इंटरस्टीशियल फेफड़े के रोग के कारण

प्रकार

उदाहरण

ऑटोइम्यून विकार

ऑटोइम्यून मायोसाइटिस/एंटी-सिंथेटेस सिंड्रोम, गुडपास्चर सिंड्रोम, मिश्रित संयोजी ऊतक रोग, रूमैटॉइड अर्थराइटिस, सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस, शोग्रेन सिंड्रोम और सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (ल्यूपस)

जैविक धूल

पक्षियों का मल और फफूंद

दवा-संबंधी

एमीओडारोन, ब्लियोमाइसिन, बुसल्फ़ेन, कार्बेमाज़ेपाइन, चेकपॉइंट इन्हिबिटर्स, क्लोरैम्बुसिल, कोकीन, साइक्लोफ़ॉस्फ़ामाइड, गोल्ड, मीथोट्रेक्सेट, नाइट्रोफ़्यूरन्टाइन, सल्फ़ासेलाज़ीन, और सल्फ़ोनामाइड

रसायन-संबंधी

एलुमिनियम पाउडर, एसबेस्टस, बेरिलियम, धातुएँ, सल्फ़र डाइऑक्साइड, टैल्क

आनुवंशिक विकार

फ़ैब्री रोग, फ़ैमिलिअल पल्मोनरी फ़ाइब्रोसिस, गौशर रोग, हर्मेंस्की पुडलक सिंड्रोम, न्यूरोफ़ाइब्रोमेटोसिस, नीमन-पिक रोग (बहुत कम), प्लमोनरी ऐल्वीअलर माइक्रोलिथिएसिस, पल्मोनरी ऐल्वीअलर प्रोटीनोसिस, और ट्यूबरस स्क्लेरोसिस

आइडियोपैथिक* इन्टर्स्टिशल निमोनिया

एक्यूट इन्टर्स्टिशल निमोनिया, क्रिप्टोजेनिक ऑर्गेनाइज़िंग निमोनिया, डिस्क्वामैटिव इन्टर्स्टिशल निमोनिया, आइडियोपैथिक प्लूरोपैरेन्काइमल फ़ाइब्रोइलास्टोसिस, आइडियोपैथिक पल्मोनरी फ़ाइब्रोसिस, लिम्फ़ॉइड इन्टर्स्टिशल निमोनिया, नॉनस्पेसिफ़िक इन्टर्स्टिशल निमोनिया, और श्वसन तंत्र का ब्रोन्कियोलाइटिस-संबंधी इन्टर्स्टिशल फेफड़े के रोग

थेराप्युटिक या औद्योगिक रेडिएशन-संबंधी

कैंसर के लिए विकिरण थेरेपी

अन्य विकार

एमिलॉइडोसिस, क्रोनिक एस्पिरेशन, इओसिनोफिलिक निमोनिया, लिम्फ़ेनजियोलियोमायोमैटोसिस, पल्मोनरी लैंगरहैंस सेल हिस्टियोसाइटोसिस, सार्कोइडोसिस और वैस्कुलाइटिक विकार (जो ब्लड वेसेल की जलन पैदा करते हैं) जैसे कि पॉलीएंजाइटिस के साथ इओसिनोफिलिक ग्रेनुलोमेटोसिस और पॉलीएंजाइटिस के साथ ग्रेनुलोमेटोसिस

* आइडियोपैथिक का अर्थ है कोई भी ज्ञात कारण न होना।