अत्यधिक रक्तस्राव के कुछ कारण

कारण

उदाहरण

प्लेटलेट विकार

प्लेटलेट की संख्या कम होना

एप्लास्टिक एनीमिया

सिरोसिस अगर स्प्लीन बढ़ गई है

DIC अगर यह तेजी से बढ़ता है

प्लेटलेट्स नष्ट करने की प्रक्रिया को ट्रिगर कर सकने वाली दवाएँ (हैपेरिन, क्विनिडाइन, कुनैन, सल्फ़ोनामाइड, सल्फ़ोनिलयूरियास या रिफ़ैम्पिन सहित)

हीमोलिटिक-यूरेमिक सिंड्रोम

HIV संक्रमण

प्रतिरक्षा थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया

ल्यूकेमिया

थ्रॉम्बोटिक थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक परप्यूरा

प्लेटलेट्स की संख्या में वृद्धि (जिससे अक्सर अत्यधिक क्लॉटिंग होती है लेकिन कभी-कभी अत्यधिक रक्तस्राव होता है)

प्राइमरी थ्रॉम्बोसाइथेमिया

अपर्याप्त प्लेटलेट कार्य प्रणाली

क्रोनिक किडनी डिज़ीज़

प्लेटलेट्स की खराबी की वजह बन सकने वाली दवाएँ (एस्पिरिन या दूसरे NSAID सहित)

मल्टीपल माइलोमा

वॉन विलेब्रांड रोग

क्लॉटिंग विकार

अर्जित

एंटीकोग्युलेन्ट (दवाएँ जो क्लॉटिंग को रोकती हैं) जिनमें हैपेरिन, वारफ़ेरिन या DOAC शामिल हैं (डेबीगैट्रेन, एपिक्सबैन, एडोक्साबैन और रिवेरोक्साबैन सहित)

DIC अगर यह धीरे-धीरे बढ़ता है

लिवर रोग

विटामिन K की कमी

आनुवंशिक

हीमोफ़िलिया

रक्त वाहिका के विकार

अर्जित

इम्युनोग्लोबुलिन A–संबंधित वैस्कुलाइटिस

विटामिन C की कमी

आनुवंशिक

संयोजी ऊतक विकार (जैसे मार्फ़न सिंड्रोम)

आनुवंशिक रक्तस्रावी टेलेंजिएक्टेसिया

वॉन विलेब्रांड रोग

DIC = प्रसारित इंट्रावैस्कुलर जमावट; DOAC = सीधी मौखिक एंटीकोग्युलेन्ट; HIV = ह्युमन इम्यूनोडिफ़िशिएंसी वायरस; NSAID = बिना स्टेरॉइड वाली सूजनरोधी दवाएँ; vWF = वॉन विलेब्रांड फ़ैक्टर

इन विषयों में