पदार्थ-संबंधी विकारों का संक्षिप्त वर्णन

इनके द्वाराMashal Khan, MD, NewYork-Presbyterian Hospital
द्वारा समीक्षा की गईMark Zimmerman, MD, South County Psychiatry
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अग॰ २०२५
v834547_hi

दवाइयां और अन्य पदार्थ, चाहे वे वैध चिकित्सा उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हों, आदत के रूप में (उदाहरण के लिए, कैफ़ीन के लिए कॉफी पीना), या मनोरंजन के लिए, कई लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का एक अभिन्न अंग हैं (चिकित्सीय और अवैध दोनों उपयोग वाली दवाएँ तालिका देखें)।

मादक पदार्थों का दुरुपयोग और अन्य मादक पदार्थ-संबंधी विकार तब उत्पन्न हो सकते हैं जब कोई व्यक्ति ऐसी दवाएँ लेता है जो सीधे मस्तिष्क की पुरस्कार प्रणाली को सक्रिय करती हैं और जिसका उद्देश्य मादक पदार्थ से उत्पन्न आनंद की अनुभूति का अनुभव करना होता है। सुखद अनुभूतियाँ दवा के साथ बदलती रहती हैं। मादक पदार्थों के उपयोग से संबंधित विकारों में शामिल दवाओं को मन और शरीर पर उनके विभिन्न प्रभावों के आधार पर 10 विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया है।

टेबल

चाहे कोई दवा कानूनी हो या न हो, सामाजिक रूप से स्वीकार्य हो या न हो, या उसका कोई स्वीकृत चिकित्सा उपयोग हो या न हो (प्रेस्क्रिप्शन पर या उसके बिना), पदार्थ संबंधी विकार विकसित हो सकते हैं।

नियंत्रित पदार्थों और नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में चर्चा में, "नारकोटिक्स" (यानी नशीले पदार्थ) शब्द का प्रयोग अक्सर किया जाता है। यह शब्द उन दवाओं को संदर्भित करता है जो संवेदना की हानि, सुन्नता की भावना और उनींदापन उत्पन्न करती हैं, विशेष रूप से यह शब्द ओपिओइड (वे दवाएँ जो कोशिकाओं पर मौजूद ओपीएट रिसेप्टर्स से जुड़ती हैं) को संदर्भित करता है। हालांकि, "नारकोटिक्स" शब्द का प्रयोग व्यापक (लेकिन तकनीकी रूप से गलत) अर्थ में भी किया जाता है, जिसमें कोई भी अवैध या गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल की जाने वाली दवा शामिल होती है।

टेबल
टेबल

पदार्थ उपयोग विकारों में आम तौर पर व्यवहार के पैटर्न शामिल होते हैं जिसमें लोग इसके उपयोग से होने वाली समस्याओं के बावजूद पदार्थ का उपयोग करना जारी रखते हैं। इनमें मस्तिष्क सर्किट में परिवर्तनों सहित शारीरिक अभिव्यक्तियाँ भी हो सकती हैं। "मादक पदार्थ उपयोग विकार" शब्द अधिक सटीक है, स्पष्ट रूप से परिभाषित है, तथा इसमें "लत", "दुरुपयोग" या "निर्भरता" की तुलना में कम नकारात्मक अर्थ निहित हैं।

10 वर्गों में बँटी दवाएँ इस बात में भिन्न होती हैं कि वे पदार्थ उपयोग विकार पैदा करने की कितनी संभावना रखती हैं। इन दवाओं के दुरुपयोग की संभावना कई कारकों पर निर्भर करती है, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

अनुसूचित दवाएँ (नियंत्रित पदार्थ)

अमेरिका में, नियंत्रित पदार्थों के रूप में वर्गीकृत दवाओं को दवा प्रवर्तन प्रशासन द्वारा विनियमित किया जाता है। (नियंत्रित पदार्थों के कुछ उदाहरण तालिका देखें)। नियंत्रित पदार्थों को मादक पदार्थ उपयोग विकार को बढ़ावा देने की उनकी क्षमता, स्वीकृत चिकित्सा उपयोग की उपलब्धता, और चिकित्सा निगरानी के तहत सुरक्षित रूप से उपयोग किए जाने की उनकी क्षमता के आधार पर 5 अनुसूचियों (या वर्गों) में विभाजित किया गया है (अमेरिकी दवा प्रवर्तन प्रशासन दवा अनुसूचियां भी देखें)।

टेबल
टेबल
quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID