स्ट्रेप्टोकोकी और उनके द्वारा पैदा होने वाले कुछ विकार

प्रजातियां

परिस्थितियां

बीमारियां

ग्रुप A

स्ट्रेप्टोकोकस पायोजीन्स

कान, नाक और गला

मध्य कान का संक्रमण (ओटिटिस मीडिया)

साइनुसाइटिस

गले में खराश (फ़ैरिन्जाइटिस, जिसे स्ट्रेप थ्रोट कहा जाता है)

त्वचा

सेल्युलाइटिस (त्वचा के नीचे ऊतकों का संक्रमण)

एरिसिपेलस (सेल्युलाइटिस का एक सतही रूप)

इम्पेटिगो (एक त्वचा संक्रमण)

घाव के संक्रमण

अन्य

हृदय वाल्व का संक्रमण (एन्डोकार्डाइटिस)

नेक्रोटाइज़िंग फैसिसाइटिस

प्लूरिसी

निमोनिया

स्कार्लेट बुखार (अब आम नहीं है)

स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम

स्ट्रेप्टोकोकल संक्रमण के बाद विकसित होने वाले विकार

ग्लोमेरुलोनेफ़्राइटिस (किडनी की सूजन)

रूमेटिक बुखार

ग्रुप B

स्ट्रेप्टोकोकस एग्लेक्टी

वयस्कों में, विशेष रूप से डायबिटीज मैलिटस वाले लोग

ऐब्सेस

सेल्युलाइटिस

घाव के संक्रमण

डायबिटीज के कारण पैर (और कभी-कभी हड्डी) का संक्रमण

नवजात शिशुओं में

रक्तप्रवाह संक्रमण

मेनिनजाइटिस

निमोनिया

बच्चे के प्रसव के बाद महिलाओं में

रक्तप्रवाह संक्रमण

गर्भाशय का संक्रमण (एंडोमेट्रिटिस)

विरिडन्स

विभिन्न प्रजातियां

दंत गुहाएं

मेनिनजाइटिस

रक्तप्रवाह संक्रमण

हृदय वाल्व (एन्डोकार्डाइटिस) का संक्रमण जो जन्मजात हृदय विकार या रूमेटिक बुखार जैसे विकार से क्षतिग्रस्त हो गया है