बच्चों में चकत्ते

इनके द्वाराDeborah M. Consolini, MD, Thomas Jefferson University Hospital
द्वारा समीक्षा की गईAlicia R. Pekarsky, MD, State University of New York Upstate Medical University, Upstate Golisano Children's Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२५ | संशोधित अप्रैल २०२५
v816768_hi

त्वचा की संरचना या रंग में असामान्य परिवर्तन को चकत्ता कहा जाता है।

  • चकत्तों के ज्ञात कारणों में जलन, एलर्जी और दवाएँ और जीवाणु, फंगल या वायरल संक्रमण शामिल हैं।

  • चकत्तों में लालपन, सफेद या पीली पपड़ियाँ, और मोती जैसे दाने, उभार, या गाँठें शामिल होती हैं।

  • चकत्तों में खुजली, जलन या दर्द हो सकते हैं, या हो सकता है कि वे कोई लक्षण न पैदा करें।

  • ऐसे चकत्ते जिनके लिए उपचार की आवश्यकता होती है, उनमें सौम्य क्लींजर, मॉइस्चराइजिंग मलहम, एंटीबायोटिक या कॉर्टिकोस्टेरॉइड मलहम और/या खुजली-रोधी दवाओं से सहायता मिल सकती है।

शिशुओं और छोटे बच्चों में चकत्ते आमतौर पर गंभीर नहीं होते हैं तथा उनके विभिन्न कारण हो सकते हैं। जलन करने वाले तत्व, दवाएँ, एलर्जिक प्रतिक्रियाएं और ऐसे विकार जिनके कारण सूजन होती है, उनके परिणाम्स्‍वरूप चकत्ते हो सकते हैं।

शिशुओं और छोटे बच्चों में चकत्तों के कुछ सामान्य कारणों में निम्नलिखित शामिल होते हैं:

डायपर से होने वाले चकत्ते (डायपर डर्मेटाइटिस)

डायपर के कारण होने वाले चकत्ते चमकदार लाल होते हैं, लेकिन आमतौर पर ये तभी होते हैं जब शिशु की त्वचा ऐसे डायपर के संपर्क में आती है जो मूत्र, मल या दोनो से खराब हो चुके होते हैं। शिशु की त्वचा में आर्द्रता के कारण जलन पैदा होती है। खास तौर पर, डायपर के स्पर्श में आने वाली त्वचा के हिस्से सर्वाधिक प्रभावित होते हैं।

जलन के कारण डायपर से होने वाले चकत्ते
विवरण छुपाओ

तस्वीर में शिशु की जलनयुक्त त्वचा को दिखाया गया है। जलन इसलिए होती है क्योंकि शिशु की त्वचा मूत्र और मल से खराब हो चुके डायपर के संपर्क में आती है।

© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया

डायपर से होन वाले चकत्ते कैंडिडा फंगस से होने वाले संक्रमण के कारण भी हो सकते हैं, खास तौर पर त्वचा के किनारों में चमकदार लाल चकत्ते तथा छोटे लाल धब्बे हो जाते हैं। बहुत कम ही डायपर से होने वाले चकत्ते का कारण बैक्टीरिया होते हैं।

कैंडिडा के कारण डायपर से होने वाले चकत्ते
विवरण छुपाओ

इस तस्वीर में यीस्ट कैंडिडा के कारण होन वाले चकत्तों को दिखाया गया है।

थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।

जिन शिशुओं को स्तनपान करवाया जाता है, उनको डायपर से होने वाले चकत्ते कम होते हैं क्योंकि उनके मल में एंजाइम और अन्य तत्व कम होते हैं जिनसे त्वचा पर जलन पैदा हो सकती है।

डायपर से होने वाले चकत्तों से बच्चा हमेशा परेशान नहीं होता है। इसे एब्सार्बेंट जैल से बने डायपर का इस्तेमाल करके, नमी बनाए रखने वाले रेस्ट्रिक्टिव प्लास्टिक डायपर या पैंट का इस्तेमाल न करके, और गीले होने पर बार-बार डायपर को बदल कर, बचाया या कम किया जा सकता है।

डायपर से होने वाले चकत्तों का मुख्य उपचार बच्चे के डायपर को बार-बार हटाना या बदलना है। बच्चे की त्वचा को हल्के साबुन और पानी से धोया जाना चाहिए। अक्सर केवल इन्हीं चीजों को करने से चकत्ते दूर हो जाते हैं। त्वचा से संबंधित मॉइश्चराइजर और बच्चे की त्वचा और डायपर के बीच अवरोध पैदा करने वाली क्रीम, जैसे जिंक, पेट्रोलियम जेली, या विटामिन A और D ऑइंटमेंट के उपयोग से मदद मिल सकती है। यदि डॉक्टर द्वारा कैंडिडा संक्रमण का निदान किया जाता है तो एंटीफंगल क्रीम आवश्यक हो सकती है। यदि चकत्ते बैक्टीरिया के कारण हुए हैं, तो एंटीबायोटिक क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है।

क्रैडल कैप (सीबोरीइक डर्मेटाइटिस)

क्रेडल कैप लाल और पीला, पपड़ीदार, परतदार चकत्ते होते हैं जो शिशु के सिर पर होते हैं। इसी प्रकार के चकत्ते कभी-कभी शिशु के स्किनफोल्ड में हो सकते हैं। इसका कारण पता नहीं है। क्रेडल कैप हानिरहित होती है तथा 6 महीने की आयु तक यह अधिकांश बच्चों में गायब हो जाती है।

क्रैडल कैप को सेलेनियम सल्फाइड शैम्पू के साथ नियमित रूप से शैंपू करने और शैंपू करने से पहले पपड़ी को ढीला करने में मदद करने के लिए खोपड़ी में खनिज तेल की मालिश करके इलाज किया जा सकता है। पपड़ी को छोटी कंघी से भी हटाया जा सकता है। क्रैडल कैप जो इन उपायों से बेहतर नहीं होती उसे आगे और उपचार, जैसे कि कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम की आवश्यकता हो सकती है।

क्रैडल कैप (सीबोरीइक डर्मेटाइटिस)
विवरण छुपाओ

इस तस्वीर में क्रैडल कैप के मोटे, पीले, पपड़ीदार खोपड़ी के चकत्तों को दिखाया गया है।

बायोफोटो एसोसिएट/SCIENCE PHOTO LIBRARY

एटोपिक डर्मेटाइटिस (एग्ज़िमा)

एटोपिक डर्माटाईटिस लाल, पपड़ीयुक्त, और खुजली युक्त चकत्ते होते हैं। ये चकत्ते पैच के रूप में दिखाई देते हैं जो आते और जाते रहते हैं और अक्सर सर्द, शुष्क मौसम में बदतर हो जाते हैं। शिशुओं के चेहरे, खोपड़ी, डायपर के संपर्क में आने वाले हिस्सों, हाथों, बाजुओं, पैर या टांगों पर लाल, रिसने वाले, पपड़ीदार चकत्ते पैदा हो जाते हैं। बड़े बच्चों में एक या कुछ धब्बे पैदा हो जाते हैं जो आमतौर पर हाथों, ऊपरी बाजुओं, कोहनी के सामने, या घुटनों के पीछे विकसित होते हैं।

एटोपिक डर्माटाईटिस परिवारों में वंशागत होता है और कई मामलों में जीन की ऐसी विभिन्नता के कारण माना जाता है जो त्वचा की नमी बनाए रखने और बैक्टीरिया, जलनकारी, एलर्जी कारकों, और पर्यावरणीय घटकों के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता को प्रभावित करती है। यह कमज़ोर त्वचा रोधक प्रकार्य शायद इम्यून प्रतिक्रिया को शुरू करता है, जिसके कारण त्वचा में जलन और खुजली होती है। अधिकांश बच्चे एटोपिक डर्मेटाइटिस से छुटकारा पा लेते हैं, लेकिन अन्य बच्चों में यह जीवनभर बनी रहती है। गंभीर मामलों से ग्रसित बच्चों को उन हिस्सों में बीच-बीच में संक्रमण हो सकते हैं, जहां पर उनके द्वारा त्वचा खरोंचने पर छिल जाती है।

एटोपिक डर्माटाईटिस के उपचार में स्किन मॉइस्चराइजर, सौम्य साबुन, आर्द्रता युक्त हवा, कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम और खुजली-रोधी दवाओं (जैसे कि डाइफ़ेनिलहाइड्रामिन, सेट्रिज़ीन और लोरेटाडीन) का उपयोग शामिल है। बच्चे की एलर्जी को ट्रिगर करने वाले तत्वों से बचने के प्रयासों से सहायता मिल सकती है।

एटोपिक डर्माटाईटिस (एक्यूट)
विवरण छुपाओ

आमतौर पर एटोपिक डर्माटाईटिस शैशवावस्था में विकसित होती है। प्रारम्भिक (एक्यूट) चरण में, चकत्ते, चेहरे पर दिखाई देते हैं और फिर गर्दन, खोपड़ी, बाजुओं और टांगों पर फैल जाते हैं।

थॉमस हबीफ, MD द्वारा प्रदान की गई छवि।

वायरल संक्रमण जिनके कारण चकत्ते होते हैं

छोटे बच्चों में अक्सर वायरल संक्रमणों के कारण चकत्ते हो जाते हैं। रास्योला इन्फैंटम और एरिथेमा इन्फ़ेक्टियोसम (पांचवां रोग) के कारण होने वाले चकत्ते हानिरहित होते हैं और आमतौर पर बिना उपचार के ठीक हो जाते हैं। खसरा, रूबेला, और छोटी माता के कारण पैदा हुए चकत्ते कम आम होते हैं, क्योंकि बच्चों को इन संक्रमणों को रोकने वाली वैक्सीन लगी होती है, लेकिन वैक्सीन रहित बच्चों में वे हो सकते हैं।

रोजोला इन्फैंटम के कारण चकत्ते
विवरण छुपाओ

इस चित्र में रोजाला इन्फ़ैंटम की वजह से होने वाले चपटे लाल रंग के चकत्ते।

स्कॉट कैमेज़ीन/SCIENCE PHOTO LIBRARY
एरिथेमा इन्फ़ेक्टियोसम के कारण लाल चकत्ते
विवरण छुपाओ

इस तस्वीर में एरिथेमा इन्फ़ेक्टियोसम (पांचवीं बीमारी) के कारण गालों पर हुए "थप्पड़ के निशान" जैसे लाल चकत्तों को दिखाया गया है।

जॉन कापरेलियन/SCIENCE PHOTO LIBRARY

चकत्तों के अन्य कारण

डर्मेटोफ़ाइटोसेस (जिसे रिंगवॉर्म या टिनिया भी कहा जाता है) त्वचा का फंगस संक्रमण होता है। बच्चों में खोपड़ी (टिनिया कैपिटिस) तथा शरीर (टिनिया कोर्पोरिस) के संक्रमण सर्वाधिक आम होते हैं।

बच्चों और वयस्कों में डर्मेटोफ़ाइटोसेस का निदान और उपचार एक जैसा होता है और इसमें आमतौर पर त्वचा पर लगाई जाने वाली या मुंह से ली जाने वाली एंटीफंगल दवाएँ शामिल होती हैं। कुछ बच्चों में फंगल संक्रमण के प्रति सूजनकारी प्रतिक्रिया होती है, जिसके कारण खोपड़ी पर पीड़ादायक, सूजनयुक्त, फूले हुए पैच हो जाते हैं जिन्हें केरियोन कहा जाता है। केरियोन के लिए अतिरिक्त उपचार की आवश्यकता हो सकती है।

रिंगवर्म
विवरण छुपाओ

इस छवि में एक 13-वर्ष की आयु के लड़के की गर्दन और ऊपरी पीठ पर त्वचा का फ़ंगल संक्रमण रिंगवर्म दिखाया गया है। शरीर के इस भाग में रिंगवर्म को टिनेया कॉर्पोरिस के रूप में जाना जाता है।

डॉ. पी. मराज़ी / विज्ञान फोटो लाइब्रेरी

मोलस्कम कंटेजियोसम मांस के रंग के मोती जैसे मुँहासे या उभारों का समूह होता है जो वायरल त्वचा संक्रमण के कारण होता है और आमतौर पर बिना उपचार के ठीक हो जाता है। लेकिन, जिस वायरस के कारण यह संक्रमण होता है, वह संक्रामक होता है।

बच्चे के चेहरे पर मोलस्कम कंटेजियोसम
विवरण छुपाओ

तस्वीर में मोलस्कम कंटेजियोसम के उभार दिखाए गए हैं।

© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया

मिलिया नवजात शिशुओं के चेहरे पर छोटे मोती जैसे सिस्ट होते हैं। ये बच्चे की स्वेद ग्रंथियों से होने वाले पहले स्रावों के कारण होते हैं। नवजात मुंहासों की तरह, मिलिया के लिए किसी उपचार की ज़रूरत नहीं होती और जन्म के कुछ सप्ताह बाद यह ठीक हो जाती है।

मिलिया
विवरण छुपाओ

इस तस्वीर में छोटे, क्रीम के रंग की सिस्ट को दिखाया गया है, जिन्हें नवजात शिशुओं के चेहरे पर आमतौर पर देखा जाता है।

SCIENCE PHOTO LIBRARY
quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID