बच्चों के दांत निकलना

इनके द्वाराDeborah M. Consolini, MD, Thomas Jefferson University Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

दांत निकलना मसूड़ों से दांत फूटने की प्रक्रिया होती है।

किसी बच्चे का पहला दांत आमतौर पर 6 महीने की उम्र तक निकलता है और 20 मौलिक या पहले दांतों का एक पूरा सेट आमतौर पर 2½ साल तक विकसित हो जाता है।

दांत निकलने से पहले, हो सकता है बच्चा रोए, चिड़चिड़ाए और कम सोए और कम खाए। दांत निकलने के दौरान, हो सकता है बच्चे की लार टपके, मसूड़े लाल और कोमल हो जाएं और खिलौने और पालना की रेलिंग जैसी चीज़ों को लगातार चबाए।

टेबल
टेबल

दांत निकलने पर बुखार (100.4°F या 38°C या इससे ज़्यादा तापमान) नहीं आता। जिन बच्चों को बुखार होता है और जो विशेष रूप से चिड़चिड़े होते हैं, उन्हें जांच के लिए किसी डॉक्टर के पास ले जाया जाना चाहिए क्योंकि ये लक्षण दांतों के निकलने के नहीं होते हैं।

क्या आप जानते हैं...

  • आम धारणा के बावजूद, दांत निकलने से बुखार नहीं होता है।

जिन शिशुओं के दांत निकल रहे हों उन्हें सख्त चीज़ें (जैसे तिथिंग बिस्किट) या ठंडी चीज़ें (जैसे ठोस रबर या जैल युक्त तिथिंग रिंग) को चबाने से कुछ राहत मिलती है। बर्फ़ से या बगैर बर्फ़, हो सकता है बच्चे के मसूड़ों की मालिश करने से भी मदद मिले। यदि बच्चा बेहद असहज महसूस कर रहा है, तो आमतौर पर वजन के आधार पर एसीटामिनोफ़ेन या आइबुप्रोफ़ेन की खुराक उपयोगी होती है।

बच्चे के गले में पहने जाने वाले दाँत निकलने के उपकरण, जैसे टीथिंग नेकलेस या बीड्स से बचना चाहिए क्योंकि वे घुटन और गला घोंटने के जोखिम को बढ़ाते हैं।

दांतों के लिए जैल की सिफारिश नहीं की जाती है क्योंकि वे अन्य दर्द निवारक उपायों की तुलना में ज़्यादा प्रभावी नहीं होते हैं और कुछ में बेंज़ोकैन नामक संभावित खतरनाक पदार्थ होता है। दुर्लभ मामलों में बेंज़ोकैन मेथेमोग्लोबिनिया नामक एक गंभीर स्थिति का कारण बन सकता है, जो खून की ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता को प्रभावित करता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स: टीथिंग नेकलेस और बीड्स: माता-पिता के लिए एक सावधानी

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID