न्यूमोकोकल वैक्सीन

इनके द्वाराMargot L. Savoy, MD, MPH, Lewis Katz School of Medicine at Temple University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

न्यूमोकोकल वैक्सीन स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया (न्यूमोकोकी) के कारण होने वाले जीवाणु संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं। न्यूमोकोकल संक्रमण में कान के संक्रमण, साइनुसाइटिस, निमोनिया, खून के बहाव में संक्रमण और मेनिनजाइटिस शामिल हैं।

ज़्यादा जानकारी के लिए, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र का (CDC) न्यूमोकोकल टीकाकरण: सभी को क्या पता होना चाहिए, न्यूमोकोकल संयुग्म (अंतरिम) टीके की जानकारी का विवरण और न्यूमोकोकल पॉलीसैकेराइड टीके की जानकारी का विवरण देखें।

(इम्युनाइज़ेशन का विवरण भी देखें।)

न्यूमोकोकी के 90 से अधिक अलग-अलग प्रकार हैं। वैक्सीन कई प्रकारों के खिलाफ निर्देशित होते हैं, जो गंभीर बीमारी का कारण बनने की संभावना रखते हैं। दो प्रकार के न्यूमोकोकल टीके उपलब्ध हैं: कॉन्जूगेट और पॉलीसैकेराइड

  • एक कॉन्जूगेट वैक्सीन PCV15, जो 15 प्रकार के न्यूमोकोकी से बचाता है।

  • एक कॉन्जूगेट वैक्सीन PCV20, जो 20 प्रकार के न्यूमोकोकी से बचाता है।

  • पॉलीसैकेराइड वैक्सीन PPSV23, 23 प्रकार के न्यूमोकोकी से बचाती है।

न्यूमोकोकल वैक्सीन का प्रशासन

सभी न्यूमोकोकल वैक्सीन को एक मांसपेशी में इंजेक्ट किया जाता है। सुझाव और लगाया जाने वाला टीका व्यक्ति की उम्र और दूसरे कारकों पर निर्भर करते हैं। (CDC: न्यूमोकोकल टीकाकरण: किसे और कब टीका लगाना है इसका सारांश भी देखें।)

18 साल तक की उम्र के बच्चों को न्यूमोकोकल वैक्सीन, आमतौर पर 4 खुराकों में 2 महीने, 4 महीने, 6 महीने और 12 से 15 महीने की उम्र में लगाया जाना चाहिए, जो कि बच्चों के लिए सुझाए गए नियमित टीकाकरण शेड्यूल का एक हिस्सा है (CDC: आयु के अनुसार बाल और किशोर इम्युनाइज़ेशन शेड्यूल देखें)।

65 साल या इससे ज़्यादा उम्र के लोग जिन्होंने पहले कोई संयुग्म टीका नहीं लगवाया है या जिनका टीकाकरण इतिहास अज्ञात है उन्हें इनमें से कोई एक लगवाना चाहिए

  • PCV20 की 1 खुराक या

  • PCV15 की 1 खुराक, उसके बाद PPSV23 की एक खुराक

19 से 64 साल की उम्र के लोग जिनकी कुछ खास परिस्थितियां या जोखिम कारक हैं (नीचे देखें), जिन्होंने पहले कोई संयुग्म टीका नहीं लगवाया है और जिनका टीकाकरण इतिहास अज्ञात है उन्हें इनमें से कोई एक लगवाना चाहिए

  • PCV20 की 1 खुराक या

  • PCV15 की 1 खुराक, उसके बाद PPSV23 की एक खुराक

19 से 64 साल की उम्र के जिन लोगों में इनमें से कुछ भी है उन्हें न्यूमोकोकल टीका लगवाना चाहिए:

दोनों उम्र समूहों के लिए, PPSV23 की खुराक के बाद कम से कम 1 साल तक PCV15 की खुराक लगवानी चाहिए। हालांकि, कभी-कभी ऐसे वयस्कों के लिए PCV15 और PPSV23 के बीच 8 हफ़्तों का अंतर माना जाता है जिनकी कोई इम्युनोकॉम्प्रोमाइज़िंग परिस्थिति, कॉक्लियर इंप्लांट या सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूड (CSF) लीक की समस्या है। साथ ही, जिन लोगों ने पहले न्यूमोकोकल टीके की खुराक ली है, उनके लिए, CDC: 19 साल या इससे ज़्यादा उम्र के लिए सुझाव में दिए गए अतिरिक्त न्यूमोकोकल टीका खुराक के बारे में विस्‍तृत सुझाव देखें।

यदि लोगों को थोड़े समय की बीमारी है, तो डॉक्टर आमतौर पर टीका देने के पहले बीमारी के हल होने तक प्रतीक्षा करते हैं (CDC: किसे इन टीकों से टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए? भी देखें)।

न्यूमोकोकल वैक्सीन के दुष्प्रभाव

कभी-कभी, इंजेक्शन वाली जगह दर्दनाक और लाल हो जाती है। अन्य दुष्प्रभाव में बुखार, चिड़चिड़ापन, उनींदापन, भूख न लगना और उल्टी शामिल हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Centers for Disease Control and Prevention (CDC): न्यूमोकोकल संयुग्म (अंतरिम) टीके की जानकारी का विवरण

  2. CDC: न्यूमोकोकल पॉलीसैकेराइड (PPSV23) टीके के बारे में जानकारी का विवरण

  3. CDC: किसे इन टीकों के साथ टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए?

  4. रोग बचाव और नियंत्रण का यूरोपीय केंद्र (ECDC): न्यूमोकोकल रोग: अनुशंसित टीकाकरण

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID