कंपन के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण†

अवस्था संबंधी कंपन (हाथ-पैर को फैलाने पर होने वाला कंपन)

जब अल्कोहल या दूसरा सिडेटिव पदार्थ (जैसे कि बेंज़ोडायज़ेपाइन) का उपयोग बंद कर दिया जाता है

अल्कोहल या कोई अन्य पदार्थ के आखिरी उपयोग के 24–72 घंटों के बाद शुरू होने वाली घबराहट और हल्का कंपन

कभी-कभी हाई ब्लड प्रेशर, दिल की तेज़ धड़कन या बुखार, खास तौर पर उन लोगों में जो अस्पताल में भर्ती हैं

डॉक्टर की जांच

दवाई या अन्य पदार्थ, जैसे

  • एमीट्रिप्टाइलिन (एक एंटीडिप्रेसेंट)

  • बीटा-एड्रेनर्जिक दवाएँ (अस्थमा के उपचार में उपयोग होने वाली)

  • कोकेन

  • हैलोपेरिडोल (सीज़ोफ़्रेनिया के उपचार में इस्तेमाल होने वाली)

  • लिथियम (बाइपोलर डिसऑर्डर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली)

  • SSRI (एक प्रकार का एंटीडिप्रेसेंट)

  • टेमोक्सीफ़ेन (स्तन कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली)

  • वैलप्रोएट (एक एंटीसीज़र दवाई)

दवाई या पदार्थ के उपयोग का इतिहास

यह देखने के लिए दवाई या पदार्थ का उपयोग बंद करना कि कंपन बंद हो रहा है या नहीं

मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली हार्मोनल, मेटाबोलिक, और ज़हरीली असामान्यताएं:

कंपन के साथ-साथ इनमें से एक या अधिक चीज़ें देखी सकती हैं:

  • कोमा या सुस्ती (जो ब्रेन डिस्फ़ंक्शन को इंगित करता है)

  • अचानक मांसपेशियों में ऐंठन या झटका लगने का अनुभव होना (इसे मायोक्लोनस कहा जाता है)

  • अंतर्निहित बीमारियों के लक्षण, जैसे कि हाइपरथायरॉइडिज़्म

हाइपरथायरॉइडिज़्म में: गर्मी सहन न कर पाना, बहुत ज़्यादा पसीना आना, भूख बढ़ना, वज़न कम होना, आँखों में उभार, और बार-बार मलत्याग के लिए जाना

कारणों की पहचान करने के लिए जांच, जैसे कि खून की जांच

  • यह जांच करने के लिए कि लिवर, थायरॉइड ग्लैंड/ग्रंथि, किडनी और पैराथायरॉइड ग्लैंड/ग्रंथि कितनी अच्छी तरह काम कर रही हैं

  • ब्लड शुगर को मापने के लिए

  • ज़हर का पता लगाने के लिए

एसेंशियल ट्रैमर

एक लगातार कंपन, जो

  • कई वर्षों में धीरे-धीरे बिगड़ता है

  • आमतौर पर, दोनों भुजाओं और कभी-कभी सिर और आवाज़ को प्रभावित करता है

  • अक्सर कंपन के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों में होता है

  • आमतौर पर तब कम होता है, जब लोग कम मात्रा में अल्कोहल का सेवन करते हैं या सिडेटिव की थोड़ी खुराक लेते हैं

तंत्रिका तंत्र की खराबी का कोई अन्य लक्षण नहीं

डॉक्टर की जांच

फ़िज़ियोलॉजिक कंपन

सूक्ष्म किंतु तेज़ कंपन

  • अन्य प्रकार से स्वस्थ लोगों में होता है

  • तब अधिक गौरतलब हो सकता है, जब लोग कुछ दवाएँ लेते हैं या लेना बंद कर देते हैं या तनाव या चिंतित महसूस करते हैं

  • आमतौर पर तब कम होता है, जब लोग कम मात्रा में अल्कोहल का सेवन करते हैं या सिडेटिव की थोड़ी खुराक लेते हैं

डॉक्टर की जांच

रेस्टिंग ट्रैमर

पार्किंसोनिज़्म एक दवा से ट्रिगर होता है, जैसे कि कुछ एंटीसाइकोटिक दवाएँ और मतली से राहत देने में उपयोग की जाने वाली दवाएँ

दवाई या पदार्थ के उपयोग का इतिहास

यह देखने के लिए दवाई या पदार्थ का उपयोग बंद करना कि कंपन बंद हो रहा है या नहीं

पार्किंसन रोग

धीमा किंतु बदलाव के साथ कंपन, जो

  • इसमें अक्सर तर्जनी के चारों ओर अंगूठे को घुमाना शामिल है, जैसे कि छोटी वस्तुओं के चारों ओर घुमाना (इसे गोल कंपन या पिल रोलिंग कहा जाता है)

  • कभी-कभी ठोड़ी या पैर को भी प्रभावित करता है

  • आमतौर पर एक तरफ शुरू होता है

  • इसमें अन्य लक्षण भी दिखते हैं, जैसे कि मांसपेशियों में अकड़न, अस्थिर और छोटी लिखावट, धीमी चाल और पैर घसीट कर चलना

अक्सर कंपन का कोई पारिवारिक इतिहास नहीं होता, और अल्कोहल के सेवन के बाद कंपन में कोई कमी नहीं होती

डॉक्टर की जांच

सुधार देखने के लिए लीवोडोपा नाम की दवाई का उपयोग किया जाता है

प्रगतिशील सुप्रान्यूक्लियर पक्षाघात

कभी-कभी स्थूल या झटकेदार कंपन जो अक्सर अगोचर होते हैं

उन वयोवृद्ध वयस्कों में, जिन्हें नीचे देखने और धीरे-धीरे ऊपर देखने में कठिनाई होने लगती है, मांसपेशियों में अकड़न होती है, हिलने-डुलने में कठिनाई होती है, लड़खड़ाकर गिरना और डिमेंशिया होता है

डॉक्टर की जांच

जानकर किया गया कंपन

सेरेबेलर विकार:

धीमी गति से कंपन, जो

  • आमतौर पर, शरीर के एक तरफ होता है

  • इसमें समन्वय की कमी (एटेक्सिया) भी पाई जाती है, खासकर जब किसी लक्षित वस्तु को छूने या पकड़ने की कोशिश करते हैं या तेज़ी से बदलने वाली गतिविधियां करते हैं

  • बोलने में इस्तेमाल होने वाली मांसपेशियों को प्रभावित करता है, जिससे आवाज़ कांपने लगती है

कुछ लोगों में, बीमारी का पारिवारिक इतिहास (जैसे कि फ़्रेडरिक एटेक्सिया या स्पाइनोसेरेबेलर एटेक्सिया) होता है

मस्तिष्क का MRI

दवाइयाँ और अन्य पदार्थ, जैसे

  • शराब

  • एंटीसीज़र दवाएँ (जैसे कि फ़ेनिटॉइन और वैलप्रोएट)

  • बीटा-एड्रेनर्जिक एगोनिस्ट (अस्थमा के उपचार में उपयोग होने वाली)

  • साइक्लोस्पोरिन (प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर करने में—उदाहरण के लिए, अंग प्रत्यारोपण के बाद अस्वीकृति को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है)

  • लिथियम

  • टेक्रोलिमस

किसी दवाई या अन्य पदार्थ के उपयोग का इतिहास

यह देखने के लिए दवाई या पदार्थ का उपयोग बंद करना कि कंपन बंद हो रहा है या नहीं

सम्मिश्रमितीय (कॉम्प्लेक्स) कंपन

वे बीमारियां जो मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड के बाहर की कई तंत्रिकाओं को प्रभावित करती हैं (पोलीन्यूरोपैथी):

वह कंपन, जिसकी

  • गति और विस्तार अलग-अलग होता है

  • अक्सर तब होता है, जब लोग किसी वस्तु के पास पहुँचते हैं, और वस्तु के करीब आने पर स्थिति बिगड़ जाती है

  • अक्सर तब बिगड़ जाता है, जब लोग हाथ-पैर को फैलाकर रखते हैं

  • इसमें तंत्रिका की बीमारी के अन्य लक्षण देखे जाते हैं, जैसे कि कमजोरी, पिन-एंड-नीडल सेंसेशन तथा संवेदन-शून्यता

इलेक्ट्रोमायोग्राफ़ी (मांसपेशियों को स्टिम्युलेट करना और उनकी विद्युत गतिविधि को रिकॉर्ड करना)

कारण का पता लगाने के लिए अन्य परीक्षण

कार्यात्मक (साइकोजेनिक) कंपन (मनोवैज्ञानिक कारकों की वजह से)

वह कंपन, जिसकी

  • अचानक शुरू होता है या अचानक ही रुक भी सकता है

  • गति और विस्तार अलग-अलग होता है

  • लोगों के विचलित (डिस्ट्रैक्ट) होने पर कम हो जाता है

डॉक्टर की जांच

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† हालांकि, डॉक्टर द्वारा जांच हमेशा की जाती है, इस कॉलम में इसका उल्लेख केवल तभी किया जाता है, जब कभी-कभी कोई और परीक्षण किए बिना सिर्फ़ डॉक्टर की जांच द्वारा निदान किया जाता है

MRI = मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग; SSRI = सेलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इन्हिबिटर (एक प्रकार का एंटीडिप्रेसेंट)।

इन विषयों में