फेफड़ों का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

फेफड़े क्या हैं?

फेफड़े सांस लेने की प्रक्रिया में शामिल अंग हैं।

  • फेफड़े में, हवा के अंदर जाने और बाहर आने की प्रक्रिया को सांस लेना कहते हैं

  • जब आप सांस लेते हैं (इन्हेल), तो आपको ऑक्सीजन मिलती है और जब आप सांस छोड़ते हैं (एक्सहेल), तो कार्बन डाइऑक्साइड निकलती है

भोजन को ऊर्जा में बदलने के लिए, आपके शरीर की सभी कोशिकाओं को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। भोजन को ऊर्जा में बदलने की प्रक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड के रूप में अपशिष्ट पैदा करती है, जिसे आपके शरीर से बाहर निकलना चाहिए।

आपकी छाती में 2 फेफड़े होते हैं, जो पसलियों से घिरे रहते हैं। हवा आपके वायुमार्ग के ज़रिए आपके फेफड़ों में आती है, जिसे श्वासनली भी कहा जाता है। श्वासनली छोटे-छोटे वायुमार्गों में विभाजित होती है जिन्हें ब्रोंकाई कहा जाता है। एक पेड़ की शाखाओं की तरह, ब्रोंकाई भी छोटे-छोटे वायुमार्गों में विभाजित होती है जिन्हें ब्रोंकिओल्स कहा जाता है। ब्रोंकिओल्स एल्विओलाई नामक छोटी-छोटी वायु थैलियों में बंटे होते हैं जिनकी संख्या लाखों में होती है।

आपकी श्वास नलियों में भी बलगम बनता है, जो परत की तरह उन्हें ढकता है। बलगम धूल और कीटाणुओं को फंसाता है, ताकि वे आपके फेफड़ों में न जाएं। आपके वायुमार्ग भी बहुत छोटे बालों के साथ बंधी रहती हैं। छोटे बाल ट्रेकिया के बलगम को ऊपर धकेलते हैं और आखिर में बलगम को खांसकर बाहर निकाला जाता है या निगल लिया जाता है।

जब आप कोई पदार्थ निगलते हैं, तो एपिग्लॉटिस नामक एक छोटा सा फ़्लैप भोजन को आपकी श्वासनली के बाहर रोकता है।

फेफड़े और वायुमार्ग की अंदरूनी जानकारी

सांस लेने की प्रक्रिया कैसे काम करती है?

औसत वयस्क एक मिनट में तकरीबन 15 बार सांस लेता है। सामान्य रूप से सक्रिय व्यक्ति 24 घंटे में 5,000 गैलन (लगभग 20,000 लीटर) हवा सांस लेने के लिए इस्तेमाल करता है।

आपका मस्तिष्क, उस समय भी सांस लेने के लिए अपने आप संदेश भेजता रहता है जब आप सो रहे हों या बेहोश हों।

  • मस्तिष्क आपके रक्त में ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, और एसिड के स्तर की निगरानी करता है

  • ये स्तर निर्धारित करते हैं कि आपका मस्तिष्क कितनी तेजी से और कितनी गहरी सांस लेता है

आपका मस्तिष्क आपको सांस लेने के लिए आपकी पसली और डायाफ़्राम की मांसपेशियों को संकेत भेजता है। सांस लेने के लिए, आपकी पसलियों के बीच की मांसपेशियाँ और डायाफ़्राम सिकुड़ते हैं। आपका डायाफ़्राम एक बड़ी, सपाट मांसपेशी है जो आपकी छाती और पेट को अलग करती है। फेफड़ों की अपनी मांसपेशियां नहीं होती हैं।

  • आपकी पसली और डायाफ़्राम की मांसपेशियों का संकुचन आपकी छाती को फैलाता है और हवा को अंदर खींचता है

  • जब ये मांसपेशियां शिथिल हो जाती हैं, तो आपकी छाती छोटी हो जाती है और आप सांस छोड़ते हैं

सांस लेने में डायाफ़्राम की भूमिका

जब डायाफ़्राम संकुचित होता है और नीचे की ओर जाता है, तो चेस्ट कैविटी का आकार बढ़ जाता है, जिससे फेफड़ों के अंदर दबाव कम हो जाता है। दबाव को समान बनाने के लिए हवा, फेफड़ों में प्रवेश करती है। जब डायाफ़्राम आराम की स्थिति में होता है और वापस ऊपर की ओर जाता है, तब फेफड़े और चेस्ट वॉल की इलास्टिसिटी, फेफड़ों से हवा को बाहर धकेलती है।

फेफड़ों में मौजूद हवा का क्या होता है?

एल्विओलाई छोटी वायु थैलियाँ होती हैं, जो फेफड़ों में मौजूद होती हैं। रक्त हवा की थैलियों से होकर गुज़रता है और उन थैलियों से ऑक्सीजन ग्रहण करता है। ठीक इसी समय, कार्बन डाइऑक्साइड आपके रक्त से अलग हो जाता है और हवा की थैलियों में चला जाता है। जब आप सांस छोड़ते हैं, तो आपके शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड निकलता है।

आपके शरीर का सारा खून हर मिनट आपके फेफड़ों से होकर गुजरता है। इसका मतलब है कि फेफड़ों को बहुत सारी बड़ी रक्त वाहिकाओं की जरूरत होती है।

ऐल्वीअलर के स्थान और कैपिलरीज़ के बीच गैस का आदान-प्रदान

श्वसन तंत्र का कार्य दो गैसों को लाना और ले जाना है: ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड। गैस का आदान-प्रदान फेफड़ों में और उनका आवरण बनाने वाली कैपिलरीज़ में मौजूद लाखों एल्विओलाई में होता है। जैसा नीचे दिखाया गया है, सांस द्वारा अंदर खींची गई ऑक्सीजन, एल्विओलाई से कैपिलरीज़ में मौजूद रक्त में जाती है और कार्बन डाइऑक्साइड, कैपिलरीज़ में मौजूद रक्त से एल्विओलाई में मौजूद हवा में जाती है।

आपके फेफड़ों और सांस लेने में क्या गड़बड़ी हो सकती है?

आपके मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली आघात, दवा का ओवरडोज़ या अत्यधिक अल्कोहल इन्टाक्सकेशन जैसी समस्याएं, आपके मस्तिष्क के उस हिस्से पर असर डाल सकती हैं जो सांस लेने की प्रक्रिया का संचालन करता है। इन समस्याओं की वजह से, आपको सांस लेने में परेशानी हो सकती है या सांस लेना बंद हो सकता है।

आपकी श्वासनलियाँ और फेफड़े संक्रमित हो सकते हैं, जिससे ब्रोंकाइटिस, ब्रोन्कियोलाइटिस या निमोनिया हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौनसा हिस्सा संक्रमित हुआ है। निमोनिया, एल्विओलाई में होने वाला संक्रमण है।

अस्थमा के कारण श्वासनलियाँ संकरी हो सकती हैं या उनमें भोजन के टुकड़े जैसे किसी बाहरी पदार्थ से रुकावट हो सकती है।

आपके फेफड़ों के अंदर मौजूद रक्त वाहिकाएं, रक्त के थक्कों से अवरुद्ध हो सकती हैं, जिसे पल्मोनरी एम्बोलिज़्म कहा जाता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID