केटामाइन और फ़ेनसाइक्लिडिन अपने केमिकल बनावट के तौर पर एक जैसी ड्रग्स हैं जिन्हें एनेस्थीसिया के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कभी-कभी इनका दुरूपयोग दिल बहलाने के लिए भी किया जाता है।
केटामाइन चूर्ण और तरल के रूप में उपलब्ध है। इस पाउडर को सूँघ कर या मुंह से लिया जा सकता है। इसके लिक्विड रूप को नस, मांसपेशी (इंट्रामस्क्युलर) या त्वचा के नीचे (सब-क्यूटेनियसली) इंजेक्ट किया जा सकता है।
फ़ेनसाइक्लिडिन (PCP या एंजेल डस्ट) का सेवन, अक्सर किसी पौधे की सामग्री, जैसे पार्स्ली, पुदीने के पत्तों, धूम्रपान के लिए तम्बाकू, या भांग (कुछ स्ट्रीट नेम "वैट" और "फ्राई" हैं) पर छिड़कने के बाद धूम्रपान करके किया जाता है। इसे सूँघकर या मुंह से भी लिया जा सकता है।
(ड्रग्स का इस्तेमाल और दुरुपयोग भी देखें।)
केटामाइन या PCP उपयोग के लक्षण
केटामाइन और PCP लेने से सिर घूमता है और व्यक्ति मदमस्त हो जाता है, और बाद में उसे बहुत चिंता महसूस होती है। बहुत ज़्यादा डोज़ (ओवरडोज़) लेने वाले को अपने शरीर, परिवेश और समय की बिगड़ी हुई तस्वीर दिखाई पड़ती है। वे बिखरा हुआ महसूस करते हैं या जैसे कि वे सच में नहीं हैं (जिसे डीपर्सनलाइज़ेशन कहा जाता है), और वे अपने वातावरण से कटा हुआ महसूस करते हैं (जिसे डिसोसिएशन कहा जाता है)।
और भी ज़्यादा डोज़ लेने से, मतिभ्रम और पैरानॉयड मतिभ्रम होने जैसी स्थिति हो सकती है, और दुनिया से कटा होने की भावना बढ़ जाती है। केटामाइन लेने वाले अक्सर इन अनुभवों को k-होल बोलते हैं। लोग झगड़ालू हो सकते हैं। उनकी तालमेल की क्षमता खो सकती है और मांसपेशियाँ कांपने लगती हैं तथा झटके महसूस होते हैं।
बहुत ज़्यादा डोज़ लेने से ये लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं
जानलेवा तौर पर शरीर का तापमान बढ़ना (हाइपरथर्मिया)
तेज़ हृदय गति
अतिकामुक व्यवहार
बहुत उच्च रक्तचाप
दौरे
कोमा
शायद ही कुछ मामलों में मृत्यु होना
केटामाइन या PCP उपयोग का निदान
एक डॉक्टर का मूल्यांकन
डॉक्टर रोगी द्वारा केटामाइन का दुरूपयोग किए जाने का निदान, उसके ड्रग का इस्तेमाल करने के इतिहास और लक्षणों के आधार पर करते हैं। पेशाब की आमतौर पर की जाने वाली जांच में केटामाइन का पता नहीं लगता। केटामाइन लेने की पुष्टि करने के लिए खास तरह की जांचें (जिन्हें गैस क्रोमैटोग्राफ़ी और मास स्पेक्ट्रोस्कोपी जांच कहा जाता है) की जा सकती हैं।
केटामाइन या PCP उपयोग का इलाज
शांत, न डराने वाले माहौल में रहना
व्यक्ति के शांत होने तक ध्यान रखना और निगरानी करना
कभी-कभी सिडेटिव
आमतौर पर, ड्रग्स लेने वालों को ठीक होने का बार-बार यकीन दिलाने से, शांत, न डराने वाले माहौल में रखने से, उन्हें केटामीन के उपयोग से होने वाले प्रभावों से उबरने में मदद मिलती है। आमतौर पर, लोग 45 मिनट से कई घंटों में अपने सामान्य होशोहवास में वापस आते हैं। उत्तेजना और सीज़र्स को नियंत्रित करने के लिए बेंज़ोडाइज़ेपाइन (सिडेटिव) का उपयोग किया जा सकता है।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज़ (NIDA): संघीय एजेंसी से केटामाइन और PCP-विशिष्ट जानकारी, जो दवाओं के उपयोग और उसके परिणामों में वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित है और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं, अनुसंधान प्राथमिकताओं और प्रगति, नैदानिक संसाधनों और अनुदान और फंडिंग के अवसरों पर प्रकाश डालती है।
मादक पदार्थ दुरुपयोग तथा मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रशासन (SAMHSA): अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी जो व्यवहारिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयासों का नेतृत्व करता है और संसाधन मुहैया कराती है, जिसमें ट्रीटमेंट लोकेटर, टोल-फ़्री हेल्पलाइन, कारोबारी प्रशिक्षण उपकरण, आंकड़ों और तरह-तरह के मादक-पदार्थ संबंधी विषयों पर पब्लिकेशन शामिल हैं।