खून आपकी धमनियों और शिराओं में मौजूद लाल फ़्लूड होता है। यह आपके ऊतकों और अंगों को ज़िंदा रहने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन, पानी और पोषक तत्व प्रदान करता है। आपके शरीर के अंदर लगभग 5 लीटर (1 गैलन से थोड़ा ज़्यादा) खून मौजूद है। आपका दिल खून को लगातार आपके पूरे शरीर में पंप करता रहता है।
खून क्या करता है?
खून आपके शरीर की डिलीवरी सेवा है। आपका खून निम्नलिखित काम करता है:
ऑक्सीजन, पानी और पोषक तत्वों को आपके शरीर के सभी ऊतकों तक पहुंचाता है
आपके ऊतक से अपशिष्ट उत्पादों को इकट्ठा करके ले जाकर बाहर निकाल देता है
इसमें आपके शरीर की बाहरी पदार्थों से रक्षा करने वाली कोशिकाएं और प्रोटीन होते हैं
आपके शरीर में मौजूद सभी कोशिकाओं को ज़िंदा रहने के लिए ऑक्सीजन और पानी की ज़रूरत होती है। आपकी कोशिकाओं को चीनी, प्रोटीन और वसा जैसे पोषक तत्वों की भी ज़रूरत होती है। आपका खून आपके फेफड़ों में से ऑक्सीजन, और आपके पेट और आंतों से पोषक तत्वों को लेता है।
आपकी कोशिकाएं पोषक तत्वों की प्रोसेसिंग करते वक्त अपशिष्ट उत्पाद तैयार करती हैं। ऑक्सीजन और पोषक तत्व कार्बन डाइऑक्साइड और रासायनिक अपशिष्ट उत्पादों में बदल जाते हैं जो पेशाब अथवा मूत्र का हिस्सा बनते हैं। आपका खून कार्बन डाइऑक्साइड को फेफड़ों तक ले जाता है, जहां से वह सांसों के ज़रिए बाहर निकाल दिया जाता है। अवशिष्ट उत्पादो को आपकी किडनियों तक ले जाए जाते हैं, वे फ़िल्टर होकर खून से बाहर निकाल दिए जाते हैं और वे पेशाब में चले जाते हैं। आपका खून अन्य अपशिष्ट उत्पादों को आगे प्रोसेसिंग करके निकाले जाने के लिए आपके लिवर तक पहुंचाता है।
आपका इम्यून सिस्टम रोगाणुओं और कैंसर कोशिकाओं जैसे आक्रमणकारियों के खिलाफ़ आपके शरीर का सुरक्षा तंत्र है। आपका खून आपके इम्यून सिस्टम की विशेष कोशिकाओं और प्रोटीनों को वहां तक ले जाता है जहां उनकी ज़रूरत होती है।
खून के अंदर क्या होता है?
खून निम्नलिखित चीज़ों से बनता है:
तरल पदार्थ (प्लाज़्मा)
लाल रक्त कोशिकाएं
श्वेत रक्त कोशिकाएं
प्लेटलेट
लाल और श्वेत रक्त कोशिकाएं और प्लेटलेट, आपकी हड्डियों में स्थित बोन मैरो में लगातार बनते रहते हैं।
प्लाज़्मा
प्लाज़्मा अधिकतर जलीय होता है। प्लाज़्मा में भी महत्वपूर्ण खनिज और लवण (इलेक्ट्रोलाइट) और कई उपयोगी प्रोटीन होते हैं। कुछ प्रोटीन खून के क्लॉट बनने में मदद करते हैं। अन्य प्रोटीन रोगाणुओं जैसे आक्रमणकारियों पर हमला करते हैं।
लाल रक्त कोशिकाएं
लाल रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन नामक लाल सामग्री होती है। जब खून आपके फेफड़ों से बह रहा होता है, तब हीमोग्लोबिन आपके ऊतकों तक पहुंचने के लिए ऑक्सीजन लेता है। हीमोग्लोबिन आपके फेफड़ों तक वापिस कार्बन डाइऑक्साइड भी ले जाता है ताकि आप उसे सांसों के ज़रिए बाहर निकाल सकें।
श्वेत रक्त कोशिकाएं
श्वेत रक्त कोशिकाएं आपके इम्यून सिस्टम का हिस्सा होती हैं। श्वेत रक्त कोशिकाएं रोगाणुओं और कैंसर की कोशिकाओं जैसे बाहरी पदार्थों को ढूंढकर उनसे लड़ने के लिए आपके खून में यात्रा करती हैं। जब वे किसी खास पदार्थ से लड़ती हैं, तो आमतौर पर श्वेत रक्त कोशिकाओं को यह याद रहता है ताकि अगली बार जब वे दिखें तो ज़्यादा तेज़ गति से उससे लड़ सकें।
प्लेटलेट
प्लेटलेट सूक्ष्म कण होते हैं जो लाल या श्वेत रक्त कोशिकाओं से छोटे होते हैं। वे आपके खून के क्लॉट की मदद करने के लिए आपके खून में मौजूद प्रोटीन के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि आप रक्तस्राव को रोक सकें।
आपके खून में कौन सी समस्याएं विकसित हो सकती हैं?
खून संबंधी आम समस्याओं में निम्नलिखित शामिल हैं:
बहुत कम या बहुत ज़्यादा लाल रक्त कोशिकाओं का होना
बहुत कम या बहुत ज़्यादा श्वेत रक्त कोशिकाओं का होना
बहुत कम या बहुत ज़्यादा प्लेटलेट होना
बहुत कम लाल रक्त कोशिकाओं के होने (एनीमिया) से कमज़ोरी और थकान होती है क्योंकि आपके शरीर के ऊतकों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। बहुत ज़्यादा लाल रक्त कोशिकाओं के होने के कारण पोलिसाइथेमिया वेरा नामक स्वास्थ्य समस्या हो सकती है।
बहुत कम श्वेत रक्त कोशिकाओं के होने से आपको इंफ़ेक्शन होने की संभावना ज़्यादा हो जाती है। बहुत ज़्यादा श्वेत रक्त कोशिकाओं का होना एक प्रकार के रक्त कैंसर का संकेत हो सकता है जिसे ल्यूकेमिया कहा जाता है।
बहुत कम प्लेटलेट्स चोटों, सर्जरी, या यहां तक कि बिना किसी कारण के रक्तस्राव के जोखिम को बढ़ा देते हैं। बहुत ज़्यादा प्लेटलेट होने से आपके शरीर के लिए सामान्य तरीके से क्लॉट बनाना मुश्किल हो जाता है। यह अत्यधिक क्लॉटिंग या पर्याप्त क्लॉटिंग नहीं होने का कारण बन सकता है।