कैंसर के लक्षण

इनके द्वाराRobert Peter Gale, MD, PhD, DSC(hc), Imperial College London
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्टू. २०२२

    सबसे पहले, कैंसर के, कोशिकाओं के एक छोटे से पिंड के रूप में, कोई लक्षण नहीं दिखते (कैंसर का विवरण भी देखें)। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता जाता है, उसकी भौतिक उपस्थिति आसपास के ऊतकों पर असर डाल सकती है (कैंसर के चेतावनी चिह्न भी देखें)। साथ ही, कुछ कैंसर कुछ पदार्थों का स्राव करते हैं या इम्यून प्रतिक्रियाओं को शुरू कर देते हैं, जिनसे शरीर के उन अन्य हिस्सों में लक्षण दिखने लगते हैं जो कैंसर के पास नहीं होते (पैरानियोप्लास्टिक लक्षण)।

    कई बार लेबोरेट्री टेस्ट होने पर किसी अन्य कारण से शुरूआती संकेत के रूप में असामान्य परिणाम दिखते हैं (उदाहरण के लिए, सामान्य पूर्ण ब्लड काउंट किए जाने पर कोलन कैंसर से होने वाले एनीमिया होने का पता चलता है)।

    कैंसर आसपास के ऊतकों में बढ़कर या उन पर दबाव डालकर, इस तरह से उन्हें तकलीफ़ देकर या दबाकर प्रभावित करता है। तकलीफ़ से एक खास दर्द होता है। दबाव पड़ने से ऊतकों को अपना सामान्य काम करने में दिक्कत हो सकती है। उदाहरण के लिए, मूत्राशय का कैंसर या पेट में मौजूद कैंसर से प्रभावित लिंफ नोड किडनी से जुड़ी ट्यूब (मूत्रवाहिनी) को दबा सकता है, जिससे पेशाब का प्रवाह अवरुद्ध होता है। फेफड़ों के कैंसर से फेफड़े के एक हिस्से से वायु प्रवाह अवरुद्ध हो सकता है, जिससे फेफड़ा आंशिक रूप से खराब हो सकता है और उससे इंफ़ेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

    जब कैंसर किसी खुली जगह पर बढ़ता है, जैसे बड़ी आंतों की दीवार में या फेफडों की कैविटी में, वह तब तक लक्षण नहीं दिखाता, जब तक वह बहुत बड़ा नहीं बन जाता। इसके विपरीत, वोकल कॉर्ड, जैसी किसी सीमित जगह पर पनप रहा कैंसर उसके मुकाबले छोटे आकार का होने पर (आवाज़ में कर्कशता जैसे) लक्षण दिखा सकता है। अगर कोई कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाए (मेटास्टेसाइजेज), तो वही दिक्कत और दबाव जैसे स्थानीय प्रभाव आखिर में दिखते हैं, लेकिन नई जगह पर लक्षण बहुत अलग-अलग हो सकते हैं।

    कैंसर जो फेफड़ों को कवर करने वाली झिल्ली (प्लूरा) या दिल के आसपास के बैग जैसे दिखने वाली संरचना (पेरीकार्डियम) में होते हैं वहां से अक्सर तरल पदार्थ बहता है, जो उन अंगों के आसपास जमा हो जाता है। यह तरल पदार्थ अगर ज़्यादा जमा हो जाए, तो सांस लेने या हृदय के स्पंदन कार्य में रुकावट पैदा कर सकते हैं।

    टेबल

    दर्द

    अनेक कैंसरों में औसतन शुरू में कोई पीड़ा नहीं होती, हालांकि पीड़ा कुछ कैंसरों का शुरूआती लक्षण हो सकती है, जैसे दिमागी ट्यूमर जिनकी वजह से सिरदर्द होता है और सिर, गर्दन और भोजन-नली कैंसर जिनसे दर्दनाक सूजन होती है। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता जाता है, पहले लक्षण के तौर पर अक्सर हल्की दिक्कत या परेशानी होती है, जो लगातार बढ़ती है और कैंसर का आकार बढ़ने पर दर्द भी बढ़ जाता है। नसों या अन्य संरचनाओं को प्रभावित करने वाले या उन्हें घिसने वाले कैंसर से दर्द हो सकता है। हालांकि, सभी कैंसरों में बहुत ज़्यादा दर्द नहीं होता। इसी तरह दर्द नहीं होना, इस बात की गारंटी नहीं होती कि कैंसर बढ़ या फैल नहीं रहा है।

    खून का रिसाव

    सबसे पहले, कैंसर से हल्का खून का रिसाव हो सकता है, क्योंकि उसकी खून की नलियां कमज़ोर होती हैं। बाद में, कैंसर का आकार बढ़ जाता है और उसकी वजह से, आसपास के ऊतकों में अचानक से खराबी आ जाती है, वह किसी नज़दीकी खून की नली में पनप सकता है, जिससे खून का रिसाव हो सकता है। खून का रिसाव हल्का और पहचान न हो सकने वाला हो सकता है या उसकी पहचान सिर्फ़ जांच करके ही की जा सकती है। कोलन कैंसर के शुरुआती चरण में अक्सर यही मामला रहता है। या, विशेषकर कैंसर के बड़े होने पर, खून का रिसाव बहुत ज़्यादा, बेहद शक्तिशाली और जानलेवा हो सकता है।

    कैंसर कहां है उसी से रक्तस्राव की जगह का पता लगता है। पाचन मार्ग में कहीं भी कैंसर हो, तो उससे शौच में खून आ सकता है। पेशाब मार्ग में कहीं भी कैंसर हो, तो उससे पेशाब में खून आ सकता है। अन्य कैंसर खून के साथ बहकर शरीर के अंदरूनी हिस्सों में पहुंच सकते हैं। फेफड़ों में रक्तस्राव से व्यक्ति को खून की उल्टी हो सकती है।

    ब्लड क्लॉट

    कुछ कैंसर ऐसे पदार्थ बनाते हैं जिनसे अत्यधिक थक्के बन सकते हैं, खासकर पैरों की नसों में (डीप वेन थ्रॉम्बॉसिस)। पैरों की शिराओं में मौजूद खून के थक्के कई बार टूटकर अलग हो जाते हैं और अपनी यात्रा के क्रम में फेफड़े (पल्मोनरी एम्बॉलिज़्म) तक पहुंच जाते हैं, जो जानलेवा हो सकता हे। अग्न्याशय, फेफड़े और अन्य सख्त ट्यूमरों वाले तथा दिमागी ट्यूमरों वाले लोगों में बहुत ज़्यादा थक्के जमना आम है।

    वज़न कम होना और थकान रहना

    आमतौर पर, कैंसर वाले लोगों को, आमतौर पर वज़न का कम होना और थकान महसूस होती है, ये समस्याएं कैंसर के बढ़ने के साथ-साथ बदतर हो सकती हैं। अच्छी-खासी भूख लगने के बावजूद, कुछ लोग अपना वज़न घटा हुआ बताते हैं। अन्य लोगों को भूख लगना बंद हो जाता है और भोजन से उन्हें नफ़रत होने लग सकती है या निगलने में मुश्किल हो सकती है। वे बहुत ज़्यादा पतले हो सकते हैं। बढ़े हुए कैंसर वाले लोग अक्सर बहुत थके हुए रहते हैं। अगर एनीमिया हो जाए, तो इन लोगों को थकान महसूस होने या थोड़ा सा काम करते ही सांस फूलने की समस्या होगी।

    सूजे हुए लिम्फ़ नोड

    जब कोई कैंसर शरीर के चारों ओर फैलना शुरू करता है, तब यह सबसे पहले आसपास के लिंफ नोड तक फैलता है, जो सूज जाते हैं। सूजे हुए लिंफ नोड में अक्सर दर्द नहीं रहता, और वे सख्त या रबड़ की तरह महसूस होते हैं। वे निर्बाध घूमने लायक हो सकते हैं, या अगर कैंसर ज़्यादा बढ़ गया हो, तो वे आसपास के ऊतकों से, या एक दूसरे से चिपक सकते हैं।

    न्यूरोलॉजिक और माँसपेशी से संबंधित लक्षण

    कैंसर नसों या स्पाइनल कॉर्ड में हो सकता है या उन्हें संकुचित कर सकता है, जिससे अनेक न्यूरोलॉजिक और माँसपेशी संबंधी लक्षणों में से कोई भी हो सकता है, जिनमें पीड़ा, कमज़ोरी या संवेदना में परिवर्तन (जैसे सिहरन होना) शामिल हैं। जब दिमाग में कैंसर होता है, तो लक्षणों का पता लगाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इनमें गलतफहमी होना, चक्कर आना, सिरदर्द होना, मिचली होना, देखने की क्षमता में परिवर्तन और दौरे पड़ना शामिल हो सकता है। न्यूरोलॉजिक लक्षण पैरानियोप्लास्टिक लक्षण का एक हिस्सा भी हो सकते हैं।

    श्वसन संबंधी के लक्षण

    कैंसर फेफड़ों में वायुमार्गों को संकुचित या अवरुद्ध कर सकता है, जिससे सांस फूलने लगती है, खांसी या निमोनिया हो जाता है। जब कैंसर से बड़ी मात्रा में फुफ्फुस बहाव, फेफड़ों में रक्तस्राव या एनीमिया हो, तब भी सांस फूल सकती है।