बाथ सॉल्ट

(कैथीनोन्स)

इनके द्वाराGerald F. O’Malley, DO, Grand Strand Regional Medical Center;
Rika O’Malley, MD, Grand Strand Medical Center
द्वारा समीक्षा की गईDiane M. Birnbaumer, MD, David Geffen School of Medicine at UCLA
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२ | संशोधित अप्रैल २०२५
v35321472_hi

"बाथ सॉल्ट", उत्तेजक दवाओं के एक समूह का वर्णन करने वाला एक स्लैंग शब्द, जिसमें कैथीनोन नाम के रसायन होते हैं, वे रासायनिक रूप से बाथ सॉल्ट से अलग होते हैं जो वे मिलते-जुलते हैं। (नहाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले परंपरागत बाथ सॉल्ट आम तौर पर सोडियम क्लोराइड, मैग्नीशियम क्लोराइड, सोडियम बाइकार्बोनेट, ग्लिसरीन और सुगंधों का कॉम्बिनेशन होते हैं।)

कैथीनोन एम्फ़ैटेमिन-जैसा ही एक उत्तेजक पदार्थ है, जो कैथा एडुलिस (खट) से मिलता है। खट का पौधा पूर्वी अफ़्रीका और अरब प्रायद्वीप में उगने वाला एक झाड़ीदार पौधा है। सदियों से, वहां के लोगों ने इसकी पत्तियों को उनके हल्के उत्तेजक प्रभाव के लिए चबाया है। उन इलाकों में, खट चबाना एक सामाजिक गतिविधि मानी जाती है, ठीक वैसे ही जैसे अन्य समाजों में लोग कॉफ़ी पीते हैं।

हाल ही में, खट का उपयोग अन्य देशों में फैला है, और बहुत तेज़, मानव निर्मित (सिंथेटिक) कैथीनोन (जिन्हें कानून के दायरे से बचने के लिए "बाथ सॉल्ट" की तरह बेचा जाता है) नशीली दवाएँ बन गई हैं। बाथ सॉल्ट सूंघकर, धूम्रपान करके और कभी-कभी इंजेक्ट करके भी लिए जा सकते हैं। ये प्रोडक्ट, जिन्हें अक्सर "इंसानों द्वारा लिए जाने के लिए नहीं" के तौर पर लेबल किया जाता है, नहाने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं।

(ड्रग्स का इस्तेमाल और दुरुपयोग भी देखें।)

बाथ सॉल्ट के विषैलेपन के लक्षण

सिंथेटिक कैथीनोन के प्रभाव एम्फ़ैटेमिन के जैसे ही होते हैं और इन प्रभावों में सिरदर्द होना, दिल तेज़-तेज़ धड़कना (टैकीकार्डिया), घबराहट, मतिभ्रम, उत्तेजित होना और दर्द सहने की क्षमता और सहनशक्ति बढ़ना शामिल हैं। कुछ लोग हिंसक हो जाते हैं।

जटिलताएँ

कैथीनोन्स को इस्तेमाल करने से शरीर का तापमान बहुत खतरनाक रूप से बढ़ सकता है (हाइपरथर्मिया)। वे अंगों को गहरा नुकसान भी पहुंचा सकते हैं, हालांकि डॉक्टर इसके कारणों के बारे में नहीं जानते। अंगों को होने वाले नुकसान में शामिल हैं

बाथ सॉल्ट के विषैलेपन का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • रक्त और मूत्र परीक्षण

चूंकि पेशाब या रक्त की सामान्य जांच से सिंथेटिक कैथीनोन का पता नहीं लग पाता है, इसलिए डॉक्टर उन ड्रग इस्तेमाल करने वाले लोगों में लक्षणों के आधार पर निदान करते हैं। बाथ सॉल्ट के इस्तेमाल से होने वाली दूसरी समस्याओं की जांच के लिए डॉक्टर आम तौर पर गंभीर एक्यूट बाथ साल्ट इन्टाक्सकेशन के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति के लिए आगे दिए गए खास परीक्षण करने के लिए कहते हैं:

  • रक्त की जांच (ब्लड काउंट, इलेक्ट्रोलाइट्स के स्तर और किडनी की कार्यशीलता जांचने के लिए)

  • मायोग्लोबिनूरिया के लिए पेशाब की जांच (मांसपेशियों के नष्ट होने की जांच करने के लिए)

  • इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी (ECG)

बाथ सॉल्ट के विषैलेपन का इलाज

  • व्यक्ति के शांत होने तक ध्यान रखना और निगरानी करना

  • IV सिडेटिव

  • IV फ़्लूड

खास उपचारों, जिनमें IV सिडेटिव और फ़्लूड तथा सहायक देखभाल शामिल हैं, इनके अलावा किसी और चीज़ की ज़रूरत नहीं पड़ती। जिन लोगों के शरीर का तापमान बहुत खतरनाक रूप से बढ़ा होता है (हाइपरथर्मिया), हृदय लगातार बहुत तेज़ी से धड़कता है या उत्तेजित होता है, और जिनमें रक्त की जाचों से किडनी की समस्याओं का संकेत मिलता है, ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए और उनकी मांसपेशियाँ टूटने और हृदय और किडनी को नुकसान होने पर नज़र रखी जानी चाहिए।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है। 

  1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज़ (NIDA): संघीय एजेंसी से कैथीनोन-विशिष्ट जानकारी, जो दवाओं के उपयोग और उसके परिणामों में वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित है और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं, अनुसंधान प्राथमिकताओं और प्रगति, नैदानिक ​​संसाधनों और अनुदान और फंडिंग के अवसरों पर प्रकाश डालती है।

  2. मादक पदार्थ दुरुपयोग तथा मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रशासन (SAMHSA): अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी जो व्यवहारिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयासों का नेतृत्व करता है और संसाधन मुहैया कराती है, जिसमें ट्रीटमेंट लोकेटर, टोल-फ़्री हेल्पलाइन, कारोबारी प्रशिक्षण उपकरण, आंकड़ों और तरह-तरह के मादक-पदार्थ संबंधी विषयों पर पब्लिकेशन शामिल हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID