राइट्स का पता लगा सकती है। परीक्षण वाली स्ट्रिप ल्यूकोसाइट एस्टेरेज़ (कुछ श्वेत रक्त कोशिकाओं में पाया जाने वाला एक एंज़ाइम) का भी पता लगा सकती है, जो यह संकेत दे सकती है कि शरीर संक्रमण से लड़ रहा है। वयस्क महिलाओं में, ये एकमात्र ज़रूरी परीक्षण हो सकते हैं।

इसके अलावा, लाल और सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या देखने के लिए और क्या इसमें जीवाणु हैं, यह देखने के लिए पेशाब के नमूने की माइक्रोस्कोप के ज़रिए जांच की जा सकती है। कभी-कभी, पेशाब के कल्चर, जिसमें पेशाब के नमूने से जीवाणु को प्रयोगशाला में विकसित किया जाता है, ये जीवाणु की संख्या और प्रकार की पहचान करने के लिए किया जाता है। यदि व्यक्ति को कोई संक्रमण है, तो आमतौर पर किसी एक प्रकार के जीवाणु बड़ी संख्या में मौजूद होते हैं।

पुरुषों में, पेशाब के कल्चर के लिए आमतौर पर मिडस्ट्रीम वाले पेशाब का नमूना पर्याप्त होता है। महिलाओं में, योनि या योनिमुख से जीवाणु से प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है। जब पेशाब में कई तरह के बैक्टीरिया एक साथ मौजूद होते हैं, तो संभव है कि संग्रह प्रक्रिया के दौरान पेशाब दूषित हो गया हो। पेशाब प्रभावित नहीं है, यह सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर को कभी-कभी ब्लैडर से सीधे कैथेटर से नमूना लेना चाहिए।

प्रयोगशाला परीक्षण

सिस्टाइटिस का कारण खोजना

कई अलग-अलग समूहों में सिस्टाइटिस के कारण का पता लगाना डॉक्टर के लिए महत्वपूर्ण है। कारण इनमें खोजना चाहिए

  • बच्चे

  • किसी भी उम्र के पुरुष

  • जिन लोगों को कम से कम 3 दिनों से बुखार है या किडनी खराब होने के प्रमाण हैं

  • कुछ महिलाओं को बार-बार होने वाले संक्रमण (प्रति वर्ष 3 या उससे अधिक), विशेष रूप से जब पेशाब में रुकावट के लक्षणों के साथ (किडनी स्टोन के लक्षण सहित) हों

इस प्रकार के लोगों में, किसी ऐसे एक कारण (उदाहरण के लिए, एक बड़ा किडनी स्टोन) होने की अधिक संभावना होती है जिसके लिए संक्रमण का इलाज करने हेतु केवल एंटीबायोटिक्स देने के अलावा अन्य उपचार की आवश्यकता होती है।

आमतौर पर, डॉक्टर इमेजिंग अध्ययन कर सकते हैं

  • अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

  • कंप्यूटेड टोमोग्राफी (CT)

कभी-कभी, अल्ट्रासोनोग्राफ़ी या CT के बजाय, डॉक्टर इंट्रावीनस यूरोग्राम (IVU) करते हैं, जो एक ऐसा एक्स-रे अध्ययन है, जिसमें एक रेडियोपैक़ कंट्रास्ट एजेंट को नसों में इंजेक्ट किया जाता है, फिर किडनी द्वारा पेशाब में शामिल किया जाता है। (मूत्र मार्ग के इमेजिंग परीक्षण भी देखें।) तब एक्स-रे किडनी, यूरेटर और ब्लैडर की इमेज दिखाते हैं।

वॉइडिंग सिस्टोयूरेथ्रोग्राफ़ी, जिसमें ब्लैडर में एक रेडियोपैक कंट्रास्ट एजेंट को इंजेक्ट करना और इसके निकास को फ़िल्म करना शामिल है, जो विशेष रूप से बच्चों में डॉक्टर के लिए ब्लैडर से मूत्राशय तक पेशाब के बैकफ़्लो (रिफ़्लक्स) की जांच करने का यह एक अच्छा तरीका है और जो मूत्रमार्ग के संकुचित होने (स्ट्रिक्चर) की पहचान भी कर सकता है।

रेट्रोग्रेड यूरेथ्रोग्राफ़ी, जिसमें रेडियोपैक कंट्रास्ट एजेंट को सीधे मूत्रमार्ग में इंजेक्ट किया जाता है, पुरुषों और महिलाओं दोनों में मूत्रमार्ग के स्ट्रिक्चर, आउटपाउचिंग या असामान्य कनेक्शन (फ़िस्टुला) का पता लगाने के लिए उपयोगी है।

जब सिस्टाइटिस का उपचार से हल नहीं होता है, तो देखने वाली लचीली ट्यूब (सिस्टोस्कोपी) से ब्लैडर में सीधे देखने से समस्या का निदान करने में मदद मिल सकती है। सिस्टाइटिस वाले पुरुषों में भी डॉक्टर इसके कारण का पता लगाने की कोशिश करते हैं। प्रोस्टेटाइटिस, सबसे आम कारण का आमतौर पर प्रोस्टेट की जांच और पेशाब के परीक्षण द्वारा निदान किया जा सकता है।

जिन महिलाओं को बार-बार यूरिनरी ट्रैक्ट में इन्फेक्शन (UTI) होता रहता है, उनमें वैजाइनल एट्रॉफी (योनि की दीवारों का पतला होना, सूखना और सूजन), यूरेथ्रल डायवर्टीकुलम (यूरेथ्रा के साथ पॉकेट या थैली का बनना) शौच संबंधी असंयम और वैजाइनल प्रोलैप्स जैसी प्रबंधन योग्य स्थितियों का पता लगाने के लिए डॉक्टर पेल्विक की जांच करते हैं। जिन पुरुषों को बार-बार UTI होता हो, उनमें प्रोस्टेटाइटिस, यूरेथ्राइटिस और यूरिनरी रिटेंशन (ब्लैडर का अपूर्ण खाली होना) के लिए जांच की जानी चाहिए।

ब्लैडर के संक्रमण का उपचार

  • एंटीबायोटिक्स

  • ज़रूरत के अनुसार एनाल्जेसिक

  • कभी-कभी सर्जरी

आमतौर पर, सिस्टाइटिस का इलाज एंटीबायोटिक्स के साथ किया जाता है। एंटीबायोटिक्स को तय करने से पहले, डॉक्टर यह तय करता है कि क्या व्यक्ति की ऐसी स्थिति है जो सिस्टाइटिस को और अधिक गंभीर बना देगी, जैसे कि डायबिटीज या कमज़ोर इम्यून सिस्टम (जो व्यक्ति की संक्रमण से लड़ने की क्षमता को कम कर देती है) या इसे खत्म करना अधिक कठिन है, जैसे कि कोई संरचनात्मक असामान्यता। ऐसी स्थितियों में लंबे समय तक अधिक असरदार एंटीबायोटिक्स लेने की आवश्यकता हो सकती है। ऐसी स्थितियों वाले लोगों में फ़ंगी या असामान्य जीवाणु के कारण संक्रमण भी हो सकता है और इस तरह सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले एंटीबायोटिक्स के अलावा, कुछ और की ज़रूरत हो सकती है।

महिलाओं के लिए, अगर संक्रमण के कारण कोई जटिलता नहीं हुई है, तो 3 दिनों के लिए मुंह से एंटीबायोटिक लेना आमतौर पर असरदार होता है, हालांकि कुछ डॉक्टर एक ही खुराक देना पसंद करते हैं। अधिक गंभीर संक्रमणों के मामले में, आमतौर पर 7 से 10 दिनों के लिए कोई एंटीबायोटिक लिया जाता है। पुरुषों के लिए, प्रोस्टेटाइटिस के कारण आमतौर पर सिस्टाइटिस होता है, और सामान्य रूप से हफ़्तों तक एंटीबायोटिक उपचार की ज़रूरत होती है।

विशेष रूप से बार-बार पेशाब करने की बहुत ज़्यादा इच्छा और पेशाब के दौरान दर्द होने की समस्या होने पर अलग-अलग तरह की दवाएँ लक्षणों से राहत दे सकती हैं। फैनाज़ोपीरिडिन सूजन वाले ऊतकों को आराम देकर, दर्द को कम करने में मदद कर सकता है और जब तक कि एंटीबायोटिक्स संक्रमण को नियंत्रित नहीं करते, तब तक इसे कुछ दिनों तक लिया जा सकता है।

