पित्ती के कुछ कारण और विशेषताएँ

पित्ती के कुछ कारण और विशेषताएँ

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

एक्यूट पित्ती (6 सप्ताह से कम समय तक चलने वाली)

दवाइयां और पदार्थ, जैसे कि

  • एस्पिरिन और अन्य बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लेमेट्री दवाएँ (NSAID)

  • कुछ ओपिओइड्स

  • वैंकोमाइसिन

  • सक्सीनिलकोलिन (कभी-कभी सर्जरी से पहले दी जाती है)

  • कॉन्ट्रास्ट एजेंट (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी जैसे इमेजिंग टेस्ट में प्रयोग किए जाते हैं)

  • संभवतः कोई दूसरी दवाई या पदार्थ, चाहे प्रिस्क्रिप्शन वाली हो, बिना पर्चे वाली हो, या हर्बल हो, अगर लोग उसके प्रति एलर्जिक हैं

पित्ती, दवा या दवाई लेने कुछ ही मिनटों से लेकर 48 घंटों बाद तक भी शुरू हो सकती है

डॉक्टर की जांच

खाद्य पदार्थ जो एलर्जिक प्रतिक्रिया (खाद्य एलर्जी) को ट्रिगर करते हैं, जैसे मूंगफली, मेवे, मछली, शेलफ़िश, गेहूं, अंडे, दूध और सोयाबीन

वे पित्ती जो सेवन के कुछ ही मिनटों या घंटों के भीतर शुरू हो जाती हैं

डॉक्टर द्वारा जांच, विशेष रूप से मेडिकल इतिहास

कभी-कभी एलर्जी स्किन प्रिक टेस्टिंग

संक्रमण (दुर्लभ कारण)

बुखार, कंपकंपी, और थकान

विशेष संक्रमण के लक्षण

विशेष रूप से परजीवी संक्रमणों के मामले में, हाल ही में किसी विकासशील देश की यात्रा

संदिग्ध संक्रमण (जिसका संकेत मेडिकल इतिहास और जांच के परिणामों से मिला है) के आधार पर टेस्ट

यदि संक्रमण समाप्त होने के बाद पित्ती गायब हो जाती है तो निदान की पुष्टि हो जाती है

कीड़ों का काटना या डंक मारना

ऐसी पित्ती जो किसी कीड़े के काटने या डंक मारने के बाद कुछ ही सेकंड या मिनट में शुरू हो जाती हैं

डॉक्टर की जांच

भौतिक उत्तेजना

  • ठंड

  • व्यायाम

  • त्वचा पर दबाव

  • त्वचा पर खरोंच (अर्टिकेरियल डर्माटोग्रफिज़्म)

  • गर्मी

  • सूर्य की रोशनी

  • ऐसे पसीना आना जैसे गर्म पानी से नहाने पर, व्यायाम करने पर या बुखार में आता है

अधिकतर उत्तेजना के मामले में, ऐसी पित्ती जो उत्तेजना से संपर्क होने के बाद आम तौर पर कुछ ही सेकंड या मिनट में शुरू हो जाती हैं

त्वचा पर दबाव के मामले में, ऐसी पित्ती जो 4-6 घंटों के भीतर शुरू होती है और त्वचा के केवल उस भाग को प्रभावित करती है जिसे दबाया गया था

धूप के मामले में, ऐसी पित्ती जो त्वचा के केवल उस भाग को प्रभावित करती है जो धूप के संपर्क में आया था

डॉक्टर की जांच

संदिग्ध भौतिक उत्तेजना से संपर्क ताकि यह देखा जा सके कि वह लक्षण शुरू करता है या नहीं

सीरम सिकनेस

ऐसी पित्ती जो इनमें से किसी के इंजेक्शन से 7-10 दिनों के भीतर शुरू होती हैं

  • कोई रक्त उत्पाद (जो ट्रांसफ़्यूजन में चढ़ाया जाता है)

  • पशुओं के रक्त से बनी कोई दवाई, जैसे कि जैसे घोड़े का सीरम (जिसका इस्तेमाल जहरीले सांप और मकड़ियों के काटने पर उपचार के लिए होता है)

  • संभवतः कोई अन्य दवाई

साथ में बुखार, जोड़ों में दर्द, लसीका ग्रंथियों में सूजन, और पेट में दर्द हो सकता है

डॉक्टर की जांच

पदार्थ जो त्वचा के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से एलर्जिक प्रतिक्रिया को ट्रिगर करते हैं (कॉन्टेक्ट एलर्जिन्स), जैसे कि लेटेक्स या मांस

वे पित्ती जो संपर्क के कुछ ही मिनटों या घंटों के भीतर शुरू हो जाती हैं

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी एलर्जी टेस्ट

ट्रांसफ़्यूजन प्रतिक्रियाएं

ऐसी पित्ती जो किसी रक्त उत्पाद का ट्रांसफ़्यूजन किए जाने यानि रक्त में चढ़ाए जाने के बाद आम तौर पर कुछ ही मिनटों के भीतर शुरू हो जाती हैं

डॉक्टर की जांच

क्रोनिक पित्ती (6 सप्ताह से अधिक तक चलती है)

ऑटोइम्यून विकार

ऑटोइम्यून विकार के आधार पर विभिन्न लक्षण

सिस्टेमिक लूपस एरिथेमेटोसस के मामले में, लक्षणों में बुखार, थकान, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द और सूजन, सांस लेने में दर्द, और मुंह के छाले शामिल हो सकते हैं

शोग्रेन सिंड्रोम के मामले में, आंखों में सूखापन और मुंह में सूखापन

अर्टिकेरियल वैस्कुलाइटिस के मामले में, ऐसी पित्ती जो

  • खुजलीदार न होकर दर्द वाली हो सकती हैं

  • आम तौर पर 24 घंटे से अधिक तक बनी रहती हैं

  • दबाव डालने पर सफ़ेद (बेरंग) नहीं होती हैं

  • जिनके साथ छोटे-छोटे फफोले और लाल बैंगनी दाने (परप्यूरा) हो सकते हैं

सभी ऑटोइम्यून विकारों के मामले में, असामान्य एंटीबॉडीज की जांच के लिए ब्लड टेस्ट

कभी-कभी स्किन बायोप्सी

शोग्रेन सिंड्रोम के मामले में, व्यक्ति में बन रहे आँसुओं की मात्रा का आकलन करने वाला टेस्ट

अर्टिकेरियल वैस्कुलाइटिस के मामले में, स्किन बायोप्सी

कैंसर, आम तौर पर पाचन अंगों या फेफड़ों का, या लिम्फ़ोमा

वज़न में कमी, रात में पसीना आना, एब्डॉमिनल दर्द, खांसी (कभी-कभी साथ में खून आना), पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना), लसीका ग्रंथियों में सूजन, या इनमें से एक साथ कई लक्षण

संदिग्ध कैंसर के आधार पर विभिन्न टेस्ट

क्रोनिक आइडियोपैथिक पित्ती (इसके होने की पुष्टि तब होती है जब किसी स्पष्ट कारण की पहचान न हो पाए)

ऐसी पित्ती जो रोज़ाना (या लगभग रोज़ाना) होती हैं और ऐसी खुजली जो कम-से-कम 6 सप्ताह तक बनी रहती है, और कोई स्पष्ट कारण नहीं होता है

डॉक्टर की जांच

रक्त की और कभी-कभी दूसरी जांचें, जैसे कि त्वचा चुभन जांचें और विभिन्न ट्रिगर से संपर्क, ताकि अन्य कारण ख़ारिज किए जा सकें

दवाइयां और पदार्थ (वही, एक्यूट पित्ती के मामलों की तरह)

ऐसी पित्ती, जो प्रिस्क्रिप्शन वाली, या बिना पर्चे वाली किसी दवाई, या किसी हर्बल उत्पाद का लंबे समय से सेवन कर रहे व्यक्ति में होती हैं और उनका कोई अन्य कारण नहीं होता

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी एलर्जी टेस्ट

बचाव को आज़माना, ताकि यह देखा जा सके कि दवा रोकने के बाद पित्ती चली गई या नहीं

अंतःस्रावी ग्रंथियों से जुड़ी असामान्यताएँ, जैसे कोई थायरॉइड विकार या प्रोजेस्टेरोन (एक महिला हार्मोन) का लेवल बढ़ना

थायरॉइड विकारों के मामले में, गर्मी या ठंड सहने में कठिनाई, हृदयगति तेज़ या धीमी होना, और अस्थिरता (कंपन) या आलस

उन महिलाओं में होती हैं जो गर्भनिरोधक गोलियाँ या प्रोजेस्टेरोन युक्त हार्मोन थेरेपी ले रही हैं या जिन्हें उनका मासिक धर्म शुरू होने से ठीक पहले पित्ती होती हैं और मासिक धर्म रुक जाने पर चली जाती हैं

डॉक्टर की जांच

यदि किसी थायरॉइड विकार का संदेह हो, तो थायरॉइड-स्टीमुलेटिंग हार्मोन मापने का ब्लड टेस्ट

मैस्टोसाइटोसिस

त्वचा पर छोटे-छोटे लाल धब्बे जो छूने पर पित्ती बन जाती है और उभर जाती है

कभी-कभी पेट में दर्द, शीघ्र ही त्वचा लाल हो जाना, और बारंबार सिरदर्द

त्वचा की और कभी-कभी बोन मैरो की बायोप्सी

कभी-कभी, कुछ प्रतिरक्षा कोशिकाओं (जिन्हें मास्ट कोशिकाएँ कहते हैं) के सक्रिय होने पर निकलने वाले पदार्थों के लेवल मापने के ब्लड टेस्ट

भौतिक उत्तेजना (वही जो एक्यूट पित्ती के मामले में हैं)

अधिकतर उत्तेजना के मामले में, ऐसी पित्ती जो उत्तेजना से संपर्क होने के बाद आम तौर पर कुछ ही सेकंड या मिनट में हो जाती हैं

त्वचा पर दबाव के मामले में, ऐसी पित्ती जो 4-6 घंटों के भीतर शुरू होती है और त्वचा के केवल उस भाग को प्रभावित करती है जिसे दबाया गया था

धूप के मामले में, ऐसी पित्ती जो त्वचा के केवल उस भाग को प्रभावित करती है जो धूप के संपर्क में आया था

डॉक्टर की जांच

संदिग्ध उत्तेजना से संपर्क ताकि यह देखा जा सके कि वह लक्षण शुरू करता है या नहीं

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

HIV = ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस।

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

HIV = ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस।

इन विषयों में