इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी

(ECG; EKG)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२५
v26424380_hi

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (ECG, EKG) क्या है?

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी एक परीक्षण है जिसमें आपके हृदय की विद्युत गतिविधि को मापा जाता है। यह त्वरित, दर्द-रहित, और हानि-रहित है।

उस परीक्षण के परिणाम एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम पर दर्शाए जाते हैं। यह एक ग्रिड (ट्रेसिंग) पर स्पाइक्स वाली एक लहरदार रेखा की तरह दिखता है। इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम डॉक्टरों को निम्नलिखित के बारे में जानकारी देता है:

  • आपके हृदय का वह हिस्सा जो प्रत्येक धड़कन को ट्रिगर करता है

  • आपके हृदय के विद्युतीय रास्ते

  • आपके हृदय की दर और ताल

मुझे ECG क्यों करवाना पड़ सकता है?

आपको निम्नलिखित के लिए ECG करवाना पड़ सकता है:

  • यदि आप अधेड़ या उससे अधिक उम्र के हैं, तो नियमित चेक-अप के भाग के रूप में

  • हृदय की समस्या से हो सकने वाले लक्षणों का मूल्यांकन करने के लिए, जैसे कि सीने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, तेज या असामान्य धड़कन, या आपके पैरों में सूजन

ECG कैसे किया जाता है?

  • आपकी बांहों, पैरों, और सीने पर त्वचा से चिपकने वाले छोटे, गोल सेंसर (इलेक्ट्रोड) लगाए जाते हैं

  • सेंसर पर लगने वाले तारों को एक मशीन से कनेक्ट किया जाता है

  • जब आपका हृदय धड़कता है, तो सेंसर आपके हृदय के विद्युतीय करेंट को मापते हैं

  • मशीन प्रत्येक सेंसर से आने वाली जानकारी को रिकॉर्ड करती है और एक ECG (स्पाइक्स वाली एक लहरदार रेखा) बनाती है, जिसे आपके डॉक्टर पढ़ सकते हैं

क्या ECG के कोई दुष्प्रभाव हैं?

इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं। ECG करने के दौरान और उसके बाद कोई तकलीफ नहीं होती है।

मेरे डॉक्टर मेरे ECG से क्या जान सकते हैं?

ECG से आपके डॉक्टर को आपके हृदय के बारे में कई चीजों का पता चलता है, जिनमें शामिल हैं:

  • क्या आपको दिल का दौरा पड़ा है या पड़ रहा है

  • क्या आपको कोई असामान्य हृदय ताल है

  • क्या आपके हृदय को पर्याप्त रक्त और ऑक्सीजन नहीं मिल रही है

  • क्या आपके हृदय की मांसल दीवार बहुत मोटी है

  • क्या आपके हृदय की दीवारों के कमजोर क्षेत्रों में उभार हैं (इस उभार को एन्यूरिज्म कहते हैं)

क्या मुझे अपने ECG की एक प्रति अपने साथ रखनी चाहिए?

अगर आपको हृदय की समस्याएं हैं, तो आप चाहें तो अपने ECG की एक छोटी सी प्रति को अपने पास रख सकते हैं (अपने डॉक्टर से पूछें कि क्या आपको ऐसा करना चाहिए)। इस तरह से, आपको कोई इमरजेंसी होने पर, आपका उपचार करने वाले डॉक्टर आपके पुराने ECG की तुलना नए ECG के साथ कर सकते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID