दृष्टि की अकस्मात हानि के कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

नैदानिक दृष्टिकोण

आँखों में दर्द के बिना दृष्टि की अकस्मात हानि

ट्रांसीएंट इस्कीमिक अटैक से एक आँख में दृष्टि की थोड़ी सी देर के लिए होने वाली हानि (जिसे एमौरोसिस फ्यूगैक्स कहते हैं)

कई मिनटों से घंटों तक बना रहने वाला एक आँख का अंधापन

कभी-कभी आँखों की सामान्य जाँच

डॉक्टर की जांच

दिमाग का MRI या CT

कैरोटिड धमनियों की अल्ट्रासोनोग्राफी

इकोकार्डियोग्राम (हृदय का अल्ट्रासाउंड)

ECG

हृदय की ताल की लगातार निगरानी

केंद्रीय रेटिनल धमनी का अवरोध (रेटिना को रक्त ले जाने वाली धमनी)

एक आँख में दृष्टि की, लगभग तात्कालिक, पूरी हानि

एथेरोस्क्लेरोसिस के जोखिम कारकों वाले लोगों में (जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, रक्त में लिपिड के असामान्य स्तर या धूम्रपान करने वाले लोगों में)

डॉक्टर की जांच

ESR (एक रक्त परीक्षण), C-रिएक्टिव प्रोटीन, और बिबाणुओं का मापन

कभी-कभी, मस्तिष्क का CT या MRI

कैरोटिड धमनियों की अल्ट्रासोनोग्राफी

इकोकार्डियोग्राम (हृदय का अल्ट्रासाउंड)

ECG

हृदय की ताल की लगातार निगरानी (होल्टर मॉनीटर)

केंद्रीय रेटिनल शिरा का अवरोध (रेटिना से रक्त ले जाने वाली शिरा)

इस विकार के जोखिम कारकों वाले लोगों में (जैसे कि डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, बहुत अधिक ब्लड क्लॉट बनने की प्रवृत्ति या सिकल सेल रोग)

डॉक्टर की जांच

विट्रियस हेमरेज (विट्रियस ह्यूमर में रक्तस्राव––एक जेली-नुमा पदार्थ जो नेत्रगोलक के पिछले भाग में भरा होता है)

उन लोगों में जिनकी नज़र के दायरे में धब्बे, लड़ियां, या मकड़ी के जाले (फ़्लोटर) दिखते हैं या जिन्हें विट्रियस हैमरेज होने का जोखिम होता है (जैसे कि डायबिटीज, रेटिना का फटना, सिकल सेल रोग या आँख में चोट)

आम तौर से समूचे दृष्टि क्षेत्र की हानि (केवल एक या अधिक स्थानों में नहीं)

नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा जाँच

कभी-कभी, रेटिना की अल्ट्रासोनोग्राफी

जायंट सेल (टेम्पोरल) आर्टराइिस (सिर, गर्दन, और शरीर के ऊपरी भाग की बड़ी धमनियों का शोथ), जो ऑप्टिक नाड़ी को रक्त प्रवाह अवरुद्ध कर सकती है

कभी-कभी सिरदर्द, बालों में कंघी करते समय दर्द, या चबाते समय जबड़े या जीभ में दर्द

कभी-कभी बाँहों या पैरों की बड़ी मांसपेशियों में दर्द और अकड़न (पोलिमेल्जिया रुमेटिका)

ESR, C-रिएक्टिव प्रोटीन, और बिबाणुओं का मापन

कनपटी की धमनी की बायोप्सी

इस्कीमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी (ऑप्टिक नाड़ी को रक्त की आपूर्ति को अवरोध से उसकी क्षति)

इस विकार के लिए जोखिम कारकों वाले लोगों में (जैसे कि, मधुमेह या उच्च रक्तचाप) या जिनको बहुत निम्न रक्तचाप की घटना हुई थी, जिसके कारण कभी-कभी मूर्च्छा हो जाती है

डॉक्टर की जांच

ESR, C-रिएक्टिव प्रोटीन, और बिबाणुओं का मापन

कभी-कभी टेम्पोरल धमनी की बायोप्सी

कभी-कभी, कैरोटिड आर्टरी डॉप्लर (गर्दन की शिराओं का अल्ट्रासाउंड) और इकोकार्डियोग्राम (हृदय का अल्ट्रासाउंड)

बढ़ती उम्र से संबंधित मेक्यूलर डिजेनरेशन से होने वाला मेक्यूलर हैमरेज (रेटिना के सबसे संवेदनशील भाग—मेक्युला के चारों ओर खून का रिसाव)

आम तौर से उन लोगों में जिन्हें पहले से आयु से संबंधित मैक्युलर डीजनरेशन है या रक्त वाहिकाओं के विकारों के लिए जोखिम कारकों वाले लोगों में (जैसे कि उच्च रक्तचाप, धूम्रपान, या असामान्य रक्त लिपिड)

नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा जाँच

ऑक्युलर माइग्रेन (नज़र को प्रभावित करने वाले माइग्रेन)

चमकदार, अनियमित धब्बे जो एक आँख के दृष्टि के क्षेत्र में लगभग 10 से 20 मिनटों तक धीरे-धीरे चलते हैं

कभी-कभी केंद्रीय दृष्टि का धुंधलापन (उन चीजों का जिन्हें व्यक्ति सीधे देख रहा है)

कभी-कभी दृष्टि में गड़बड़ियों के बाद सिरदर्द

अक्सर युवा लोगों में या उन लोगों में जिन्हें माइग्रेन होना ज्ञात है

डॉक्टर की जांच

रेटिना का अलग होना

प्रकाश के सहज फ्लैश जो बिजली चमकने, धब्बों, या तारों (फोटॉप्सिया) की तरह दिख सकते हैं और बार-बार होते हैं

दृष्टि की हानि जो एक क्षेत्र को प्रभावित करती है, आम तौर से आँखों के कोनों से दिखने वाली चीजें (परिधीय दृष्टि)

दृष्टि की हानि जो दृष्टि के क्षेत्र में एक पर्दे की तरह फैलती है

कभी-कभी रेटिना के अलग होने के जोखिम कारकों वाले लोगों में (जैसे कि, आँख में हाल में लगी चोट, आँख की हाल में की गई सर्जरी, या तीव्र निकटदृष्टिता)

नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा जाँच

कभी-कभी, आँख का अल्ट्रासाउंड

स्ट्रोक या ट्राइंसिएंट इस्कीमिक अटैक

आम तौर से दोनों आँखों के दृष्टि के क्षेत्र के एक समान भागों में दृष्टि की हानि

इन विकारों के जोखिम कारकों वाले लोगों में (जैसे कि उच्च रक्तचाप, एथरोस्क्लेरोसिस, मधुमेह, रक्त में लिपिड के असामान्य स्तर, और धूम्रपान)

कभी-कभी अस्पष्ट बोलचाल, आँख की गतिविधि में कमी, मांसपेशी की कमजोरी, और/या चलने में कठिनाई

डॉक्टर की जांच

दिमाग का MRI या CT

ECG

कैरोटिड धमनियों की अल्ट्रासोनोग्राफी

इकोकार्डियोग्राम (हृदय का अल्ट्रासाउंड)

हृदय की ताल की लगातार निगरानी

आँखों में दर्द के साथ दृष्टि की अकस्मात हानि

क्लोज्ड-एंगल ग्लूकोमा

आँख में तीव्र पीड़ा और लालिमा

सिरदर्द, मतली, उल्टी, और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

दृष्टि में गड़बड़ियाँ जैसे कि प्रकाश के चारों ओर प्रभामंडल दिखना

आँख के अंदर दबाव का मापन (टोनोमेट्री)

नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा की जाने वाली, एक विशेष लेंस से आँख के ड्रेनेज चैनलों की जाँच (गोनियोस्कोपी)

कोर्नियल अल्सर (आम तौर से जीवाणु या वायरल संक्रमण से उत्पन्न)

अक्सर कोर्निया पर धूसर पैच जो बाद में खुला, दर्दनाक घाव बन जाता है

आँखों में पीड़ा या बाहरी वस्तु का एहसास

आँख में लालिमा और पानी आना

प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

कभी-कभी उन लोगों में जिन्हें आँख में चोट लगने के बाद संक्रमण हो जाता है या जो कॉंटैक्ट लेंस के साथ सो जाते हैं

डॉक्टर की जांच

नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाने वाला, अल्सर से लिए गए नमूने का कल्चर

एंडॉफ्थैल्माइटिस

आँख में तीव्र दर्द और लालिमा

प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

फ्लोटर

सूजी हुई पलक

कभी-कभी आँख की सर्जरी के बाद, आँख में हाल में लगी चोट, आँख में बाहरी वस्तु (जैसे, धातु को पीटने के बाद), या आँख की सतह का कवक या जीवाणु संक्रमण

नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा तत्काल जाँच

नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा आँख से लिए गए तरलों के कल्चर

ऑप्टिक न्यूराइटिस (ऑप्टिक तंत्रिका का संक्रमण), जो मल्टीपल स्क्लेरोसिस से संबंधित हो सकता है

आम तौर से हल्का सा दर्द जो आँखों को हिलाने से बदतर हो सकता है

दृष्टि की आंशिक या पूरी हानि

पलकें और कोर्निया सामान्य दिखती हैं

डॉक्टर की जांच

अक्सर, MRI

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; ECG = इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी; ईएसआर (ESR, erythrocyte sedimentation rate) = एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन रेट; MRI = मैग्नेटिक रेज़ोनैंस इमेजिंग।