अनचाहे तौर पर वज़न घटने के कुछ आम कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण

एड्रेनल ग्लैंड अंडरएक्टिविटी

पेट में दर्द, थकान, त्वचा के कुछ भागों का असामान्य रूप से काला पड़ना और सिर चकराना

रक्त की जाँच

शराब पीने के विकार

अत्यधिक शराब के सेवन का इतिहास

पुरुषों में, स्त्रियों के गुण होना, मांसपेशियों के ऊतकों के नुकसान के साथ, बगल के बाल कम होना, त्वचा चिकनी होना, स्तन वृद्धि

पुरुषों और महिलाओं में, कभी-कभी फ़्लूड (एसाइटिस) के कारण पेट फैलना और त्वचा पर छोटे बैंगनी धब्बे (स्पाइडर एंजियोमास) होना

कभी-कभी केवल डॉक्टर द्वारा परीक्षण

लिवर परीक्षण

एनोरेक्सिया नर्वोज़ा

किसी दुबली युवती या किशोर महिला में वज़न बढ़ने का अनुचित डर और सामान्य मासिक धर्म न होना

केवल डॉक्टर की जांच

कैंसर

अक्सर रात को पसीना, थकान और बुखार आना

कभी-कभी रात में हड्डी में दर्द या अन्य अंग-विशिष्ट लक्षण

अंग-विशिष्ट मूल्यांकन

अवसाद

उदासी, थकान, यौन इच्छा और/या आनंद की कमी और नींद की गड़बड़ी

केवल डॉक्टर की जांच

डायबिटीज मैलिटस, टाइप 1 (नई या ऐसी जिस पर सही से काबू नहीं पाया गया)

भूख बढ़ना

बहुत प्यास लगना और ज़्यादा पेशाब आना

रक्त में शर्करा (ग्लूकोज़) की मात्रा को मापना

दवाएं/ नशीली दवाएं

  • दुरुपयोग की जाने वाली दवाएँ: एम्फ़ैटेमिन, कोकीन और ओपिओइड्स

  • हर्बल और OTC उत्पाद: उदाहरण के लिए, एलो, कैफ़ीन, कास्कारा, चिटोसन, क्रोमियम, डैनडेलियोन, एफेड्रा, 5-हाइड्रोक्सीट्रिप्टोफ़ैन, गार्सिनिया, गुआराना, ग्वार गम, ग्लूकोमेनन, हर्बल डाइयूरेटिक, मा हुआंग, पाइरूवेट, सेंट जॉन्स वोर्ट और येर्बा मेट

  • प्रिस्क्रिप्शन: एंटीरेट्रोवायरल दवाएँ, कैंसर कीमोथेरेपी दवाएँ, डाइजोक्सिन, एक्ज़ैनाटाइड, लीवोडोपा, लिराग्लूटाइड, मेटफ़ॉर्मिन, NSAID, SSRI, टोपिरामेट और ज़ॉनिसामाइड

इस्तेमाल का इतिहास

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी दवा बंद कर देना

फ़ंगल संक्रमण (फेफड़ों या पूरे शरीर में)

बुखार, रात को पसीना आना, थकान, खांसी और सांस लेने में तकलीफ

अक्सर ऐसे क्षेत्र में रहने या जाने का इतिहास जहां आमतौर पर फ़ंगस मौजूद है

आमतौर पर कल्चर और स्ट्रेन

कभी-कभी रक्त परीक्षण

कभी-कभी बायोप्सी

जाएंट सेल (टेम्पोरल) आर्टेराइटिस

50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, चबाते समय जबड़े में दर्द, बुखार और/या नज़र कमज़ोर होने की समस्याएं

रक्त की जाँच

कभी-कभी टेम्पोरल आर्टरी बायोप्सी

पाचन तंत्र में का संक्रमण

बुखार, पेट दर्द, पेट में गैस, पेट फूलना और दस्त

आमतौर पर विकासशील देशों में निवास या यात्रा करना

मल की माइक्रोस्कोपिक जांच

HIV/एड्स

बुखार, सांस लेने में कठिनाई, खांसी, पूरे शरीर में लसीका ग्रंथियों में सूजन, दस्त और फ़ंगल संक्रमण

रक्त की जाँच

किडनी रोग

अंगों में सूजन, थकान, खुजली और कभी-कभी झागदार पेशाब

रक्त जांच और मूत्र जांच

स्वाद खोना

आमतौर पर जोखिम कारक मौजूद होना (उदाहरण के लिए, क्रेनियल नर्व डिसफ़ंक्शन, कुछ दवाओं का इस्तेमाल और उम्र बढ़ना)

केवल डॉक्टर की जांच

अपावशोषण

दस्त, पेट फूलना और कभी-कभी चिकना या तैलीय मल

मल की जांच

दांतों की समस्याएं

दांत या मसूड़े में दर्द

सांसों की दुर्गंध, मसूड़ों की बीमारी और गायब और/या सड़े हुए दांत

केवल डॉक्टर की जांच

सार्कोइडोसिस

कफ़ और सांस लेने में तकलीफ़

बुखार, थकान और पूरे शरीर में लसीका ग्रंथियों में सूजन

छाती का एक्स-रे

कभी-कभी सीने का CT

बायोप्सी

हार्ट वाल्व में संक्रमण (बैक्टीरियल एन्डोकार्डाइटिस)

बुखार, रात को पसीना आना, जोड़ों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और थकान

अक्सर हार्ट वाल्व डिसऑर्डर वाले लोगों में या जिन्हें इंट्रावीनस (शिरा में) दवाओं का इंजेक्शन लगाते हैं

रक्त के कल्चर

इकोकार्डियोग्राफी

अतिसक्रिय थायरॉइड ग्रंथि (हाइपरथायरॉइडिज़्म)

भूख बढ़ना

गर्मी न झेल सकना, पसीना, कंपकंपी, घबराहट, दिल तेज़ी से धड़कना और दस्त

थायरॉइड की कार्यशीलता के मूल्यांकन के लिए रक्त जांचें

ट्यूबरक्लोसिस

बुखार, रात को पसीना आना, खांसी और खांसी में खून आना

कभी-कभी मौजूद जोखिम कारक (उदाहरण के लिए, ट्यूबरक्लोसिस वाले लोगों के संपर्क में आना या खराब स्थिति में रहना)

स्प्युटम कल्चर और स्मीयर

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी; HIV = ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस; NSAID = बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इन्फ़्लेमेटरी दवाएँ, OTC = बिना पर्चे वाली; SSRI = सिलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इन्हिबिटर्स।