डिलीवरी के बाद गर्भाशय का इन्फेक्शन

(गर्भाशय में पोस्टपार्टम इन्फेक्शन; पोस्टपार्टम यूटेराइन इन्फेक्शन)

इनके द्वाराJulie S. Moldenhauer, MD, Children's Hospital of Philadelphia
द्वारा समीक्षा की गईOluwatosin Goje, MD, MSCR, Cleveland Clinic, Lerner College of Medicine of Case Western Reserve University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग॰ २०२४ | संशोधित सित॰ २०२४
v8531638_hi

बच्चे के जन्म के बाद विकसित होने वाले इन्फेक्शन (पोस्टपार्टम इन्फेक्शन) आमतौर पर गर्भाशय में शुरू होता है।

  • डिलीवरी के तुरंत बाद बैक्टीरिया गर्भाशय और आसपास के क्षेत्रों में इन्फेक्शन कर सकते हैं।

  • इस तरह के इन्फेक्शन से आमतौर पर पेट के निचले हिस्से में दर्द, बुखार और दुर्गंधयुक्त डिस्चार्ज होता है।

  • निदान आमतौर पर शारीरिक जांच के लक्षणों और परिणामों पर आधारित होता है।

  • एंटीबायोटिक्स आमतौर पर इन्फेक्शन का इलाज करते हैं।

अगर भ्रूण (एमनियोटिक सैक) वाली झिल्ली में इन्फेक्शन हैं (कोरियोएम्नियोनाइटिस कहा जाता है), तो डिलीवरी के बाद, गर्भाशय में इन्फेक्शन हो सकता है।

गर्भाशय के इन्फेक्शन में शामिल हैं

  • गर्भाशय की सतह का इन्फेक्शन (एंडोमेट्रैटिस)

  • गर्भाशय की मांसपेशियों का इन्फेक्शन (मायोमेट्राइटिस)

  • गर्भाशय के आसपास के क्षेत्रों का इन्फेक्शन (पैरामीट्राइटिस)

डिलीवरी के बाद गर्भाशय के इन्फेक्शन के कारण

सामान्य रूप से स्वस्थ योनि में रहने वाले बैक्टीरिया डिलीवरी के बाद इन्फेक्शन कर सकते हैं। एक महिला में इन्फेक्शन होने की ज़्यादा संभावना बनाने वाली स्थितियों में ये शामिल हैं:

डिलीवरी के बाद गर्भाशय के इन्फेक्शन के लक्षण

गर्भाशय के इन्फेक्शन के लक्षणों में आमतौर पर निचले पेट या पेल्विक में दर्द, बुखार (आमतौर पर डिलीवरी के बाद 1 से 3 दिनों के भीतर), पीलापन, ठंड लगना, बीमारी या बेचैनी की सामान्य भावना और अक्सर सिरदर्द और भूख न लगना शामिल हैं। हृदय गति अक्सर तेज होती है। गर्भाशय सूजा हुआ, कोमल और मुलायम होता है। आमतौर पर, योनि से एक दुर्गंधयुक्त डिस्चार्ज होता है, जो मात्रा में भिन्न होता है। डिस्चार्ज में रक्त हो भी सकता है और नहीं भी। लेकिन कभी-कभी एकमात्र लक्षण लो-ग्रेड वाला बुखार होता है।

जब गर्भाशय के आसपास के टिशू संक्रमित होते हैं, तो वे सूज जाते हैं, जिससे बहुत असुविधा होती है। महिलाओं को आमतौर पर तेज दर्द और तेज बुखार होता है।

कुछ गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं लेकिन अक्सर नहीं। उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

  • पेट को अंदर से ढकने वाली झिल्लियों की सूजन (पेरिटोनिटिस)

  • पेल्विक नसों में खून के थक्के (पेल्विक थ्रोम्बोफ्लिबिटिस)

  • खून का थक्का जो फेफड़े तक जाता है और वहां एक धमनी को ब्लॉक करता है (पल्मोनरी एम्बॉलिज़्म)

  • संक्रमित बैक्टीरिया द्वारा उत्पादित जहरीले पदार्थों (विषाक्त पदार्थों) का उच्च रक्त स्तर, जिनकी वजह से सेप्सिस (पूरे शरीर में इन्फेक्शन) या सेप्टिक शॉक होता है

  • पेल्विक में मवाद (फोड़ा) इकट्ठा होना

सेप्सिस और सेप्टिक शॉक में, रक्तचाप नाटकीय रूप से गिरता है और हृदय गति बहुत तेज होती है। गुर्दे की गंभीर क्षति और मृत्यु भी हो सकती है।

पेल्विक में एक फोड़ा एक स्पष्ट गांठ की तरह महसूस हो सकता है या बुखार और पेट दर्द का कारण बन सकता है।

ये जटिलताएं दुर्लभ हैं, खासकर जब पोस्टपार्टम फीवर का निदान और इलाज तुरंत किया जाता है।

डिलीवरी के बाद गर्भाशय के इन्फेक्शन का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • कभी-कभी इमेजिंग परीक्षण (जैसे कि अल्ट्रासाउंड या कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी [CT] स्कैन)

गर्भाशय के इन्फेक्शन का निदान मुख्य रूप से शारीरिक जांच के परिणामों के आधार पर किया जा सकता है। कभी-कभी इन्फेक्शन का निदान तब किया जाता है जब डिलीवरी के 24 घंटे बाद तक महिलाओं को बुखार रहता है और कोई अन्य कारण नहीं पहचाना जाता है।

परीक्षणों की शायद ही कभी आवश्यकता होती है, लेकिन इसमें गर्भाशय की परत से लिए गए ऊतक के नमूने का संवर्धन और इमेजिंग परीक्षण, जैसे कि अल्ट्रासाउंड या पेट का CT स्कैन शामिल हो सकते हैं।

डिलीवरी के बाद गर्भाशय के इन्फेक्शन का इलाज

  • एंटीबायोटिक दवाओं को इंट्रावेनस रूप से दिया जाता है

अगर गर्भाशय संक्रमित है, तो महिलाओं को आमतौर पर शिरा (इंट्रावेनस) द्वारा एंटीबायोटिक्स दिया जाता है जब तक कि उन्हें कम से कम 48 घंटों तक बुखार न आए। बाद में, ज्यादातर महिलाओं को मुंह से एंटीबायोटिक्स लेने की जरूरत नहीं होती है।

सिज़ेरियन डिलीवरी से पहले, डॉक्टर सर्जरी से कुछ समय पहले महिलाओं को एंटीबायोटिक्स दे सकते हैं। इस तरह के इलाज से गर्भाशय और उसके आसपास के क्षेत्रों के इन्फेक्शन को रोकने में मदद मिल सकती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID