तंबाकू का सेवन मेरे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक क्यों है?
लोग सिगरेट, सिगार और पाइप में तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू के धुएं में कई हानिकारक केमिकल होते हैं जो केवल आपके फेफड़ों में नहीं, बल्कि आपके पूरे शरीर में समस्याएं पैदा करते हैं।
धूम्रपान की लत इसलिए लगती है क्योंकि तम्बाकू में निकोटिन नाम का एक नशीला पदार्थ होता है
धूम्रपान से कैंसर होता है
धूम्रपान से, आपको दिल का दौरा पड़ने या फेफड़ों की बीमारी (जैसे कि क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज [COPD] या फेफड़ों का कैंसर) होने की संभावना बढ़ जाती है
धूम्रपान छोड़ना कठिन है, लेकिन दवाएँ लेकर और अपनी आदतों को बदलकर इसमें मदद मिल सकती है
धूम्रपान करने वाले किसी और व्यक्ति के धुएं में सांस लेने से भी, जिसे सेकेंड-हैंड स्मोक कहा जाता है, वैसी ही स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं जैसी खुद धूम्रपान करने पर हो सकती हैं।
गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करने से अजन्मे बच्चे को नुकसान हो सकता है और इससे निम्नलिखित हो सकते हैं:
बच्चे का जन्म समय से पहले होना
जन्म के समय वज़न कम होना
बच्चे के फेफड़ों में समस्या होना, जिसमें अस्थमा भी शामिल है
ई-सिगरेट के बारे में क्या जानकारी है?
इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, जिन्हें ई-सिगरेट कहा जाता है, और वेप्स में तम्बाकू नहीं, बल्कि लिक्विड निकोटीन और सुगंधित केमिकल होते हैं। ई-सिगरेट या वेप लिक्विड को गर्म करके भाप बनाता है जिसे आप कश में खींचते हैं।
यदि ई-सिगरेट या वेप्स में निकोटीन है तो आप इनके आदी हो सकते हैं क्योंकि निकोटीन से नशे की लत लगती है
चूंकि ई-सिगरेट या वेप में कुछ भी जलता नहीं है, इसलिए आपको धुएं से होने वाली समस्याएं नहीं होती हैं
भाप में मौजूद कुछ पदार्थ, जैसे THC या विटामिन E एसीटेट, फेफड़ों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त करने और कभी-कभी मौत का भी कारण बनते हैं
ई-सिगरेट और वेप्स ज़्यादा उपयोग में नहीं रहे हैं, इसलिए डॉक्टरों को इनके दीर्घकालिक जोखिमों के बारे में कम ही जानकारी उपलब्ध है
अगर बच्चा निकोटीन निगल ले तो क्या होगा?
यदि कोई बच्चा सिगरेट या निकोटिन वाली कोई भी चीज़ (जैसे निकोटिन गम) खा ले, तो उसे आपातकालीन उपचार की आवश्यकता होगी। डॉक्टर निकोटिन पॉइज़निंग के लिए बच्चे का उपचार करेंगे।
धूम्रपान के क्या प्रभाव होते हैं?
तत्काल प्रभाव
आपको धूम्रपान से और कुछ तो महसूस नहीं होगा, लेकिन आप अनुभव कर सकते हैं:
अधिक ऊर्जावान होना
बेहतर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होना
कम भूख लगना
यदि आप धूम्रपान करने की कोशिश करते हैं और अभी तक इसके अभ्यस्त नहीं हुए हैं, तो आप पेट में दर्द होने, तमतमाहट या दोनों का ही अनुभव कर सकते हैं।
दीर्घकालिक प्रभाव
धूम्रपान आपके शरीर के लगभग हर अंग को नुकसान पहुंचाता है। धूम्रपान से जुड़ी मुख्य समस्याएं हैं:
दिल का दौरा और सीने में दर्द
COPD, जो फेफड़ों की एक बीमारी है जिसमें सांस लेना मुश्किल हो जाता है
धूम्रपान करने से इनकी संभावना भी बढ़ जाती है:
फेफड़ों के कैंसर के अलावा कैंसर
फेफड़ों में संक्रमण और अस्थमा
ऑस्टियोपोरोसिस (एक बीमारी, जिसमें आपकी हड्डियां कमज़ोर हो जाती हैं और आसानी से टूट जाती हैं)
आपके पेट में छाले
मोतियाबिंद (जब आपकी आँख का लेंस धीरे-धीरे धुंधला हो जाता है, तो आपकी दृष्टि समय के साथ खराब हो जाती है)
धूम्रपान के कारण ये भी हो सकते हैं:
त्वचा रूखी और झुर्रीदार होना
बालों का झड़ना
दांत पीले होना
वज़न का घटना
विथड्रॉल के लक्षण
यदि आप धूम्रपान छोड़ते हैं, तो आपको छोड़ने के लक्षणों को झेलना पड़ सकता है। विथड्रॉल तब होता है जब आप लंबे समय तक ली गई दवा लेना बंद करने के बाद बीमार महसूस करते हैं। धूम्रपान छोड़ने से आपको ये हो सकते हैं:
धूम्रपान करने की तलब
मूडी, चिंतित, उनींदा या उदास महसूस करना
सिरदर्द होना और ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होना
कांपना (कंपन)
पेट खराब होना और वज़न बढ़ना
क्या मुझे अपने धूम्रपान के बारे में अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए?
हां, आपको धूम्रपान के बारे में और आप कितना धूम्रपान करते हैं, इस बारे में अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
आपके डॉक्टर:
बता सकेंगे कि धूम्रपान आपके शरीर को क्यों नुकसान पहुंचा सकता है
धूम्रपान छोड़ने में आपकी मदद कर सकेंगे