गंभीर कवकीय संक्रमणों की दवाइयाँ

गंभीर कवकीय संक्रमणों की दवाइयाँ

दवाई

सामान्य उपयोग

कुछ दुष्प्रभाव

एम्फोटेरिसिन बी

अधिकांश फ़ंगल संक्रमण

ठंड लगना, बुखार, सिरदर्द, उल्टी, रक्त में कम पोटेशियम स्तर*, किडनी की खराबी और एनीमिया

अनिदुलाफुंगिन

कासपोफुंगिन

माइकाफुंगिन

एस्परगिलस और कैंडिडल संक्रमण

मतली, दस्त, सिरदर्द, लिवर की सूजन, नसों की सूजन, और दाने

फ्लुकोनाज़ोल

कैंडिडल और अन्य फ़ंगल संक्रमण, जिसमें कॉक्सिडिआयडोमाइकोसिस और क्रिप्टोकोकल संक्रमण शामिल हैं

मतली, दाने और लिवर की सूजन

फ्लुसाइटोसिन†

कैंडिडल और क्रिप्टोकोकल संक्रमण

मतली, उल्टी और बोन मैरो में क्षति

इसावुकोनाज़ोल (जिसे इसावुकोनाज़ोनियम भी कहा जाता है)

एस्परगिलोसिस और म्यूकोर्मिकोसिस

मतली, उल्टी और लिवर की सूजन

इट्राकोनाज़ोल

त्वचा पर होने वाले कवकीय संक्रमण, हिस्टोप्लाज़्मोसिस, ब्लास्टोमाइकोसिस, कॉक्किडिओडोमाइकोसिस, स्पोरोट्राइकोसिस और एस्परगिलोसिस

मतली, दस्त, लिवर की सूजन, दाने, सिरदर्द, चक्कर आना, रक्त में कम पोटेशियम स्तर*, उच्च रक्तचाप, फ़्लूड जमा होना (एडिमा) और दिल की विफलता

पॉसकोनाज़ोल

एस्परगिलोसिस और म्यूकोर्मिकोसिस

मतली, उल्टी, दाने और लिवर की सूजन

रेज़ाफ़ंगिन

कैंडिडा के संक्रमण

धूप के प्रति संवेदनशीलता, लिवर परीक्षण के असामान्य परिणाम, इन्फ़्यूज़न से संबंधित प्रतिक्रियाएं (लालिमा, हल्का गर्म महसूस करना, फुंसियां, जी मिचलाना, सीने में जकड़न)

वोरिकोनाज़ोल

एस्परगिलोसिस और कैंडिडा के संक्रमण, फ़्यूसेरियोसिस और स्केडोस्पोरियोसिस

दृष्टि में अस्थायी गड़बड़ी (जैसे धुंधली दृष्टि, रंग दृष्टि में परिवर्तन, और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता), मतली, उल्टी, दाने और लिवर की सूजन

* पोटेशियम का स्तर कम (हाइपोकैलिमिया) मांसपेशियों की कमज़ोरी, ऐंठन और स्विच और हृदय की लय असामान्य हो सकती है।

† फ्लूसाइटोसिन आमतौर पर गंभीर कैंडिडा और क्रिप्टोकोकल संक्रमण के लिए एम्फोटेरिसिन B के साथ इस्तेमाल किया जाता है।

* पोटेशियम का स्तर कम (हाइपोकैलिमिया) मांसपेशियों की कमज़ोरी, ऐंठन और स्विच और हृदय की लय असामान्य हो सकती है।

† फ्लूसाइटोसिन आमतौर पर गंभीर कैंडिडा और क्रिप्टोकोकल संक्रमण के लिए एम्फोटेरिसिन B के साथ इस्तेमाल किया जाता है।