ब्लैडर संक्रमण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३

मूत्राशय संक्रमण क्या है?

आपका मूत्राशय खोखला अंग होता है जो मूत्र को तब तक रोके रखता है जब तक आप पेशाब (पेशाब) करने के लिए तैयार नहीं हो जाते हैं। मूत्राशय का संक्रमण आमतौर पर बैक्टीरिया के द्वारा होता है। मूत्राशय के संक्रमण को सिस्टिटिस भी कहा जाता है।

  • मूत्राशय में संक्रमण महिलाओं में आम होता है और पुरुषों में दुर्लभ होता है

  • मूत्राशय के संक्रमण से आप सामान्य से अधिक बार पेशाब करना चाहते हैं और कभी-कभी पेशाब करते समय दर्द या जलन पैदा होती है

  • डॉक्टर आमतौर पर मूत्र का परीक्षण करके बता सकते हैं कि आपको मूत्राशय का संक्रमण है या नहीं

  • डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं से मूत्राशय के संक्रमण का उपचार करते हैं

मूत्र पथ

मूत्राशय के संक्रमण के कारण क्या हैं?

मूत्राशय में संक्रमण आपके मूत्राशय में बैक्टीरिया आने के कारण होता है। आमतौर पर, बैक्टीरिया आपके यूरेथ्रा के माध्यम से पहुँचते हैं। यूरेथ्रा एक ट्यूब होती है जो मूत्राशय से मूत्र को शरीर से बाहर ले जाती है।

पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मूत्राशय के संक्रमण होने की अधिक संभावना होती है। एक महिला का यूरेथ्रा छोटा और योनि तथा गुदा के करीब होता है, जिससे बैक्टीरिया को मूत्राशय तक पहुंचना आसान हो जाता है।

महिलाओं के लिए, निम्नलिखित भी मूत्राशय के संक्रमण होने की संभावना बढ़ाते हैं:

  • अन्य मूत्राशय संक्रमण होना, खासकर यदि वे आपके युवा होने पर शुरू हुए हों

  • गर्भावस्था

  • हार्मोन के स्तर में परिवर्तन और यूरेथ्रा के आसपास वाले ऊतकों के पतला होने के कारण, रजोनिवृत्ति

  • सेक्स करना

  • डायाफ़्राम का उपयोग करना (एक रबर का गर्भ निरोधक उपकरण जो योनि में जाता है)

  • शुक्राणुनाशक का उपयोग करना (एक जैल जिसे आप योनि में शुक्राणु को मारने के लिए डालते हैं)

महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए, मूत्राशय के संक्रमण होने की संभावना अधिक है यदि आपकी:

  • मधुमेह

  • प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है

  • मूत्र की रुकावट, जैसे मूत्राशय की पथरी या यूरेथ्रा का संकुचित होना

  • एक मूत्र संबंधी कैथेटर (एक पतली, लचीली प्लास्टिक ट्यूब जिसे आपके मूत्र को निकालने के लिए आपके यूरेथ्रा में डाला जाता है)

  • एक प्रक्रिया जहां डॉक्टर आपके यूरेथ्रा में सर्जिकल उपकरण डालता है

मूत्राशय के संक्रमण के क्या लक्षण हैं?

  • थोड़ी-थोड़ी देर में पेशाब करने की जरूरत होती है, रात में भी

  • पेशाब करते समय जलन या दर्दनाक एहसास

  • आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द और कभी-कभी पीठ के निचले हिस्से में दर्द

  • मटमैला मूत्र और आपके मूत्र में कुछ रक्त भी हो सकता है

  • कभी-कभी बुखार

कभी-कभी आपको मूत्राशय का संक्रमण हो सकता है लेकिन कोई लक्षण नहीं होते हैं। यह बुज़ुर्ग लोगों, अपने मूत्राशय में तंत्रिका समस्याओं से पीड़ित लोगों, और ऐसे लोगों में जिनके मूत्राशय में कैथेटर है, अधिक आम है। कभी-कभी, बुज़ुर्ग लोगों में भ्रम ही मूत्राशय के संक्रमण का एकमात्र लक्षण होता है।

यदि मुझे मूत्राशय का संक्रमण है तो डॉक्टर कैसे बता सकते हैं?

निम्नलिखित के आधार पर आपका डॉक्टर आपको मूत्राशय का संक्रमण होने के बारे में बता सकता है:

  • आपके लक्षण

  • आपके मूत्र का परीक्षण करके

अपने मूत्र का परीक्षण करने के लिए, डॉक्टरों को एक ऐसे नमूने की जरूरत होती है जिसमें आपकी त्वचा से कोई बैक्टीरिया न हो। इसलिए पेशाब करने से पहले, आपको उस क्षेत्र को साफ करना होगा जहां से आपका मूत्र निकलता है। आप पहले टॉयलेट में थोड़ी सी पेशाब करेंगे। फिर आप मूत्र के कंटेनर को अपनी मूत्र धारा में रखेंगे और एक नमूना एकत्र करेंगे। यदि डॉक्टरों को नहीं लगता कि यह विधि एक साफ पर्याप्त नमूना देगी, तो वे नमूना प्राप्त करने के लिए आपके मूत्राशय में कैथेटर लगा सकते हैं।

डॉक्टर मूत्राशय के संक्रमण का उपचार कैसे करते हैं?

आपका डॉक्टर आपको देगा:

  • एंटीबायोटिक्स

यदि आपके मूत्र का प्रवाह आंशिक रूप से अवरुद्ध है, तो आपको सर्जरी की जरूरत हो सकती है। यदि आपको डायबिटीज है या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली है, तो उन स्थितियों का उपचार करने से मूत्राशय के संक्रमण का उपचार करना आसान हो जाता है।

यदि आप पेशाब करते समय बहुत अधिक जलन महसूस करते हैं, तो डॉक्टर आपको एक गोली दे सकते हैं जो एंटीबायोटिक्स दवाओं के असर करने तक जलन से राहत देने में मदद करती है।

मैं मूत्राशय के संक्रमण को कैसे रोक सकता हूं?

मूत्राशय के संक्रमण की प्रवृत्ति वाली महिलाएं:

  • काफी मात्रा में फ़्लूड पिएं

  • अक्सर पेशाब कर सकती हैं

  • सेक्स के बाद पेशाब कर सकती हैं

  • मल त्याग करने के बाद सामने से पीछे तक पोंछ सकती हैं

  • शुक्राणुनाशकों और डायाफ़्राम से बच सकती हैं

जिन लोगों को मूत्राशय संक्रमण बार-बार होता है, वे ऐसे संक्रमण को रोकने के लिए हर दिन एंटीबायोटिक्स ले सकते हैं। जिन महिलाओं में रजोनिवृत्ति हो चुकी है, उनके लिए डॉक्टर फ़ीमेल हार्मोन एस्ट्रोजन वाली क्रीम लिख सकते हैं।