हैपेटाइटिस B की वैक्सीन हैपेटाइटिस B से सुरक्षा देती है, जो कि हैपेटाइटिस B वायरस के कारण होने वाली लिवर की सूजन, तथा इसकी जटिलताएँ (क्रोनिक हैपेटाइटिस, सिरोसिस और लिवर कैंसर) हैं।
(इम्युनाइज़ेशन का विवरण भी देखें।)
वैक्सीन का प्रकार
अमेरिका में 3 हैपेटाइटिस B वैक्सीन और 3 संयोजन वाली हैपेटाइटिस B वैक्सीन उपलब्ध हैं।
अमेरिका में उपयोग के लिए उपलब्ध सभी हैपेटाइटिस B वैक्सीन रिकॉम्बिनेंट वैक्सीन हैं, जिसका अर्थ है कि उनमें हैपेटाइटिस B वायरस का केवल एक खास अंश (जैसे इसके प्रोटीन) होता है। इन वैक्सीन में हैपेटाइटिस B वायरल प्रोटीन का एक हानिरहित संस्करण होता है जो लेबोरेटरी में बनाया जाता है और अन्य पदार्थों के साथ फिर से जोड़ा जाता है। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हो जाता है, तब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली प्रोटीन को पहचानने और लड़ने में सक्षम होती है (सक्रिय इम्युनाइज़ेशन देखें)।
संयोजन वाली वैक्सीन में हैपेटाइटिस B (HepB), हैपेटाइटिस A (HepA), निष्क्रिय पोलियोवायरस (IPV), हीमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप B (Hib), और डिप्थीरिया-टिटनेस-काली खांसी (DTaP) वैक्सीन शामिल हैं। इन फ़ॉर्मूलेशन में HepB/HepA, DTaP/HepB/IPV और DTaP/HepB/Hib/IPV शामिल हैं।
हैपेटाइटिस B वैक्सीन के लिए खुराक और सिफारिशें
सभी हैपेटाइटिस B वैक्सीन मांसपेशी में इंजेक्ट की जाती हैं। हैपेटाइटिस B की वैक्सीन आमतौर पर 2 या 3 खुराकों की एक श्रृंखला में दे जाती है। अगर वैक्सीन लगाए गए लोग वायरस के संपर्क में आते हैं, तो डॉक्टर हैपेटाइटिस B के खिलाफ उनके एंटीबॉडी के स्तर को मापते हैं। अगर एंटीबॉडी के स्तर कम हों, तो उन्हें हैपेटाइटिस B वैक्सीन के एक और इंजेक्शन की आवश्यकता हो सकती है।
ऐसे लोग, जिन्हें यह वैक्सीन लगवानी चाहिए
हैपेटाइटिस B वैक्सीन बचपन का एक नियमित टीकाकरण है। खास तौर पर, संयोजन वाली वैक्सीन की 3 खुराक दी जाती है: जन्म के तुरंत बाद 1, 1 से 2 महीने की उम्र में 1, और 6 से 18 महीने की उम्र में 1। जिन शिशुओं को जन्म के समय खुराक नहीं मिली होती, उनमें जल्द से जल्द शृंखला शुरू करनी चाहिए। (CDC: जन्म से लेकर 6 वर्ष की आयु तक के लिए अनुशंसित इम्युनाइज़ेशन, अमेरिका, 2025 देखें।)
जिन किशोरों को हैपेटाइटिस B वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें 11 वर्ष से 15 वर्ष की उम्र के बीच वैक्सीन लगाई जानी चाहिए (CDC: बच्चों और किशोरों के लिए कैच-अप इम्युनाइज़ेशन शेड्यूल भी देखें)। वैक्सीन फ़ॉर्मूलेशन के आधार पर दो या 3 खुराक दी जाती हैं।
हैपेटाइटिस B वैक्सीन की सिफारिश 19 से 59 वर्ष के उन सभी वयस्कों के लिए की जाती है, जिन्हें कभी वैक्सीन नहीं लगाई गई है। इस आयु समूह के वयस्कों को वैक्सीन फ़ॉर्मूलेशन के आधार पर 2, 3 या 4 खुराकें दी जाती हैं (CDC: 19 वर्ष और उससे अधिक आयु के वयस्कों के लिए अनुशंसित इम्युनाइज़ेशन, अमेरिका, 2025 भी देखें)।
60 वर्ष और उससे ज़्यादा की उम्र वाले उन सभी वयस्कों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जाती है, जिनमें हैपेटाइटिस B के जोखिम कारक हैं:
जो लोग उन व्यवसायों में काम करते हैं जहां वे खून या अन्य संभावित संक्रामक शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क में आ सकते हैं, जैसे कि स्वास्थ्य देखभाल, हिरासत या सार्वजनिक सुरक्षा संबंधी कार्यकर्ता
जो लोग उन क्षेत्रों की यात्रा करते हैं जहां संक्रमण आम है
जिन लोगों को क्रोनिक लिवर विकार (जैसे हैपेटाइटिस C, सिरोसिस, फैटी लिवर रोग, अल्कोहल से संबंधित लिवर रोग और ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस) या जिनके रक्त में कुछ यकृत एंज़ाइमों का उच्च स्तर है
किडनी के कार्य करने की समस्या से प्रभावित वे लोग जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है
वे लोग जो इंजेक्शन से दवाएँ लेते हैं
जिन लोगों ने पिछले 6 महीने में एक से ज़्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाए हैं
जिन लोगों को यौन संचारित संक्रमण के लिए मूल्यांकन या इलाज की आवश्यकता होती है
पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष
ऐसे लोग जिन्हें हैपेटाइटिस B के वाहक के रूप में जाना जाता हो उनके सेक्स पार्टनर और घरेलू संपर्क
HIV संक्रमण वाले लोग
वे लोग जो ऐसे स्थानों पर कार्यरत हैं, देखभाल प्राप्त करते हैं, या ऐसे स्थानों पर रहते हैं, जहां हैपेटाइटिस B के उच्च जोखिम वाले लोग हैं (जैसे वे स्थान, जहां यौन संचारित संक्रमणों वाले लोगों का इलाज किया जाता है और वे स्थान, जहां नशीली दवाओं के दुरुपयोग के उपचार और रोकथाम सेवाएं, इंजेक्शन से नशीली दवाओं का उपयोग करने वालों के लिए सेवाएं, और पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों के लिए सेवाएं दी जाती हैं; हीमोडाइलिसिस केंद्र, विकासात्मक रूप से विकलांग लोगों के लिए संस्थान, सुधारात्मक सुविधाएं, और HIV परीक्षण और उपचार सुविधाएं)
हैपेटाइटिस B की वैक्सीन 60 साल और उससे ज़्यादा उम्र के लोगों को दी जाती है जिनमें जोखिम कारक नहीं हैं, लेकिन वे हैपेटाइटिस B से सुरक्षा चाहते हैं।
डायबिटीज से ग्रस्त 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर के साथ HepB वैक्सीन लेने के निर्णय पर चर्चा की जानी चाहिए।
संयोजन वाली वैक्सीन का उपयोग 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के उन लोगों में किया जा सकता है, जिन्हें हैपेटाइटिस A या हैपेटाइटिस B वैक्सीन की आवश्यकता होती है और जिन्हें पहले इनमें से किसी एक की वैक्सीन नहीं लगाई गई है।
ऐसे लोग, जिन्हें यह वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए
जिन लोगों को हैपेटाइटिस B वैक्सीन में किसी भी घटक से या बेकर के यीस्ट (जो हैपेटाइटिस B वैक्सीन के उत्पादन में उपयोग किया जाता है) से कोई गंभीर, जानलेवा एलर्जिक प्रतिक्रिया (जैसे एनाफ़ाइलेक्टिक प्रतिक्रिया) हुई हो, उन्हें वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।
यदि लोगों को थोड़े समय की बीमारी है, तो डॉक्टर आमतौर पर टीका देने के पहले बीमारी के हल होने तक प्रतीक्षा करते हैं (CDC: किसे इन टीकों से टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए? भी देखें)।
हैपेटाइटिस B वैक्सीन के दुष्प्रभाव
सामान्य दुष्प्रभावों में इंजेक्शन लगने की जगह पर पीड़ा, लालिमा और सूजन होना शामिल हैं। कभी-कभी, हल्का बुखार हो जाता है। लोग थका हुआ महसूस कर सकते हैं और सिरदर्द हो सकता है।
गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया दुर्लभ है।
दुष्प्रभावों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, पैकेज इंसर्ट्स देखें।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।
Centers for Disease Control and Prevention (CDC): हैपेटाइटिस B वैक्सीन की जानकारी का बयान
रोग बचाव और नियंत्रण का यूरोपीय केंद्र (ECDC): हैपेटाइटिस B: अनुशंसित टीकाकरण
