ब्लड क्लॉटिंग के विकारों का विवरण

इनके द्वाराMichael B. Streiff, MD, Johns Hopkins University School of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईJerry L. Spivak, MD; MACP, , Johns Hopkins University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जुल॰ २०२५
v11651962_hi

ब्लड क्लॉट से ब्लीडिंग रोकने में मदद मिलती है। ब्लड क्लॉटिंग (कोग्युलेशन) विकार ब्लड क्लॉट्स को नियंत्रित करने की शरीर की क्षमता में दुष्क्रिया को कहते हैं। इन रोगों के परिणामस्वरूप ये हो सकता है:

  • बहुत कम क्लॉटिंग हो सकता है, जिसके फलस्वरूप असामान्य रक्तस्राव (हैमरेज) हो सकता है

  • बहुत ज़्यादा क्लॉटिंग की वजह से बहुत ज़्यादा मात्रा में ब्लड क्लॉट (थ्रॉम्बोसिस) विकसित हो सकते हैं

असामान्य रक्तस्राव का मतलब है कि लोगों को चोट लगती है और बहुत आसानी से रक्त बहता है (चोट और रक्तस्राव और रक्त का थक्का कैसे जमता है भी देखें)। इन विकारों से असामान्य रक्तस्राव हो सकता है:

क्लॉटिंग के विकार तब घटित होते हैं जब शरीर, रक्तस्राव को रोकने के लिए, ब्लड क्लॉट्स बनाने में मदद करने के लिए आवश्यक प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा बनाने में असमर्थ होता है। इन प्रोटीनों को क्लॉटिंग फैक्टर्स (कोग्युलेशन फैक्टर्स) कहा जाता है। सभी क्लॉटिंग फैक्टर्स लिवर में बनते हैं। कुछ क्लॉटिंग फैक्टर्स को बनाने के लिए लिवर को विटामिन K की आवश्यकता होती है।

कभी-कभी ब्लड कोग्युलेशन की असामान्यता होती है जिससे क्लॉटिंग का खतरा बढ़ जाता है (जिसे थ्रॉम्बोफ़िलिया कहा जाता है)।

प्रयोगशाला परीक्षण

कोग्युलेशन के विकार हो सकते हैं:

  • आनुवंशिक

  • किसी अन्य विकार के परिणाम

कोग्युलेशन के विकार कभी-कभी अपने आप ही (अचानक) विकसित हो जाते हैं।

अति सामान्य आनुवंशिक कोग्युलेशन विकार ये हैं:

कोग्युलेशन विकारों के प्राथमिक कारण, जो किसी अन्य विकार के परिणामस्वरूप विकसित होते हैं, वे यह हैं:

ब्लड क्लॉटिंग के परीक्षण

एक सामान्य रूप से परीक्षण किया गया उपाय जो रक्तस्राव को रोकने के लिए शरीर की क्षमता को प्रभावित करता है वह है प्लेटलेट्स की संख्या की गणना। बहुत कम बार, डॉक्टर परीक्षण करते हैं कि प्लेटलेट्स कितनी अच्छी तरह काम करते हैं।

अन्य परीक्षण सामान्य ब्लड क्लॉटिंग (क्लॉटिंग फैक्टर्स) के लिए आवश्यक कई प्रोटीनों के समग्र, समन्वित कार्य को माप सकते हैं। इनमें से सबसे सामान्य परीक्षण प्रोथ्रोम्बिन टाइम (PT) और पार्शियल थ्रॉम्बोप्लास्टिन टाइम (PTT) हैं।

व्यक्तिगत क्लॉटिंग कारकों के स्तर भी निर्धारित किए जा सकते हैं।

प्रयोगशाला परीक्षण
प्रयोगशाला परीक्षण
quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID