कम-पोषण की वजहें

कारण

उदाहरण

भोजन की उपलब्धता का अभाव होने पर

भोजन पाने में असमर्थ होने पर (उदाहरण के लिए, आने-जाने की सहूलियत न होने पर या शारीरिक कमज़ोरी के कारण)

गरीबी होने पर

युद्ध, सूखा, बाढ़ और अकाल

ऐसी स्थितियाँ जिनमें खाने की मात्रा या कुछ खास तरह की चीज़ों पर नियंत्रण रखना आवश्यक हो जाता है

फैड डाइट (सनक आहार)

कुछ वीगन या शाकाहारी आहार

कैलोरी पर अपनी मर्ज़ी से नियंत्रण रखना (जैसा कि वज़न कम करने वाले आहार लेने पर या उपवास में)

ऐसी स्थितियां जो पोषक तत्वों के सेवन, चयापचय या अवशोषण में रुकावट डालती हैं

एड्स

शराब पीने के विकार

एनोरेक्सिया नर्वोज़ा

कैंसर

अवसाद

दस्त लगना

नशीला पदार्थ उपयोग विकार

गुर्दे की विफलता

मानसिक कार्यशीलता बिगड़ने पर, जैसे कि डिमेंशिया (मनोभ्रंश) में होता है

इन्फ्लेमेटरी बाउल डिसऑर्डर (जैसे क्रोहन रोग और अल्सरेटिव कोलाइटिस)

लिवर के विकार

कुअवशोषण विकार

कभी-कभी वज़न घटाने के लिए की जाने वाली सर्जरी (बेरिएट्रिक सर्जरी) से

उल्टी होना

ऐसी दवाइयाँ जो पोषक तत्वों के सेवन, मेटाबोलिज़्म या अवशोषण में बाधा डालती हैं

चिंता, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट फेलियर, निष्क्रिय थायरॉइड ग्लैंड (हाइपोथायरॉइडिज़्म), अस्थमा या कैंसर का इलाज करने वाली कुछ दवाइयाँ

ऐसी स्थितियां जो कैलोरी की आवश्यकता को बहुत बढ़ा देती हैं

अगर व्यायाम करना ज़रूरी हो, जैसे रिहैबिलिटेशन या एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए ट्रेनिंग में

चोट, जैसे जल जाने पर

तेज़ बुखार

ऐसे संक्रमण होने पर जो बड़े पैमाने पर फैले हों या गंभीर हों

शिशुओं, बच्चों और किशोरों में बढ़ना और विकास होना

अतिसक्रिय थायरॉइड ग्लैंड (हाइपरथायरॉइडिज़्म)

गर्भावस्था और स्तनपान

सर्जरी