क्यूटेनियस सिस्ट आम और धीमे बढ़ने वाली गाँठें हैं। एपिडर्मल इन्क्लूज़न सिस्ट सबसे आम क्यूटेनियस सिस्ट हैं।
(त्वचा वृद्धियों का संक्षिप्त विवरण भी देखे।)
एपिडर्मल समावेशन सिस्ट (एपिडर्मोइड सिस्ट), जिन्हें अक्सर गलत तरीके से सीबेसियस सिस्ट कहा जाता है, मांस के रंग के होते हैं और इनका आकार कुछ सेंटीमीटर से लेकर कई मिलीमीटर तक होता है। इनके ऊपर अक्सर बड़ा सा छिद्र दिखाई देता है और ये ऐब्सेस जैसे लग सकते हैं। वे कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन वे पीठ, सिर और गर्दन पर सबसे आम हैं। वे ठोस हुआ करती हैं और त्वचा के भीतर आसानी से खिसकती हैं। उनमें एक पनीर जैसा बदबूदार पदार्थ भरा होता है जो त्वचा के स्रावों से बना होता है। एपिडर्मल सिस्ट तब तक दर्दनाक नहीं होते जब तक कि वे त्वचा के नीचे फट न जाएं और सूजनयुक्त या संक्रमित न हो जाएं।
© Springer Science+Business Media
मिलिया नन्ही और सतही एपिडर्मल इन्क्लूज़न सिस्ट होते हैं। वे अधिकतर चेहरे और सिर की त्वचा पर होते हैं।
SCIENCE PHOTO LIBRARY
पिलर सिस्ट (ट्राइकिलेमल सिस्ट या गिल्टी/गुमड़ा) देखने में बिल्कुल एपिडर्मल इन्क्लूज़न सिस्ट जैसी हो सकती हैं। लगभग 80% पिलर सिस्ट सिर की खोपड़ी पर होते हैं। पिलर सिस्ट होने की प्रवृत्ति वंशानुगत हो सकती है।
क्यूटेनियस सिस्ट, प्रभावित स्थान को सुन्न करने के लिए एनेस्थेटिक का इंजेक्शन लगाने के बाद, सर्जरी द्वारा निकाली जा सकती हैं। सिस्ट की दीवार को पूरी तरह निकालना ज़रूरी है, नहीं तो सिस्ट फिर से हो जाएगी। त्वचा के नीचे फट चुकी सिस्ट को काटकर खोलना ज़रूरी होता है, ताकि अंदर भरा मवाद निकल जाए। परेशान करने वाली नन्ही सिस्ट में चीरा लगाकर उनके अंदर का मवाद बहाया जा सकता है। फटे हुए सिस्ट का कभी-कभी स्टेरॉयड इंजेक्शन (जिसे कभी-कभी ग्लूकोकॉर्टिकॉइड्स या कॉर्टिकोस्टेरॉइड भी कहा जाता है) और एंटीबायोटिक्स दवाएं जैसे डॉक्सीसाइक्लिन के साथ इलाज किया जाता है ताकि संबंधित सूजन को कम करने में मदद मिल सके।
