स्पेशल केयर यूनिट

इनके द्वाराMichael Joseph Pistoria, MEng, DO, Lehigh Valley Hospital - Coordinated Health
द्वारा समीक्षा की गईMichael R. Wasserman, MD, California Association of Long Term Care Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२५ | संशोधित जुल॰ २०२५
v15736729_hi

जिन लोगों को किसी खास तरह की देखभाल की आवश्यकता होती है, उन्हें स्पेशल केयर यूनिट में रखा जा सकता है।

यूनिट के प्रकार

इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) उन लोगों के लिए है जो गंभीर रूप से बीमार हैं। इन लोगों में वे लोग शामिल हैं जिन्हें किसी अंग की अचानक, सामान्य खराबी (विफलता) हुई है, जैसे कि लिवर, फेफड़े (सांस लेने में सहायता की आवश्यकता होती है), या किडनी (डायलिसिस की आवश्यकता होती है)। जो लोग शॉक में हैं, जिन्हें गंभीर संक्रमण है या जिनकी कोई बड़ी सर्जरी हुई है, उन्हें ICU में रखना ज़रूरी हो सकता है। बड़े अस्पतालों में बच्चों के लिए एक विशेष पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) और नवजात शिशुओं के लिए एक विशेष नवजात इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) हो सकती है। अस्पतालों में अलग-अलग तरह के मरीज़ों के लिए अलग-अलग ICU हो सकते हैं, जैसे कि सर्जरी वाले मरीज़ों के लिए (सर्जिकल ICU), गंभीर चोट वाले मरीज़ों के लिए (ट्रॉमा ICU), आघात के मरीज़ों के लिए (न्यूरोलॉजिकल ICU) गंभीर दिल के दौरे के मरीज़ों के लिए (कार्डियाक ICU)। इन अलग-अलग प्रकार के ICU में आमतौर पर खास निगरानी और इलाज से जुड़े प्रोटोकॉल होते हैं, ताकि इन यूनिट में भर्ती मरीज़ों को उचित देखभाल मिल सके।

ICU में जीवनसूचक गतिविधियों के लिए सहायक और उनकी लगातार निगरानी करने वाले उपकरण होते हैं। इन मशीनों में ये शामिल हैं:

  • कार्डियक मॉनिटर: यह एक ऐसी मशीन होती है, जो धड़कन और हृदय की रिदम (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी या ECG), ब्लड प्रेशर और सांस लेने की दर पर नज़र रखती है, यह मशीन मरीज़ से कई लाइनों या वायर के ज़रिए जुड़ी होती है

  • सेंट्रल इंट्रावीनस (IV) लाइन: गर्दन, छाती के ऊपरी हिस्से या जांघ के ऊपरी हिस्से की किसी शिरा में डाला जाने वाला एक लचीला कैथेटर, जिसके ज़रिए मरीज़ों को दवाइयाँ, फ़्लूड और कभी-कभी पोषक तत्व दिए जाते हैं।

  • सांस लेने में मरीज़ों की मदद करने के लिए वेंटिलेटर और दिल की रिदम को सामान्य करने के लिए डीफ़ाइब्रिलेटर उपलब्ध होते हैं

चूंकि ICU में भर्ती लोगों को सामान्य से अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है, इसलिए यहां देखभाल करने के लिए अधिक कर्मचारी उपलब्ध होते हैं। इन यूनिटों में मिलने आने वालों के लिए मिलने के घंटे और नियम ज़्यादा सख्त हैं।

कार्डियक टेलीमेट्री यूनिट उन लोगों के लिए होती हैं, जो इतने बीमार नहीं होते कि उन्हें ICU में कड़ी निगरानी की ज़रूरत पड़े, लेकिन उनके हृदय की निगरानी करना ज़रूरी होता है। इन यूनिटों में उपयोग किए जाने वाले कार्डियक मॉनिटर वायरलेस के द्वारा से सूचना प्रसारित करते हैं, ताकि लोगों को टहलने और बाथरूम का इस्तेमाल करने में आसानी हो।

स्टेप-डाउन यूनिट (इंटरमीडिएट केयर यूनिट) उन मरीज़ों के लिए होती हैं, जो इतने ज़्यादा बीमार होते हैं कि अस्पताल के सामान्य बिस्तर पर नहीं जा सकते, लेकिन ICU में भर्ती मरीज़ों की तुलना में बेहतर स्थिति में होते हैं। ये यूनिट सभी अस्पतालों में नहीं होती।

आइसोलेशन

आइसोलेशन का उपयोग किसी व्यक्ति को दूसरों को संक्रमित करने से रोकने के लिए किया जाता है। आइसोलेशन हो सकता है:

  • पूर्ण (जब कोई विकार हवा के माध्यम से फैल सकता हो), इसमें मरीज़ के कमरे के अंदर जाने वाले हर व्यक्ति को एक विशेष सुरक्षा मास्क (जिसे रेस्पाइरेटर भी कहा जाता है), फ़ेस शील्ड, गाउन और दस्ताने पहनना ज़रूरी होता है

  • आंशिक (जब कोई विकार केवल त्वचा, रक्त या मल के संपर्क से फैलता है), इसमें मरीज़ के कमरे के अंदर जाने वाले हर व्यक्ति को केवल गाउन और दस्ताने पहनना ज़रूरी होता है

छोटे बच्चों और कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को जल्दी फैलने वाले संक्रमण से पीड़ित किसी रोगी के पास नहीं जाना चाहिए।

रिवर्स आइसोलेशन के द्वारा, रोगी से दूसरों को होने वाले संक्रमण से बचा जा सकता है। रिवर्स आइसोलेशन की आवश्यकता तब होती है, जब किसी व्यक्ति का प्रतिरक्षा तंत्र अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा हो—उदाहरण के लिए, बोन मैरो के ट्रांसप्लांटेशन के बाद या कीमोथेरेपी हो जाने के बाद।

किसी भी प्रकार के आइसोलेशन में ये ज़रूरतें हो सकती हैं:

  • रोगी को एक कमरे में रखा जाता है।

  • जो कोई भी उसके कमरे में जाता है उसे ऊपर बताए अनुसार प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पहनना चाहिए।

  • कमरे की हवा को फ़िल्टर किया जा सकता है।

  • रोगी से मिलने वालों को, आमतौर पर उनके परिवार तक ही सीमित रखा जाता है।

  • जल्दी फैलने वाले संक्रमण से पीड़ित लोगों को (भले ही उन्हें सामान्य सर्दी-ज़ुकाम हो) अस्पताल में रोगियों से नहीं मिलना चाहिए, विशेष रूप से उससे जो रिवर्स आइसोलेशन में हो।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID