खुजली के कुछ कारण और विशेषताएँ

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

त्वचा संबंधी कारण

अटॉपिक डर्माटाईटिस (जिसे कभी-कभी एक्जिमा कहते हैं)

ख़ुश्की, लालिमा, और कभी-कभी त्वचा का मोटा होना और पपड़ी, जो अक्सर कुहनियों की तहों में या घुटनों के पीछे होता है

आम तौर पर, परिवार में एलर्जिक या निशान का इतिहास

डॉक्टर की जांच

संपर्क डर्माटाईटिस

लाली और कभी-कभी प्रतिक्रिया के कारण पदार्थ के अनुरूप आकार या स्थान में फफोले (जैसे हेयर डाई के कारण हेयरलाइन के साथ, घड़ी के कारण कलाई पर, या पॉइज़न आइवी के कारण संपर्क में आई त्वचा पर)

डॉक्टर की जांच

शुष्क त्वचा

ख़ुश्क, खुजलीदार, पपड़ीदार त्वचा, आम तौर पर पैरों पर, जो सूखी गर्मी से और बढ़ जाती है और जो सर्दियों में, गर्म पानी से नहाने के बाद, या पानी से लंबे समय तक संपर्क के बाद होती है या बदतर हो जाती है

डॉक्टर की जांच

त्वचा के फ़ंगल संक्रमण, जैसे दाद, जॉक इच, या एथलीट्स फ़ुट

उठे हुए पपड़ीदार किनारों वाला गोल निशान

वयस्कों में, आम तौर पर पैर के पंजों या जननांग वाले स्थान पर

बच्चों में, आम तौर पर सिर की त्वचा या शरीर पर

कभी-कभी माइक्रोस्कोप से त्वचा की पपड़ियों की जांच

हाइव्स (यूर्टिकेरिया)

लाल और उठी हुई सूजन जिनके स्पष्ट किनारे होते हैं और वे अक्सर बीच में फीकी होती हैं

पित्ती कुछ घंटों में (आम तौर पर 24 घंटों से कम में) ठीक हो जाती है, पर नई पित्ती होती रहती हैं, कभी-कभी कई दिनों या महीनों तक

आमतौर पर सिर्फ़ डॉक्टर की जांच

कीड़े का काटना

अचानक एक या अधिक उभारों का दिखना जो आम तौर पर छोटे, लाल, और उठे हुए होते हैं

डॉक्टर की जांच

जुँओं का पर्याक्रमण (पेडिकुलोसिस)

कई स्थानों पर खुरची हुई, उत्तेजित त्वचा और कभी-कभी नन्हे, सुई की नोक जैसे काटने के निशान

अंडे (लीखें) और कभी-कभी जूं

आम तौर पर सिर की त्वचा में, बगलों में, या जननांग के आस-पास या कमर के घेरे या पलकों के बालों पर

डॉक्टर की जांच

लाइकेन सिंप्लेक्स क्रॉनिकस

ऐसे स्थान जहाँ बार-बार खुरची गई त्वचा मोटी हो गई है

ये स्थान लाल, पपड़ीदार, उठे हुए और खुरदरे होते हैं और आस-पास की त्वचा से अलग हो चुके होते हैं

डॉक्टर की जांच

सोरियसिस

उठे हुए लाल चकत्ते और चमकदार सफ़ेद पपड़ियाँ

आम तौर पर कुहनियों या घुटनों की बाहरी, बिना-ढकी सतह पर या सिर की त्वचा अथवा धड़ पर

डॉक्टर की जांच

स्कैबीज़

महीन, लहरदार, थोड़ी-सी पपड़ीदार, छोटी सी रेखा के बगल में गड्ढे, जो छोटे-छोटे, लाल या काले/गहरे उभार होते हैं

आम तौर पर हाथों या अंगुलियों के बीच की पतली त्वचा पर, बेल्ट लाइन (कमर के घेरे) के आस-पास, कुहनियों की अंदरूनी सतहों पर, घुटनों के पीछे, निपल के इर्द-गिर्द (महिलाओं में), या जननांग के पास (पुरुषों में)

कभी-कभी माइक्रोस्कोप से त्वचा की पपड़ियों या मृत त्वचा के टुकड़ों की जांच

दैहिक कारण (ऐसी स्थितियाँ जो केवल त्वचा नहीं बल्कि शरीर के बड़े भाग को प्रभावित करती हैं)

त्वचा पर और अंदरूनी प्रभाव डालने वाली एलर्जिक प्रतिक्रियाएं

शरीर के बड़े भाग में फैली खुजली

अक्सर कोई उठा हुआ लाल दाना और कभी-कभी पित्ती

एक-एक करके चीज़ों से बचना ताकि कारण पता चल सके

कभी-कभी त्वचा का टेस्ट

कैंसर, जैसे हॉजकिन लिम्फ़ोमा, कुछ अन्य लिम्फ़ोमा जैसे माइकॉसिस फ़ंगॉइड्स, और पोलिसाइथेमिया वेरा

कभी-कभी कैंसर के पहले लक्षण के रूप में खुजली

हॉजकिन लिम्फ़ोमा के साथ, खुजली के साथ जलन, विशेष रूप से पैरों में

माइकॉसिस फ़ंगॉइड्स के साथ, त्वचा पर कई उठे हुए या सपाट चकत्ते या त्वचा का लाल पड़ना

पोलिसाइथेमिया वेरा के साथ, नहाने के बाद खुजली लेकिन कोई निशान न होना

पूर्ण रक्त गणना परीक्षण

सीने का एक्स-रे

हॉजकिन लिम्फ़ोमा के लिए लसीका ग्रंथि की, माइकॉसिस फ़ंगॉइड्स के लिए त्वचा की, या पोलिसाइथेमिया वेरा के लिए बोन मैरो की बायोप्सी

क्रोनिक किडनी डिज़ीज़

शरीर के बड़े भाग में फैली खुजली और कोई निशान नहीं

कभी-कभी डायलिसिस के दौरान बदतर

किडनी की गतिविधि की जांच

मधुमेह

बारंबार मूत्रत्याग, प्यास, और वज़न में कमी

आम तौर पर केवल दूसरे लक्षण होने के बाद ही खुजली होना

शुगर (ग्लूकोज़) और ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन (जो समय के साथ ब्लड शुगर का लेवल बताता है) के लेवल के लिए रक्त और मूत्र के टेस्ट

ड्रग और दवाएँ, जैसे एस्पिरिन, बार्बीट्यूरेट्स, कोकेन, कुछ ओपिओइड्स, पेनिसिलिन और कुछ एंटीफंगल और कीमोथेरेपी दवाएँ

कभी-कभी कोई निशान नहीं

डॉक्टर की जांच

पित्ताशय या लिवर के विकार

पित्ताशय या लिवर के विकारों के दूसरे लक्षण, जैसे पीलिया, थकान, तैलीय मल, और पेट में दर्द

आम तौर पर लिवर एंज़ाइम मापने वाले ब्लड टेस्ट और पेट की अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

मल्टीपल स्क्लेरोसिस

बहुत तेज़ खुजली जो आती-जाती रहती है

मल्टीपल स्क्लेरोसस के दूसरे लक्षण, जैसे सुन्नपन और झुनझुनाहट, कमज़ोरी, नज़र कमज़ोर होना, चक्कर आना, और चाल बिगड़ना

मस्तिष्क का, स्पाइनल कॉर्ड का, या दोनों का मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI)

कभी-कभी स्पाइनल टैप

कभी-कभी इलेक्ट्रोएन्सेफ़ेलोग्राफ़ी या इलेक्ट्रोमायोग्राफ़ी

गर्भावस्था

आम तौर पर बिना किसी निशान शरीर के बड़े भाग में खुजली, जो कभी-कभी गर्भावस्था की तीसरी तिमाही में होती है (जिसे गर्भावस्था का कोलेस्टेसिस कहते हैं)

कभी-कभी लिवर की हल्की-फुल्की समस्याओं के कारण

लिवर विकार जांचने के लिए कभी-कभी ब्लड टेस्ट

मनोवैज्ञानिक कारक (साइकोजेनिक खुजली)

उपचार के विभिन्न चरणों में रैखिक त्वचा खरोंच और/या पपड़ी, और कोई मनोवैज्ञानिक विकार (जैसे डिप्रेशन या चिंता)

व्यक्ति के लक्षणों के आधार पर, खुजली के अन्य कारण को ख़ारिज करने के लिए टेस्ट

थाइरॉइड विकार

हाइपरथायरॉइडिज़्म (सामान्य से अधिक सक्रिय थायरॉइड ग्रंथि) के साथ: गर्मी सहन करने में कठिनाई, पसीना आना, वज़न कम होना, आंखें बाहर निकलना, अस्थिरता (कंपन), बेचैनी, और कभी-कभी थायरॉइड ग्रंथि का आकार बढ़ना (घेंघा)

हाइपोथायरॉइडिज़्म (सामान्य से कम सक्रिय थायरॉइड ग्रंथि) के साथ: ठंड सहन करने में कठिनाई, वज़न बढ़ना, त्वचा और बालों की ख़ुश्की, और डिप्रेशन

थायरॉइड की कार्यशीलता के मूल्यांकन के लिए रक्त जांचें

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

इन विषयों में