रोना

इनके द्वाराDeborah M. Consolini, MD, Thomas Jefferson University Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२२ | संशोधित सित॰ २०२३

सभी शिशु और युवा बच्चे एक संवाद के रूप के तौर पर रोते हैं। यही एकमात्र तरीका है जिससे वे ज़रूरत को अभिव्यक्त कर सकते हैं। इस प्रकार, अधिकांश रोना भूख, असुविधा (जैसे गीला डायपर होना), डर या माता-पिता से अलग होने की प्रतिक्रिया होती है। इस प्रकार का रोना सामान्य बात है और खास तौर पर ज़रूरतें पूरी होने पर रोना बंद हो जाता हैं—उदाहरण के लिए जब शिशुओं को फीड कराया जाता है, डकार दिलाया जाता है, उनके कपड़े बदल दिए जाते हैं या पुचकारा जाता है। जब बच्चे 3 महीने की आयु के हो जाते हैं, तो इस प्रकार का रोना कम बार और अल्प अवधि के लिए होना चाहिए।

बहुत अधिक रोना, ऐसा रोना है जो उस समय भी जारी रहता है जब देखभालकर्ता द्वारा रोजमर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश की जा चुकी है या ऐसा रोना जो किसी बच्चे के लिए सामान्य से अधिक समय के लिए जारी रहती है।

रोने के कारण

95% से ज्यादा, बहुत अधिक रोने के लिए कोई विशिष्ट चिकित्सा विकार उत्तरदायी नहीं होता है। हालांकि माता-पिता के लिए इस प्रकार का रोना तनावयुक्त होता है, बच्चे अंततः ठीक हो जाते हैं और अपने आप ही रोना बंद कर देते हैं।

शिशुओं में थकान रोने का आम कारण होती है।

6 महीने से 3 वर्ष की आयु के भीतर, रात को सामान्य रूप से जागते रहने की वजह से फिर से सोने में कठिनाई के कारण रोना होता है। ऐसे बच्चों के लिए अपने आप फिर से नींद में चले जाना विशेष रूप से कठिन होता है जो निश्चित दशाओं में नींद आने के आदी होते हैं जैसे उनको थपथपाया जाना या जो पैसिफायर का इस्तेमाल करने के आदी है।

3 वर्ष की आयु के बाद रात को भयानक सपनों के कारण डरना आम बात होती है। खास प्रकार के डर बच्चे की आयु तथा भावनात्मक और शारीरिक विकास के चरण पर निर्भर करते हैं। कभी-कभी बच्चे जिनकी आयु 3 से 8 वर्ष की होती है, वे डर के मारे मध्य रात्रि में रोते हैं तथा वे जागते नहीं हैं और उनको सहज करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। जब वे सुबह जागते हैं तो उनको सपने या रोने की याद नहीं होती है। रोने के इन घटनाओं को नाइट टेरर्स कहा जाता है।

क्या आप जानते हैं...

  • 95% से ज्यादा, बहुत अधिक रोने के लिए कोई विशिष्ट चिकित्सा विकार उत्तरदायी नहीं होता है।

चिकित्सा संबंधी विकार

5% से कम, अत्यधिक रोना किसी चिकित्सा विकार से होता है। कुछ विकार असुविधाजनक होते हैं लेकिन तुरंत कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। रोने के इस तरह के कम गंभीर कारणों में गैस्ट्रोइसोफिगल रिफ्लक्स, उंगली, पैर की उंगली या जननांग के चारों ओर लिपटे बाल (हेयर टूर्निकेट), आँख की सतह पर खरोंच (कॉर्नियल एब्रेशन), गुदा विदर और मध्य कान का संक्रमण शामिल हैं।

किसी गंभीर विकार के कारण बहुत कम ऐसा होता है। इस तरह के विकारों में इन्टससेप्शन (आंत के एक खंड का दूसरे खंड में स्लाइड होना) के कारण होने वाली अवरूद्ध आंत और वॉल्वुलस (आंतों का मुड़ना) के साथ-साथ दिल का कार्य बंद होना, मेनिनजाइटिस, और सिर की चोटें शामिल हैं जो खोपड़ी के अंदर रक्तस्राव का कारण बनती हैं। इस प्रकार के गंभीर विकारों वाले शिशुओं में दूसरे लक्षण भी होते हैं (जैसे उल्टी करना या बुखार), जिससे माता-पिता अधिक गंभीर समस्या की मौजूदगी के प्रति सजग हो जाते हैं। लेकिन, बहुत अधिक रोना पहला कारण होता है।

बहुत ज़्यादा रोने का आशय कॉलिक से होता है जिसे पहचानना मुश्किल होता है तथा 3 सप्ताह से अधिक समय के लिए, सप्ताह में 3 दिन से अधिक समय के लिए दिन में 3 घंटों से अधिक रोना जारी रहता है। खास तौर पर कॉलिक 6 सप्ताह से 3 या 4 महीने के आयु के बच्चों में होता है।

रोने का मूल्यांकन

डॉक्टर किसी चिकित्सा विकार की पहचान करने की कोशिश करते हैं जिसके कारण शिशु निरन्तर रोता रहता है।

चेतावनी के संकेत

कुछ कारण चिंता का विषय होते हैं और यह संकेत देते हैं कि रोना किसी चिकित्सा विकार से हो रहा है:

  • सांस लेने में कठिनाई

  • सिर या शरीर के अन्य हिस्से में खरोंच या सूजन होना

  • असामान्य संचलन या शरीर के किसी हिस्से का असामान्य रूप से फड़कना

  • बहुत अधिक चिड़चिड़ापन (सामान्य हैंडलिंग या मूवमेंट के कारण रोना या तनाव होता है)

  • निरन्तर रोना, विशेष रूप से यदि इसके साथ बुखार भी है

  • वृषणकोष का लाल होना और/या उसमें सूजन आना

  • 8 सप्ताह से कम आयु के शिशु में बुखार

डॉक्टर से कब मिलना चाहिए

यदि बच्चों में कोई चेतावनी संकेत हैं, यदि वे उल्टी करते हैं, या यदि उन्होंने खाना बंद कर दिया है, या माता-पिता को पेट में सूजन दिखाई देती है, एक लाल और/या सूजा हुआ वृषणकोष दिखाई देता है, या कोई असमान्य व्यवहार (रोने के अलावा) तो तत्काल उनका मूल्यांकन डॉक्टर द्वारा किया जाना चाहिए।

यदि बच्चे, इस प्रकार के संकेतों के बिना अन्यथा सामान्य दिखाई देते हैं, तो माता-पिता फीडिंग, डकार दिलवाना, कपड़े बदलना, या पुचकारने जैसे खास उपाय करके कोशिश कर सकते हैं। यदि इस प्रकार के उपायों के बावजूद रोना जारी रहता है, तो माता-पिता को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर माता-पिता की यह तय करने में सहायता कर सकते है कि बच्चे का कितनी जल्दी मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

डॉक्टर क्या करते हैं

डॉक्टर पहले बच्चे के लक्षणों और चिकित्सा इतिहास के बारे में प्रश्न पूछते हैं। उसके बाद डॉक्टर एक शारीरिक परीक्षण करते हैं। चिकित्सीय इतिहास और शारीरिक परीक्षा में जो बातें उनको पता लगती हैं, वे अक्सर रोने का कारण बता देती हैं और उन परीक्षणों का भी पता लग जाता है जिनको करवाए जाने की ज़रूरत होती है ( टेबल देखें: कुछ चिकित्सा विकार जिनकी वजह से शिशु और युवा बच्चे बहुत अधिक रोते हैं)। ऐसे शिशु जिनको बुखार होता है, अक्सर उनको संक्रमण होता है, ऐसे शिशु जिनको सांस लेने में कठिनाई होती है, उनको हृदय या फेफड़ा विकार हो सकता है, तथा ऐसे शिशु जो उल्टी करते हैं, अतिसार या कब्ज से पीड़ित होते हैं, उनको पाचन विकार हो सकता है।

डॉक्टर रोने के बारे में पूछते हैं:

  • यह कब शुरू हुई

  • यह कब तक रहती है

  • यह कितनी बार होता है

  • क्या यह फीडिंग या मल त्याग से संबंधित है

  • शिशु उन्हें शांत करने के प्रयासों का जवाब कैसे देते हैं

माता-पिता को उस हाल की घटना के बारे में पूछा जाता है जिससे रोने के कारण को स्पष्ट किया जा सकता है (जैसे हाल में टीकाकरण, चोट या बीमारी आदि), तथा उन दवाओं के बारे में पूछा जाता है जो शिशु को दी गई थीं। डॉक्टर यह जानने के लिए भी प्रश्न पूछते हैं कि माता-पिता कितनी अच्छी तरह से शिशु के साथ रिश्ता कायम कर रहे हैं और शिशु की ज़रूरतों को पूरा कर रहे हैं।

विकारों के लक्षणों की जांच करने के लिए शारीरिक परीक्षा की जाती है जिससे असुविधा या दर्द हो सकता है। डॉक्टर खास तौर पर बच्चे की आँख में कॉर्नियल एब्रेशन के लिए देखते हैं और साथ ही वह हेयर टूर्निकेट के लिए उंगलियों, पैर के उंगलियों तथा पेनिस की जांच करते हैं।

परीक्षण

शिशु के लक्षणों और जिन कारणों पर डॉक्टर को संदेह है, उनके आधार पर परीक्षणों की आवश्यकता हो सकती है अथवा नहीं भी हो सकती है। यदि डॉक्टर की परीक्षा में कोई गंभीर विकार नहीं पाया जाता है, तो आम तौर पर परीक्षण नहीं किए जाते हैं, लेकिन डॉक्टर शिशु का पुनः मूल्यांकन करने के लिए फॉलो-अप मुलाकात का समय तय कर सकते हैं।

टेबल
टेबल

रोने का उपचार

किसी विशिष्ट विकार का उपचार किया जाना। उदाहरण के लिए, हेयर टूर्नीकेट निकाल दिया गया है, या कॉर्नियल एब्रेशन का उपचार एंटीबायोटिक ओइंटमेंट से किया जा सकता है।

ऐसे शिशुओं जिनमें कोई विशिष्ट विकार नहीं होता है, माता-पिता या देखभालकर्ताओं को रोने के स्पष्ट कारणों को देखते रहना चाहिए, जैसे डायपर का गीला होना या बहुत अधिक गर्म कपड़े, तथा उन जरूरतों को पूरा करना चाहिए। वे विभिन्न अन्य कार्यनीतियों का प्रयास करके देख सकते हैं। उदाहरण के लिए, शिशु को निम्नलिखित से सहज किया जा सकता है

  • उठा लेना, सहज रूप हिलाना या थपथपाना

  • व्हाइट नॉयस को सुनना, जैसे बारिश की ध्वनि या पंखे, वाशिंग मशीन, वैक्यूम या हेयर ड्राइअर द्वारा की जाने वाली इलेक्ट्रोनिक रूप से निकलने वाली ध्वनियां

  • कार में सवारी करना

  • पैसिफायर को चूसना

  • यदि शिशु बहुत अधिक तेजी से फीडिंग करते हैं तो छोटे छेद वाली निप्पल का प्रयोग करना

  • अच्छे से लपेटना (लपेटा हुआ)

  • डकार दिलवाना

  • फीड करवाना (शिशु के रोने को चुप कराने के लिए माता-पिता को ओवरफीडिंग से बचना चाहिए)

जब रोने का कारण थकान हो, तो उपरोक्त में से अनेक अंतःक्षेपों से शिशुओं को थोड़ी देर के लिए आराम मिलता है और जैसे ही स्टिम्युलेशन या गतिविधि रूक जाती है, तो रोना फिर से शुरू हो जाता है, और शिशु और भी अधिक थकान महसूस करते हैं। कभी-कभी, नियमित रूप से शिशुओं को उनके झूले में जागते हुए रखने द्वारा खुद को आराम देना और खुद ही नींद में चले जाना अधिक प्रभावी साबित होता है ताकि वे अपने माता-पिता या कुछ खास गतियों, वस्तुओं या ध्वनियों की आवश्यकता सोने के लिए महसूस न करें।

स्तनपान कराने वाली माताएं ये देख सकती हैं कि उनके द्वारा एक खास प्रकार की भोजन सामग्री को खाने के बाद, उनका शिशु दूध पिलाने के बाद रोता है। तब उनको इस प्रकार के भोजन पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए।

अंततः दांत निकलने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और इसके कारण होने वाला रोना आमतौर पर समय के साथ कम हो जाता है। दर्द में राहत देने वाली दवाएँ जैसे एसीटामिनोफ़ेन या आइबुप्रोफ़ेन या टीथिंग रिंग्स से इस दौरान सहायता मिल सकती है। टीथिंग उत्पाद जिनके साथ दर्द में राहत देने वाला बेंज़ोकैन होता है, उसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इसके साथ एक गंभीर दुष्प्रभाव जुड़ा रहता है जिसे मेथेमोग्लोबिनेमिया कहा जाता है। खाद्य और दवा प्रशासन (FDA) ने कंपनियों से टीथिंग के लिए ऐसे उत्पादो को बेचने से मना किया है।

माता-पिता के लिए सहायता

जब किसी स्पष्ट कारण से शिशु बहुत अधिक रोता है, तो माता-पिता थकान और तनाव महसूस करते हैं। कभी-कभी वे इतने अधिक निराश हो जाते हैं कि बच्चे को प्रताड़ित करने लग जाते हैं। मित्रों, परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों, और डॉक्टरों द्वारा माता-पिता को इसका सामना करने में सहायता की जा सकती है। माता-पिता को जिस सहायता की आवश्यकता होती है, उसके लिए बताना चाहिए (भाई-बहन से, रोज के काम में, या बच्चे की देखभाल में) तथा एक दूसरे के साथ और अन्य सहायता करने वाले लोगों के साथ अपनी भावनाएँ और भय को साझा करना चाहिए। यदि माता-पिता निराशा महसूस करते हैं, तो उनको रोते हुए शिशु से थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए तथा कुछ मिनटों के लिए शिशु या बच्चे को सुरक्षित परिवेश में बैठाना चाहिए। इस प्रकार की कार्यनीति से माता-पिता को स्थिति का सामना करना तथा शोषण की रोकथाम करने में मदद मिल सकती है।

डॉक्टर परेशान होने वाले माता-पिता को सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण मुद्दे

  • रोना बात करने का एक तरीका है तथा यह सामान्य विकास का हिस्सा है।

  • अक्सर, शिशु की ज़रूरतों की पहचान करने और पूरा करने से बच्चे रोना बंद कर देते हैं।

  • जब शिशु 3 महीने की आयु का हो जाता है, तो रोना खास तौर पर कम हो जाता है।

  • 5% से कम रोना चिकित्सा विकारों के कारण होता है।

  • यदि माता-पिता शिशु के रोने के प्रति चिंतित हैं, तो वे डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं, जो उनको शिशु को मूल्यांकन के लिए लाने के लिए बोल सकता है।

  • जब बच्चा बिना किसी स्पष्ट कारण बहुत अधिक रोता है और उसे सहज नहीं किया जा सकता है तो माता-पिता को सहायता की आवश्यकता होती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID