कार्डियोमायोपैथी

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२२

कार्डियोमायोपैथी क्या है?

“कार्डियो” का मतलब हृदय से है। “मायोपैथी” का मतलब उस मांसपेशी से है जो सामान्य नहीं है।

कार्डियोमायोपैथी हृदय का एक रोग है जो हृदय की मांसपेशी को सीधे प्रभावित करता है। रक्त को पंप करने के लिए हृदय की मांसपेशी की जरूरत पड़ती है।

  • आपके हृदय की मांसपेशी की एक समस्या आपके हृदय को रक्त ठीक से पंप करने से रोकती है

  • यदि आपका हृदय रक्त को ठीक से पंप नहीं कर पाता है, तो आपको सांस लेने में मुश्किल, कमजोरी और थकान हो सकती हैं, और आपके पैरों में सूजन हो सकती है

  • कार्डियोमायोपैथी हृदय के कुछ प्रकार के संक्रमणों, शराब, कुछ दवाइयों के कारण हो सकती है, या हृदय की मांसपेशी की आनुवंशिक समस्या हो सकती है

  • डॉक्टर आपके हृदय का अल्ट्रासाउंड (इकोकार्डियोग्राफी) और कभी-कभी कार्डियक कैथेटराइज़ेशन या आपके हृदय का MRI करते हैं

  • डॉक्टर आपकी कार्डियोमायोपैथी के कारण का उपचार करते हैं और आपके हृदय की पंपिंग को सुधारने के लिए आपको दवाई देते हैं, लेकिन कभी-कभी आपको हृदय की सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है

अन्य रोग आपके हृदय की मांसपेशी में तनाव और कमजोरी पैदा कर सकते हैं। उदाहरणों में शामिल हैं दिल का दौरा, ह्रदय वाल्वों की खराबी, और दीर्घावधि उच्च रक्तचाप। लेकिन इन रोगों को कार्डियोमायोपैथी नहीं माना जाता है क्योंकि वे आपके हृदय की मांसपेशी को केवल अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करते हैं। कार्डियोमायोपैथी में, समस्या आपके हृदय की मांसपेशी में शुरू होती है

कार्डियोमायोपैथी के कितने प्रकार हैं?

कार्डियोमायोपैथी के 3 प्रकार हैं:

कार्डियोमायोपैथी किस कारण से होती है?

अक्सर कार्डियोमायोपैथी का कारण अज्ञात होता है। कुछ लोगों में, कार्डियोमायोपैथी निम्नलिखित कारणों से होती है:

  • कॉक्ससैकी B वायरस या HIV जैसे कुछ वायरस, जो हृदय को संक्रमित कर सकते हैं

  • हृदय का चागास रोग नामक एक जीवाणु संक्रमण

  • लंबे समय तक बहुत अधिक अल्कोहल का सेवन करना

  • कुछ दवाइयाँ, खास तौर से कीमोथेरेपी की कुछ दवाइयाँ

  • एक आनुवंशिक समस्या जो आपके हृदय की मासंपेशी को कुछ स्थानों में बहुत मोटा बना देती है

  • शरीर-व्यापी रोग जो आपके हृदय की मांसपेशी में सामग्री को जमा करके उसे कड़ा बना देते हैं

  • बुरे ढंग से नियंत्रित मधुमेह या थॉयराइड रोग

उन शरीर-व्यापी रोगों में जो आपके हृदय की मांसपेशी में सामग्री को जमा करके उसे कड़ा बना देते हैं शामिल हैं एमीलॉयडोसिस, सारकॉयडोसिस, और हीमोक्रोमेटोसिस

कार्डियोमायोपैथी के लक्षण क्या हैं?

हो सकता है कि शुरु में कार्डियोमायोपैथी के कोई लक्षण न हों। लेकिन अंततः आपका हृदय रक्त को ठीक से पंप करना बंद कर देता है। इसके कारण हार्ट फेल्यूर के लक्षण पैदा हो सकते हैं:

  • सांस लेने में मुश्किल होना

  • आसानी से थक जाना

शुरू में, आपको केवल मेहनत करने पर ही लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

अन्य लक्षणों में शामिल हैं:

  • सीने में दर्द

  • बेहोशी

  • असामान्य हृदय गति

हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी के कारण युवा एथलीटों में अकस्मात मृत्यु हो सकती है। लोगों को बिना किसी चेतावनी के कार्डियक ऐरेस्ट यानी हार्ट फेल हो सकता है।

डॉक्टर कैसे कह सकते हैं कि मुझे कार्डियोमायोपैथी है?

यह देखने के लिए कि क्या आपको कार्डियोमायोपैथी है, डॉ़क्टर कुछ परीक्षण करेंगे, जैसे कि:

  • ECG/EKG

  • इमेजिंग परीक्षण, जैसे कि MRI या इकोकार्डियोग्राफी (आपके हृदय का अल्ट्रासाउंड)

  • कभी-कभी, कार्डियक कैथेटराइज़ेशन (डॉक्टर आपके हृदय की रक्त वाहिकाओं में एक पतली, लचीली नली प्रविष्ट करते हैं), जिसके दौरान हृदय के ऊतक का एक छोटा सा टुकड़ा (कार्डियक बायोप्सी) भी लिया और माइक्रोस्कोप से देखा जा सकता है

  • कार्डियोमायोपैथी पैदा करने में सक्षम वायरस या शरीर-व्यापी अवस्थाओं का पता लगाने के लिए रक्त परीक्षण

डॉक्टर कार्डियोमायोपैथी का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर यदि संभव है तो आपकी कार्डियोमायोपैथी के कारण का उपचार करेंगे। उदाहरण के लिए, यदि आपको चागास रोग है, तो आपको एंटीबायोटिक दवाइयाँ डी जाएंगी। यदि आपको हीमोक्रोमेटोसिस है, तो आपके शरीर से अतिरिक्त लोहे को निकालने के लिए आपका उपचार किया जाएगा।

विभिन्न प्रकार की कार्डियोमायोपैथी के लिए अलग-अलग उपचारों की जरूरत होती है, लेकिन इनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

यदि इन उपचारों के बावजूद आपका हृदय कमजोर होता जाता है, तो आपको हृदय के प्रत्यारोपण की जरूरत हो सकती है। यदि आपको कुछ विशेष प्रकार की हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी है, तो मोटी हो चुकी हृदय की मांसपेशी के कुछ हिस्सों को सर्जरी द्वारा निकालने से मदद मिल सकती है।

डॉक्टर आपको यह सलाह भी दे सकते हैं कि आप:

  • अपने तनाव को कम करें

  • नमक कम खाएं

  • यदि आपको हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी है तो कसरत करने से बचें