हैपेटाइटिस A वैक्सीन हैपेटाइटिस A से बचाने में मदद करता है। आमतौर पर, हैपेटाइटिस A हैपेटाइटिस B की तुलना में कम गंभीर होता है। हैपेटाइटिस A के कारण प्रायः कोई लक्षण उत्पन्न नहीं होते, यद्यपि यह बुखार, मतली, उल्टी और पीलिया का कारण बन सकता है, तथा कभी-कभी गंभीर लिवर विफलता और मृत्यु का कारण भी बन सकता है। हैपेटाइटिस A क्रोनिक हैपेटाइटिस का कारण नहीं बनता।
वैक्सीन के इस्तेमाल से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या कम हुई है।
अधिक जानकारी के लिए, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) हैपेटाइटिस A वैक्सीन सूचना के बारे में जानकारी देखें।
(इम्युनाइज़ेशन का विवरण भी देखें।)
हैपेटाइटिस A वैक्सीन का प्रशासन
हैपेटाइटिस A का टीका मांसपेशियों में इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है। नियमित बाल टीकाकरण के एक भाग के रूप में, सभी बच्चों को 2 खुराकें दी जाती हैं: आमतौर पर 12 से 23 महीने की उम्र में और 6 से 18 महीने बाद। जिन लोगों ने एक भी वैक्सीन नहीं लगवाई वे 2-खुराक वाली वैक्सीन ले सकते हैं। पहली खुराक के बाद, लोग 6 से 12 महीने तक पूरी तरह से संरक्षित होते हैं और दूसरी खुराक के बाद, बच्चों को कम से कम 14 से 20 वर्षों तक संरक्षित किया जाता है। (CDC: उम्र के हिसाब से बच्चों और किशोरों में इम्युनाइज़ेशन का शेड्यूल देखें)।
हैपेटाइटिस A और हैपेटाइटिस B के मिश्रण वाली वैक्सीन भी उपलब्ध है। यह वैक्सीन 18 साल और इससे ज़्यादा उम्र के लोगों को 3 या 4 खुराकों की श्रृंखला के हिसाब से लगाई जाती है।
हैपेटाइटिस A वैक्सीन, बड़े बच्चों और किशोरों के लिए सुझाई गई है, जिन्हें पहले टीका नहीं लगा।
वैक्सीन उन लोगों के लिए भी सुझाई गई है जिन्हें हैपेटाइटिस A संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है, जैसे कि निम्नलिखित:
जो लोग उन जगहों में यात्रा करते हैं या काम करते हैं जहां संक्रमण आम है
जिन लोगों की नौकरी उन्हें संपर्क के जोखिम में डालती है (जैसे कि वे लोग जो हैपेटाइटिस A वायरस से संक्रमित प्राइमेट्स के साथ काम करते हैं या जो एक शोध प्रयोगशाला में वायरस के साथ काम करते हैं)
जो लोग अवैध दवाएँ इस्तेमाल करते हैं (इंजेक्शन से या इसके बिना)
पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष
जिन लोगों को क्रोनिक लिवर विकार (जैसे हैपेटाइटिस B, हैपेटाइटिस C, सिरोसिस, फैटी लिवर रोग, अल्कोहल से संबंधित लिवर रोग और ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस) या उनके रक्त में कुछ यकृत एंज़ाइमों का उच्च स्तर है
जो लोग बेघर हैं
वे लोग जिन्होंने बच्चा गोद लिया है और वह कुछ ही दिनों में उनके साथ रहने आने वाला है, अगर बच्चा, किसी ऐसी जगह से संयुक्त राज्य अमेरिका में आता है जहां हैपेटाइटिस A एक आम बीमारी है, तो बच्चे के आने के शुरुआती 60 दिनों में टीका लगवाने का सुझाव दिया जाता है
गर्भवती महिलाएं जिन्हें गर्भावस्था के दौरान, हैपेटाइटिस A संक्रमण होने का खतरा होता है (जैसे कि महिलाएँ जो अंतरराष्ट्रीय यात्री हैं, जो अवैध दवाओं का इस्तेमाल करती हैं [इंजेक्शन या इसके बिना], जो काम पर संपर्क में आ सकती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय गोद लिए गए बच्चे के साथ निकट व्यक्तिगत संपर्क की उम्मीद करती हैं या जो बेघर हैं) या जिन्हें हैपेटाइटिस A वायरस संक्रमण से बहुत बीमार होने या मरने का खतरा होता है (जैसे कि लंबे समय से चल रहा लिवर का रोग या HIV संक्रमण वाली महिलाएं)
ऐसे वयस्क जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाए हैं और वे हैपेटाइटिस A से बचना चाहते हैं, वे भी वैक्सीन लगवा सकते हैं, भले ही उनमें कोई जोखिम कारक न हो।
हैपेटाइटिस A के प्रकोप के दौरान, 1 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग जिन्हें हैपेटाइटिस A वायरस संक्रमण का खतरा है, उन्हें टीका लगाया जाना चाहिए।
यदि लोगों को थोड़े समय की बीमारी है, तो डॉक्टर आमतौर पर टीका देने के पहले बीमारी के हल होने तक प्रतीक्षा करते हैं (CDC: किसे इन टीकों से टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए? भी देखें)।
हैपेटाइटिस A वैक्सीन के बुरे असर
सामान्य दुष्प्रभावों में इंजेक्शन लगने की जगह पर दर्द, लालिमा या सूजन होना शामिल है। कुछ लोगों को बुखार या सिरदर्द भी हो सकता है।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
Centers for Disease Control and Prevention (CDC): हैपेटाइटिस A वैक्सीन के बारे में सूचना का बयान
रोग बचाव और नियंत्रण का यूरोपीय केंद्र (ECDC): हैपेटाइटिस A: अनुशंसित टीकाकरण