वायरस और कैंसर: एक लिंक

वायरस और कैंसर: एक लिंक

वायरस

कैंसर (कारण या होने की संभावना)

एपस्टीन-बार वायरस

बरकिट लिम्फ़ोमा

कुछ नाक और गले के कैंसर

हॉजकिन लिम्फ़ोमा

कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में B-सेल लिम्फ़ोमा (जैसे कि अंतिम चरण के HIV वाले)

हैपेटाइटिस B वायरस और हैपेटाइटिस C वायरस

लिवर का कैंसर

हर्पीज़ वायरस 8

कापोसी सार्कोमा और नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा

ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV)

कापोसी सार्कोमा, आक्रामक B-सेल नॉन-हॉजकिन लिम्फ़ोमा और गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV)

सर्वाइकल कैंसर, वल्वर कैंसर, योनि के कैंसर, गुदा के कैंसर, लिंग के कैंसर, मुँह और गले का कैंसर तथा इसोफ़ेजियल कैंसर