कैनेबिस भांग को कहते हैं। भांग में प्रमुख सक्रिय संघटक टेट्राहाइड्रोकैनेबिनॉल (THC) है। सिंथेटिक कैनेबिनॉइड मानव निर्मित ड्रग्स हैं जो THC की तरह ही हैं। उन्हें आम तौर पर सूखे पौधों से बनी किसी चीज़ पर छिड़का जाता है और फिर उसका धूम्रपान किया जाता है या ई-सिगरेट से वाष्पीकृत तरल के रूप में कश लिया जाता है। सिंथेटिक कैनेबिनॉइड के कई रासायनिक परिवार हैं, और इसके नए-नए कंपाउंड भी बनते जा रहे हैं। इन सिंथेटिक दवाओं को आमतौर पर "स्पाइस" और "K2" के नाम से जाना जाता है।
(ड्रग्स का इस्तेमाल और दुरुपयोग भी देखें।)
सिंथेटिक भांग उपयोग के लक्षण
अलग-अलग तरह के कैनेबिनॉइड के अलग-अलग प्रभाव होते हैं, और उनके कई कम समय तक और लंबे समय तक बने रहने वाले प्रभावों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इन प्रभावों को तीन प्रमुख श्रेणी में रखा जाता हैं:
मनोरोग-विज्ञान: भ्रम, उत्तेजित होना, मतिभ्रम (काल्पनिक विचार बनना) और साइकॉसिस (असलियत से संपर्क छूटना) जिन्हें बाद में पहले जैसा नहीं किया जा सकता
कार्डियोवैस्कुलर: हाई ब्लड प्रेशर, हृदय का तेज़-तेज़ धड़कना (टैकीकार्डिया), और दिल का दौरा पड़ना
न्यूरोलॉजिक: नज़र धुंधलाना, बहुत पसीना आना और सीज़र्स
अतिरिक्त प्रभावों में उल्टी आना, शरीर का तापमान बढ़ना (हाइपरथर्मिया), मांसपेशियों का टूटना, और किडनी फेल होना शामिल हैं।
सिंथेटिक मेरिजुआना इन्टाक्सकेशन का निदान
एक डॉक्टर का मूल्यांकन
डॉक्टर को रोगी या रोगी के दोस्त जो दवा लिए जाने के बारे में बताते हैं, उसके आधार पर वे उनका निदान करते हैं। पेशाब की आमतौर पर की जाने वाली जांच में सिंथेटिक कैनेबिनॉइड का पता नहीं लगता, हालांकि रक्त, पेशाब या बालों में सिंथेटिक कैनेबिनॉइड का पता लगाने के लिए कुछ खास जांचें मौजूद हैं।
जिन लोगों में नशा करने से बहुत ज़्यादा घातक बेहोशी के लक्षण दिखते हैं, उनकी जटिलताओं को जानने के लिए जांचें ज़रूरी होती है। डॉक्टर आमतौर पर ब्लड काउंट, इलेक्ट्रोलाइट्स और किडनी की कार्यशीलता के बारे में जानने के लिए रक्त की जांच करते हैं और हृदय की ताल को जांचने के लिए एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी (ECG) करते हैं। मायाग्लोबिन की मौजूदगी होने के लिए उनके पेशाब की जांच भी की जा सकती है, जिसका पेशाब में होना मांसपेशियों के टूटने का संकेत देता है।
सिंथेटिक मेरिजुआना इन्टाक्सकेशन का इलाज
व्यक्ति के शांत होने तक ध्यान रखना और निगरानी करना
IV सिडेटिव
IV फ़्लूड
आम तौर पर IV सिडेटिव (बेंज़ोडाइज़ेपाइन) और फ़्लूड तथा सहायक देखभाल जैसे विशिष्ट उपचारों के अलावा, किसी और चीज़ की ज़रूरत नहीं पड़ती। जिन लोगों के शरीर का तापमान बहुत खतरनाक रूप से बढ़ा होता है (हाइपरथर्मिया), हृदय लगातार बहुत तेज़ी से धड़कता है या उत्तेजित होता है, और सीरम क्रिएटिनिन भी बढ़ा होता है (जो किडनी की समस्याओं का संकेत हो सकता है), ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती (रैब्डोमायोलिसिस) किया जाना चाहिए और उनकी मांसपेशियों के टूटने और हृदय और किडनी को नुकसान होने की निगरानी की जानी चाहिए।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज़ (NIDA): संघीय एजेंसी से सिंथेटिक कैनेबिनॉइड-विशिष्ट जानकारी, जो दवाओं के उपयोग और उसके परिणामों में वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित है और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं, अनुसंधान प्राथमिकताओं और प्रगति, नैदानिक संसाधनों और अनुदान और फंडिंग के अवसरों पर प्रकाश डालती है।
मादक पदार्थ दुरुपयोग तथा मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रशासन (SAMHSA): अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी जो व्यवहारिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयासों का नेतृत्व करता है और संसाधन मुहैया कराती है, जिसमें ट्रीटमेंट लोकेटर, टोल-फ़्री हेल्पलाइन, कारोबारी प्रशिक्षण उपकरण, आंकड़ों और तरह-तरह के मादक-पदार्थ संबंधी विषयों पर पब्लिकेशन शामिल हैं।