थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया के कारण

थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया के कारण

मैकेनिज़्म

उदाहरण

बोन मैरो पर्याप्त प्लेटलेट्स का उत्पादन नहीं करती है

ल्यूकेमिया

लिम्फोमा

एप्लास्टिक एनीमिया

बहुत ज्यादा अल्कोहल का सेवन

विटामिन B12 और फ़ोलेट की कमी वाले एनीमिया सहित, विटामिन की कमी वाला एनीमिया

कुछ बोन मैरो विकार

कुछ कीमोथेरेपी दवाएँ

प्लेटलेट बढ़े हुए स्प्लीन में फंस जाते हैं

आंत से लिवर तक रक्त लाने वाली बड़ी नस में असामान्य रूप से उच्च ब्लड प्रेशर के कारण लिवर का सिरोसिस हो जाता है जिससे स्प्लीन बढ़ जाता है

माइलोफ़ाइब्रोसिस

गौशर रोग

प्लेटलेट्स घुल जाती हैं

बड़े पैमाने पर लाल रक्त कोशिका प्रतिस्थापन या अदला-बदली ट्रांसफ़्यूजन; संग्रहीत लाल रक्त कोशिकाओं में बहुत ज्यादा प्लेटलेट्स नहीं होते हैं

प्लेटलेट्स का उपयोग या नाश बढ़ जाता है

प्रतिरक्षा थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया

हैपेटाइटिस C वायरस संक्रमण, HIV संक्रमण और अन्य वायरल संक्रमण

दवाएँ जैसे हैपेरिन, कुनैन, कई एंटीबायोटिक्स (जैसे कि ट्राइमेथोप्रिम/सल्फ़ामेथॉक्साज़ोल, रिफ़ैम्पिन और वैंकोमाइसिन), और डायबिटीज के लिए मुँह से ली जाने वाली कुछ दवाएँ

रक्त वाहिकाओं के भीतर डिसेमिनेटेड इंट्रावैस्क्यूलर कोग्युलेशन से जुड़ी स्थितियां, जैसा कि ग्राम-निगेटिव बैक्टीरिया और ट्रॉमैटिक मस्तिष्क क्षति के कारण प्रसव, कैंसर, रक्त विषाक्तता (सेप्टिसीमिया) की जटिलताओं के साथ हो सकता है

कार्डियोपल्मनरी बाईपास सर्जरी

थ्रॉम्बोटिक थ्रॉम्बोसाइटोपेनिक परप्यूरा

हीमोलिटिक-यूरेमिक सिंड्रोम

कुछ वैक्सीन, जैसे कि खसरा, मम्प्स, और रूबेला, इन्फ़्लूएंज़ा, हैपेटाइटिस B, कोविड-19