थायरॉइड ग्लैंड का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२२

थायरॉइड ग्लैंड क्या होती है?

आपकी थायरॉइड ग्लैंड आपकी गर्दन के सामने कंठ के नीचे स्थित होती है। ग्लैंड में हार्मोन बनता है और निकलता है। हार्मोन दूसरी कोशिकाओं या ऊतकों को सक्रिय करता है। थायरॉइड से थायरॉइड हार्मोन बनता है।

थायरॉइड ग्रंथि का पता लगाना

थायरॉइड हार्मोन क्या होते हैं?

थायरॉइड हार्मोन आपके शरीर में होने वाले रासायनिक कार्यों की गति को नियंत्रित करता है (आपके मेटाबोलिक दर को)। आपके शरीर की हर कोशिका को थायरॉइड हार्मोन की ज़रूरत होती है। थायरॉइड हार्मोन और किन चीज़ों को नियंत्रित करने में मदद करता है:

  • आप कितनी तेज़ी-से कैलोरी बर्न करते हैं

  • आपका दिल कितनी तेज़ी-से धड़कता है

  • आपके शरीर का तापमान

थायरॉइड हार्मोन 2 तरह के होते हैं:

  • T3

  • T4

थायरॉइड हार्मोन को बनाने के लिए आपके थायरॉइड ग्लैंड को आयोडीन की ज़रूरत पड़ती है। आपको बहुत थोड़ी मात्रा में आयोडीन की ज़रूरत होती है। लेकिन अगर आपकी थायरॉइड ग्लैंड को आयोडीन नहीं मिलता है, तो वह पर्याप्त थायरॉइड हार्मोन नहीं बना पाती है (यह स्थिति हाइपोथायरॉइडिज़्म कहलाती है)।

थायरॉइड हार्मोन किससे नियंत्रित होता है?

आपके दिमाग की पिट्यूटरी ग्लैंड TSH नामक हार्मोन बनाती है।

  • TSH आपकी थायरॉइड ग्लैंड को थायरॉइड हार्मोन बनाने के लिए संकेत देती है

अगर आपकी पिट्यूटरी ग्लैंड को पता चलता है कि आपके रक्त में बहुत कम थायरॉइड हार्मोन है, तो वह ज़्यादा TSH निकालता है ताकि आपके थायरॉइड ग्लैंड को ज़्यादा थायरॉइड हार्मोन बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। अगर आपके रक्त में काफ़ी ज़्यादा थायरॉइड हार्मोन है, तो आपकी पिट्यूटरी ग्लैंड कम TSH निकालती है। जिससे आपका थायरॉइड ग्लैंड कम थायरॉइड हार्मोन बनाएगा।

डॉक्टर आपके थायरॉइड ग्लैंड की जांच कैसे करते हैं?

आपके थायरॉइड ग्लैंड की मुख्य जांच हैं:

  • रक्त की जाँच

  • इमेजिंग टेस्ट

थायरॉइड की स्तर की माप के लिए रक्त टेस्ट:

  • थायरॉइड हार्मोन

  • TSH

TSH का ज़्यादा स्तर होने का मतलब है आपके शरीर में पर्याप्त थायरॉइड हार्मोन नहीं हैं। और TSH के बहुत कम स्तर पर होने के मतलब है कि आपके शरीर में ये हार्मोन ज़्यादा है।

इमेजिंग टेस्ट में शामिल हैं:

  • अल्ट्रासाउंड, यह बताने के लिए कि क्या आपका थायरॉइड बढ़ा हुआ है

  • न्यूक्लियर स्कैन

न्यूक्लियर स्कैन में डॉक्टर आपको बहुत कम मात्रा में रेडियोएक्टिव आयोडीन देते हैं। चूंकि आपके थायरॉइड ग्लैंड को आयोडीन की ज़रूरत है, इसलिए वह रेडियोएक्टिव आयोडीन को इकट्ठा कर लेती है। डॉक्टर रेडियोएक्टिव आयोडीन की विशेष कैमरे से जांच करते हैं। अगर आपका थायरॉइड ग्लैंड ठीक नहीं है तो वह सामान्य ढंग से आयोडीन नहीं लेगा। कैमरा आपके थायरॉइड पर किसी भी तरह की छोटी वृद्धि (नॉड्यूल्स) को जांच सकता है। आपको नुकसान न पहुंचे इसलिए स्कैन में ज़्यादा रेडिएशन का उपयोग नहीं किया जाता है।