पेशाब के बहाव में किसी भी शारीरिक रुकावट को दूर करने या किसी संरचनात्मक असामान्यता को ठीक करने के लिए सर्जरी ज़रूरी हो सकती है, जिससे संक्रमण की संभावना अधिक हो जाती है, जैसे कि गर्भाशय या ब्लैडर का लटकना। जब तक सर्जरी नहीं हो सकती, एक कैथेटर के ज़रिए समस्या वाली जगह से पेशाब निकालने से संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। आमतौर पर, पूरे शरीर में संक्रमण के फैलने के जोखिम को कम करने के लिए सर्जरी से पहले कोई एंटीबायोटिक दिया जाता है।

महिलाओं में ब्लैडर के संक्रमण की रोकथाम करना

जिन महिलाओं को एक वर्ष में 3 या अधिक ब्लैडर संक्रमण होता है, उनमें ये उपाय मदद कर सकते हैं:

  • तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाना

  • अक्सर पेशाब करना

  • शौच के बाद आगे से पीछे पोंछना

  • संभोग के बाद, थोड़े समय के अंदर पेशाब करना

  • शुक्राणुनाशकों के इस्तेमाल से बचना (जन्म नियंत्रण के लिए डायाफ़्राम और/या कंडोम के साथ इस्तेमाल किया जाता है)

  • डाउचिंग से बचना

  • कम मात्रा में एंटीबायोटिक्स लगातार लेना

  • रजोनिवृत्त महिलाओं में जिनकी योनी और योनि के ऊतक पतले हो गए हैं, उनके वल्वा पर एस्ट्रोजन क्रीम लगाना या वेजाइना में एस्ट्रोजन सपोसिटरी डालना

ब्लैडर के संक्रमण की रोकथाम

यदि संभोग के बाद, महिलाओं को ब्लैडर में संक्रमण विकसित होने की समस्या होती है, तो उन्हें संभोग के तुरंत बाद एंटीबायोटिक की खुराक लेने की सलाह दी जा सकती है। शुक्राणुनाशकों और डायाफ़्राम के इस्तेमाल से बचना चाहिए और महिलाओं को संभोग के बाद, जितनी जल्दी हो सके, पेशाब करना चाहिए।

जिन लोगों को बार-बार ब्लैडर में संक्रमण होता है, वे एंटीबायोटिक्स की कम खुराक लगातार ले सकते हैं। ब्लैडर के संक्रमण को रोकने के लिए नियमित रूप से एंटीबायोटिक्स लेने वाली महिलाओं को, अपने डॉक्टर से गर्भनिरोधक के विकल्पों पर चर्चा करने की ज़रूरत हो सकती है। रजोनिवृत्ति के बाद अक्सर ब्लैडर के संक्रमण और रजोनिवृत्ति के जनन-मूत्र संबंधी सिंड्रोम से प्रभावित महिलाओं को योनिमुख पर लगाई जाने वाली एस्ट्रोजन क्रीम या योनि के अन्दर डाले जाने वाले एस्ट्रोजेन सपोजिटरी से लाभ हो सकता है।

बहुत सारा तरल पदार्थ पीने से सिस्टाइटिस को रोकने में मदद मिल सकती है। पेशाब को फ़्लश करने की क्रिया ब्लैडर से कई तरह के जीवाणुओं को धोकर बाहर कर देती है। शेष जीवाणुओं को शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा ख़त्म कर देती है।

क्रैनबेरी उत्पादों का उपयोग, बार-बार होने वाले ब्लैडर के संक्रमण को रोकने में सहायक हो सकता है, लेकिन यह स्पष्ट करने के लिए अधिक शोध की आवश्यकता है कि उनके उपयोग से किसे लाभ होगा।

आमतौर पर, यह माना जाता है कि आगे से पीछे की ओर साफ़ करना और तंग, बिना छिद्र वाले अंडरवियर के इस्तेमाल से बचने से महिलाओं को ब्लैडर के संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है।

क्या आप जानते हैं...

  • इस बात का कोई सबूत नहीं है कि क्रैनबेरी जूस संक्रमण को रोकने में मदद करता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID