कुछ अनुशंसित स्क्रीनिंग जांचें*, †

दशा

परीक्षण

इनके लिए

कितनी बार

एब्डॉमिनल एओर्टिक एन्युरिज़्म

एब्डॉमिनल अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

धूम्रपान करने वाले या पहले धूम्रपान कर चुके 65 वर्ष से 75 वर्ष की आयु के पुरुष

एक बार

शराब का दुरुपयोग

पीने की आदतों के बारे में प्रश्न

वयस्क

एक बार और समय-समय पर, जैसे कि जब परिस्थितियां बदलती हैं (उदाहरण के लिए, जब नए तनावों से प्रभावित होते हैं या यदि जीवनशैली बदलती है तब)

चिंता

पेट की गड़बड़ी जैसे लक्षणों के बारे में प्रश्न

8 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चे

गर्भावस्था वाली और गर्भावस्था के बाद की महिलाओं सहित, वयस्क

एक बार

स्तन कैंसर और ओवेरियन कैंसर

स्तन और गर्भाशय कैंसर के बढ़े हुए जोखिम का संकेत देने वाले BRCA म्यूटेशन का लिए संभव आनुवंशिक परीक्षण करना और आनुवंशिक परामर्श देना

जिन महिलाओं के ऐसे बहुत से निकट संबंधी हैं, आमतौर पर प्रथम श्रेणी के रिश्तेदार, जिन्हें स्तन कैंसर या ओवेरियन कैंसर है

एक बार

स्तन कैंसर

मैमोग्राफी

50 से 74 वर्ष की आयु की महिलाएं

50 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के लिए, अपने डॉक्टर के साथ वैयक्तीकृत स्क्रीनिंग के बारे में परामर्श-सेवा

प्रत्येक 2 वर्ष में

MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग)

महिलाएं जो अधिक जोखिम पर हैं (जैसे जिनके निकट संबंधियों को स्तन कैंसर हो चुका है)

जब मैमोग्राफ़ी की जाती है

सर्वाइकल कैंसर

पापानिकोलाओ (Pap) टेस्ट या कोई अन्य समान जांच या कभी-कभी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के लिए जांच

25 वर्ष से 65 वर्ष की आयु की महिलाओं के लिए

निम्नलिखिति में से एक:

  • पैप टेस्ट के साथ कम से कम हर 3 साल में

  • हर 5 साल में उच्च जोखिम वाले HPV परीक्षण के साथ‡ अकेले

  • हर 5 साल में उच्च जोखिम वाले HPV परीक्षण के साथ तथा पैप परीक्षण

कार्डियोवैस्कुलर बीमारी (हार्ट अटैक और आघात सहित)

जोखिम कारकों के बारे में प्रश्न, ब्लड प्रेशर और वजन मापना, कोलेस्ट्रॉल (लिपिड प्रोफ़ाइल) और रक्त शर्करा हेतु रक्त जांचें

20 वर्ष से अधिक आयु के सभी वयस्क

जोखिम कारकों के बारे में वार्षिक पूछताछ और ब्लड प्रेशर एवं वजन की जांच

प्रत्येक 3 वर्ष में रक्त शर्करा जांच

प्रत्येक 5 वर्ष में लिपिड प्रोफ़ाइल

क्लेमाइडियल इन्फ़ेक्शन

मूत्र के नमूने या योनि से स्वैब द्वारा लिए गए नमूने का प्रयोग करते हुए DNA जांच

24 वर्ष या उससे कम उम्र की यौन रूप से सक्रिय महिलाएं

25 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाएं और जिन्हें जोखिम हैं (जैसे अनेक यौन साथी या कोई यौन संचारित संक्रमण)

कम से कम सालाना

24 वर्ष या उससे कम उम्र की गर्भवती महिलाएं

25 वर्ष या उससे अधिक उम्र की गर्भवती महिलाएं और जिन्हें जोखिम हैं

पहली प्रसवपूर्व विज़िट के दौरान और 3री तिमाही के दौरान

कंडोम के उपयोग किए जाने के बावजूद भी, मूत्र के सैंपल या मूत्रमार्ग अथवा मलाशय से स्वैब के साथ लिए गए सैंपल का उपयोग करके DNA परीक्षण

वो पुरुष जिनका पिछले वर्ष के अंदर पुरुषों के साथ यौन संबंध रहा है

कंडोम के उपयोग किए जाने के बावजूद भी कम से कम सालाना

यदि पुरुषों में संक्रमण का बढ़ा हुआ जोखिम है तो प्रत्येक 3-6 महीने में (उदाहरण के लिए, यदि वे या उनके यौन साथी के कई यौन साथी हैं)

एनाटॉमी पर आधारित परीक्षण

सभी ट्रांसजैंडर पुरुष तथा गर्भाशय ग्रीवा के साथ लैंगिक विविधता वाले लोग।

सालाना

कोलोरेक्टल कैंसर

कोलोनोस्कोपी, सिग्मोइडोस्कोपी, मल में रक्त की जांच करने के लिए परीक्षण (फ़ीकल ऑकल्ट ब्लड टेस्ट [FOBT] या फ़ीकल इम्यूनोकेमिकल टेस्ट [FIT]) या कैंसर DNA (FIT-DNA)

45–75 वर्ष की आयु के वयस्क

45 वर्ष से कम उम्र के वयस्क अपनी जोखिम वाली प्रोफ़ाइल (जैसे परिवार का इतिहास या कुछ आंत्र विकार) के आधार पर व्यक्तिगत स्क्रीनिंग के बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करें

औसत-जोखिम वाले लोगों के लिए, निम्नलिखिति में से एक:

FOBT या FIT सालाना

FIT-DNA प्रति 1–3 वर्षों में

प्रति 10 वर्षों में कोलोनोस्कोपी

प्रति 5 वर्षों में CT कोलोनोग्राफ़ी

प्रति 5 वर्षों में लचीली सिग्मोइडोस्कोपी या प्रति 10 वर्षों में प्रति वर्ष FIT के साथ

दांतों की समस्याएं

डेंटिस्ट से जांच कराना

सभी (जब बच्चे का पहला दांत दिखाई दे या बच्चे के पहले जन्मदिन से पहले नियमित जाँच शुरू कर देना चाहिए)

बच्चों और 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों के लिए प्रत्येक 3–12 महीने में

18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए प्रत्येक 12–24 महीने में

अवसाद

प्रश्न, जिसमें मानकीकृत प्रश्नावलियां शामिल हैं

वयस्क और 11 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चे

एक बार और समय-समय पर, जैसे कि तनावपूर्ण परिस्थितियों के दौरान (उदाहरण के लिए, तलाक, नौकरी या जीवनशैली संबंधी परिवर्तन, अथवा परिवार में मृत्यु)

मधुमेह

हीमोग्लोबिन A1C या रक्त शर्करा स्तर मापने के लिए रक्त जांचें

35 और 70 वर्ष की आयु के बीच के वयस्क जिनका वजन अधिक है, जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर या कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर तथा/अथवा रक्त में अन्य वसा (लिपिड) है अथवा जिनका अतीत में उच्च रक्त शर्करा स्तर रहा है

सभी बच्चे और किशोर जिन्हें लक्षण नहीं हैं, जिनकी उम्र 10 वर्ष या उससे अधिक है (या यौवन शुरू होने के बाद), और अधिक वजन या मोटापे से ग्रस्त हैं अथवा जो अन्य जोखिम कारकों के दायरे में हैं, जैसे कि गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज (गर्भकालीन डायबिटीज)

जोखिम कारकों और पिछली जांचों के परिणामों के आधार पर, प्रत्येक 3 वर्ष में

गर्भावस्था के दौरान: गर्भावस्था के 24 सप्ताह पर या बाद में

प्रमेह

मूत्र के नमूने या योनि से स्वैब द्वारा लिए गए नमूने का प्रयोग करते हुए DNA जांच

24 वर्ष या उससे कम आयु की महिलाएं जो यौन रूप से सक्रिय हैं

25 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाएं और जिन्हें जोखिम हैं (जैसे अनेक यौन साथी या कोई यौन संचारित संक्रमण)

प्रथम प्रसवपूर्व भेंट के दौरान सभी गर्भवती महिलाएं

वो पुरुष जिनका पिछले वर्ष के अंदर पुरुषों के साथ यौन संबंध रहा है

एक बार और समय-समय पर, जैसे कि जब परिस्थितियां बदलती हैं (जैसे नए यौन साथियों के साथ या गर्भवती होने के बाद)

बहरापन

श्रवण-क्षमता की जांच

50 वर्ष या इससे अधिक आयु के वयस्क

राष्ट्रीय संगठनों द्वारा भिन्न सिफारिशें जैसे

  • एक ऑडियोलॉजिस्ट द्वारा प्रत्येक 10 वर्ष में एक बार तथा 50 वर्ष के बाद प्रत्येक 3 वर्ष में और ऐसे लोगों के लिए अक्सर जो तीव्र शोर के संपर्क में रहे हैं या जो श्रवण क्षमता की कमी के अन्य जोखिम कारकों के पास हैं

नवजात शिशुओं में हीमोलिटिक रोग

Rh(D) इन्कम्पैटिबिलिटी स्क्रीनिंग

जांच परिणामों के आधार पर, कभी-कभी अन्य जांचें

गर्भवती महिलाएं

प्रथम प्रसवपूर्व भेंट पर

हैपेटाइटिस B

हैपेटाइटिस B वायरस के संक्रमण के लिए रक्त जांच

गर्भवती महिलाएं, घरेलू संपर्क, अंतःशिरा दवाओं के उपयोगकर्ता, पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष। और कई अन्य जोखिम कारक

प्रथम प्रसवपूर्व भेंट पर

हैपेटाइटिस C

हैपेटाइटिस C वायरस के संक्रमण के लिए रक्त जांच

18-79 वर्ष की आयु के वयस्क

जिन लोगों में जोखिम कारक हैं (जैसे इंट्रावीनस दवाओं का उपयोग करने वालो में)

एक बार

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन)

ब्लड प्रेशर मापन

वयस्क और 3 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चे

प्रत्येक कार्यालय विज़िट पर या साल में एक बार

ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) संक्रमण, एड्स सहित

HIV से संक्रमण के लिए रक्त या लार का परीक्षण

वे सभी लोग जो 15–65 वर्ष की आयु के हैं, वे लोग जो 65 वर्ष से अधिक आयु के हैं जिनमें HIV संक्रमण वाले जोखिम कारक मौजूद हैं, और सभी गर्भवती महिलाएं

कम-से-कम एक बार और यदि नई उच्च-जोखिम वाली गतिविधि होती है (उदाहरण के लिए, एक से अधिक यौन साथी होना, इन्जेक्शन वाली दवाओं का उपयोग करना तथा पुरुषों का पुरुषों के साथ यौन-संबंध होना) तब फिर से

फेफड़ों का कैंसर

कम क्षमता की CT

वे लोग जो 50 से 80 वर्ष तक की आयु के हैं और जो एक वर्ष में 20 या इससे अधिक पैकेट का धूम्रपान करते हैं और जो वर्तमान में धूम्रपान करते हैं या जिन्हें धूम्रपान छोड़े हुए केवल 15 वर्ष ही हुए हैं

प्रत्येक वर्ष

ऑस्टियोपोरोसिस

हड्डी का घनत्व मापने के लिए ड्यूअल एक्स-रे अब्सॉर्पशियोमेट्री (DXA)

65 वर्ष या उससे ज़्यादा उम्र की सभी महिलाएं

65 वर्ष से कम आयु की महिलाएं यदि उन्हें ऑस्टियोपोरोसिस के कारण फ्रैक्चर होने का जोखिम है या ऑस्टियोपोरोसिस के लिए जोखिम कारक हैं (जैसे निकट संबंधी को ऑस्टियोपोरोसिस होना, उनके शरीर का कम वजन होना, उनका धूम्रपान करना, अथवा उनके द्वारा कॉर्टिकोस्टेरॉइड या हड्डी का क्षय करने वाली अन्य दवाओं का सेवन करना)

कम-से-कम एक बार

वयस्कों और बच्चों में अधिक वजन

कद और वजन का मापन

बॉडी मास इंडेक्स (BMI) का परिकलन

सभी वयस्क और 6 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चे

प्रत्येक निर्धारित ऑफ़िस विज़िट या साल में एक बार

नज़र कमजोर होना

एंब्लियोपिया/भेंगापन, अपवर्तक त्रुटि, और किसी भी अन्य समस्या के लिए जिनके कारण नज़र कम हो सकती है, के लिए आयु-उपयुक्त नेत्र परीक्षण और नज़र की जांच

सभी

राष्ट्रीय संगठनों द्वारा भिन्न सिफारिशें जैसे

बच्चे: 6 माह तक (आँख के स्वास्थ्य, नज़र विकास तथा आँखों का अलाइनमेंट)

3 से 5 वर्ष के बच्चों में एंब्लियोपिया या इसके जोखिम कारकों का पता लगाने के लिए कम से कम एक बार

65 वर्ष या उससे अधिक आयु के वयस्क: प्रत्येक 1-2 वर्षों में

सिफलिस

संक्रमण के लिए रक्त जांच

जोखिम कारकों के साथ वयस्क जैसे

  • कई यौन साथी होना

  • पहले से यौन-संचारित बीमारी होना

  • गर्भवती होना

  • पुरुषों के लिए, पुरुषों के साथ यौन संबंध होना

एक बार और समय-समय पर, जैसे कि जब परिस्थितियों में बदलाव होता है (जैसे कि नए यौन साथी बनाना या गर्भवती होना),

तंबाकू का उपयोग

तंबाकू का उपयोग करने के बारे में प्रश्न

सभी किशोर बच्चे और वयस्क

प्रत्येक ऑफ़िस भेंट

* संयुक्त राज्य में विभिन्न प्रमुख प्राधिकरणों से प्राप्त अनुशंसाओं के आधार पर। हालांकि, उनकी अनुशंसाओं में मतभेद मौजूद है। इसके अतिरिक्त, जिन लोगों में रोग होने का अधिक खतरा होता है, आमतौर पर उनकी थोड़े-थोड़े अंतराल पर स्क्रीन जांच की जाती है। इस तालिका में सभी अनुशंसाओं को शामिल नहीं किया गया है।

† घर पर जिन स्क्रीनिंग उपायों को किया जा सकता है उनमें नियमित रूप से वजन मापना और, साल में एक बार, त्वचा में होने वाले बदलावों और रक्तस्राव वाले घावों की जांच करना शामिल है। लोगों को अपने शरीर के जिन भागों की त्वचा को देखने में कठिनाई होती है जैसे पीठ या कान के पीछे का हिस्सा, वे किसी अन्य व्यक्ति (जैसे-पति या पत्नी) से उनकी जांच करने के लिए कह सकते हैं। कुछ चिकित्सकों की सलाह है कि पुरुष अपनी टेस्टिस की जांच करें यह देखने के लिए कि कहीं उनमें गांठें तो नहीं हैं, यद्यपि ऐसा करने की प्रभावकारिता के प्रमाण स्पष्ट नहीं हैं।

‡ उच्च जोखिम वाली HPV के परीक्षण में HPV के प्रकार के लिए परीक्षण शामिल हैं जिनसे सर्वाइकल कैंसर के होने की सबसे अधिक संभावना होती है। यह परीक्षण सर्वाइकल कोशिकाओं में इन कैंसर के DNA के अंशों की पहचान कर सकता है।

इन विषयों में