मोनोसाइट विकार

इनके द्वाराDavid C. Dale, MD, University of Washington
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२३

    मोनोसाइट कुछ संक्रमणों से लड़ने वाली एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिकाएं हैं और अन्य श्वेत रक्त कोशिकाओं को मृत या क्षतिग्रस्त ऊतकों को हटाने में मदद करती हैं, कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करती हैं और बाहरी पदार्थों के खिलाफ प्रतिरक्षा को नियंत्रित करती हैं।

    मोनोसाइट्स बोन मैरो में बनते हैं और फिर रक्त में चले जाते हैं, जहां वे परिसंचारी श्वेत रक्त कोशिकाओं का लगभग 1 से 10% तक हिस्सा बनते हैं (रक्त के प्रति माइक्रोलीटर का 200 से 600 मोनोसाइट्स [0.2 से 0.6 × 109 प्रति लीटर])। रक्त में कुछ घंटे रहने के बाद, मोनोसाइट्स ऊतकों (जैसे स्प्लीन, लिवर, फेफड़े और बोन मैरो ऊतक) में चले जाते हैं, जहां वे मैक्रोफ़ेज में विकसित हो जाते हैं।

    मैक्रोफ़ेज प्रतिरक्षा प्रणाली की सफाई करने वाली मुख्य कोशिकाएं हैं। कुछ आनुवंशिक असामान्यताएं मोनोसाइट्स और मैक्रोफ़ेज के काम-काज को प्रभावित करती हैं और इससे कोशिकाओं में फैटी (लिपिड) कचरा इकट्ठा हो जाता है। इससे होने वाले विकार लिपिड स्‍टोरेज रोग हैं (जैसे कि गौशर रोग और नीमन-पिक रोग).

    मोनोसाइट्स की कम या अधिक संख्या से आमतौर पर लक्षण नहीं होते हैं। हालांकि, लोगों में उस विकार के लक्षण हो सकते हैं जिससे मोनोसाइट की संख्या में बदलाव होते हैं।

    इसका निदान रक्त परीक्षण (पूर्ण रक्त गणना) द्वारा कीया जाता है जब किसी व्यक्ति में संक्रमण या ऑटोइम्यून विकार के लक्षण या संकेत होते हैं। कभी-कभी हालत का पता संयोग से उस समय चलता है जब नियमित शारीरिक जांच के दौरान या किसी अन्य हालत के मूल्यांकन के लिए पूर्ण रक्त गणना की जाती है।

    मोनोसाइट विकारों का इलाज कारण पर निर्भर करता है।

    मोनोसाइट्स की संख्या में वृद्धि

    रक्त में मोनोसाइट्स की बढ़ी हुई संख्या (मोनोसाइटोसिस) क्रोनिक संक्रमणों, ऑटोइम्यून विकारों में, रक्त विकारों में और कुछ कैंसर की प्रतिक्रिया में होती है। रक्त के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में मैक्रोफ़ेज की संख्या में वृद्धि (जैसे फेफड़े, त्वचा और अन्य अंग) संक्रमण, सार्कोइडोसिस और लैंगरहैंस सेल हिस्टियोसाइटोसिस की प्रतिक्रिया में हो सकती है।

    मोनोसाइट्स की कम संख्या

    रक्त में मोनोसाइट्स की कम संख्या (मोनोसाइटोपेनिया) समग्र श्वेत रक्त कोशिका की संख्या को कम करने वाली किसी भी चीज़ के कारण हो सकती है (न्यूट्रोपेनिया और लिम्फ़ोसाइटोपेनिया भी देखें), जैसे कि रक्तप्रवाह का संक्रमण, कीमोथेरेपी या बोन मैरो का विकार।

    मोनोमैक सिंड्रोम

    एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार, जिसे GATA2 की कमी भी कहा जाता है जो बोन मैरो को प्रभावित करता है, बहुत ही कम मोनोसाइट संख्या का कारण बनता है और इससे कुछ प्रकार के लिम्फ़ोसाइट्स की संख्या भी कम होती है। विकार कुछ जीवों के साथ संक्रमण के जोखिम को बढ़ाता है, जिसमें ट्यूबरक्लोसिस, ह्युमन पैपिलोमा वायरस (HPV) और कुछ फफुंद से संबंधित माइकोबैक्टीरियम एवियम कॉम्प्लैक्स (MAC) नामक बैक्टीरिया का एक समूह शामिल है। लोगों को कुछ प्रकार के ल्यूकेमिया होने का भी जोखिम होता है।

    लक्षण उस विशिष्ट सूक्ष्मजीव के आधार पर अलग-अलग होते हैं जिससे संक्रमण होता है लेकिन अक्सर इसमें फेफड़े या त्वचा शामिल होती है।

    निदान रक्त परीक्षण से की जाती है जो मोनोसाइट्स की अनुपस्थिति दिखाता है और आनुवंशिक परीक्षण द्वारा होती है।

    संक्रमण का इलाज करने के लिए एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट विकार को ठीक कर सकता है। टीका न लगवाने वाले लोगों को HPV टीकाकरण दिया जाना चाहिए।