कम प्लेटलेट गणना क्या है?
प्लेटलेट्स वे छोटी कोशिकाएं होती हैं जो आपके रक्तप्रवाह में फैलती हैं और आपके रक्त को क्लॉट बनाने में मदद करती हैं। वे अन्य रक्त कोशिकाओं की तरह आपकी बोन मैरो में बनती हैं। प्लेटलेट्स को थ्रॉम्बोसाइट भी कहा जाता है।
आपके रक्त में दिए गए रक्त के नमूने में आम तौर पर प्लेटलेट्स की निश्चित संख्या होती है। वह संख्या आपकी प्लेटलेट गणना है।
प्लेटलेट गणना कम होने से, आपको आसानी से रक्तस्राव होता है
आपकी त्वचा पर छोटे बैंगनी रंग के धब्बे हो सकते हैं और नकसीर हो सकती है और मसूड़ों से रक्त निकल सकता है
प्लेटलेट गणना बहुत कम होने से आपके मस्तिष्क में रक्तस्राव या आपकी आंतों से गंभीर रक्तस्राव हो सकता है
कई चीजों से प्लेटलेट गणना कम हो सकती है
कारण जानने के लिए डॉक्टर परीक्षण कर सकते हैं
डॉक्टर कम प्लेटलेट्स के कारण का इलाज करते हैं और आपको प्लेटलेट ट्रांसफ़्यूजन दे सकते हैं
कम प्लेटलेट गणना का क्या कारण है?
कई चीजों से प्लेटलेट गणना कम हो सकती है:
गर्भावस्था: प्रीक्लैंपसिया से पीड़ित कुछ गर्भवती महिलाओं में प्लेटलेट्स कम होते हैं
Cancer: ल्यूकेमिया और अन्य कैंसर जो बोन मैरो को प्रभावित करते हैं
संक्रमण: HIV संक्रमण, हैपेटाइटिस C, मोनोन्यूक्लियोसिस, पूरे शरीर में जीवाणु संक्रमण (सेप्सिस)
दवाइयां: हैपेरिन, कुछ एंटीबायोटिक्स, कैंसर-रोधी दवाएँ
बढ़ी हुई स्प्लीन: बढ़ी हुई स्प्लीन में प्लेटलेट्स फंस सकती हैं या नष्ट हो सकती हैं
प्लेटलेट गणना कम होने के लक्षण क्या हैं?
प्लेटलेट गणना कम होने का मुख्य लक्षण बहुत अधिक रक्तस्राव होना है। आपको ये समस्याएं हो सकती हैं:
आपकी त्वचा पर या आपके मुंह के अंदर छोटे लाल धब्बे होना
मामूली चोट लगने के बाद खरोंच का निशान होना
मसूड़ों में खून आना
भारी माहवारी होना
आपकी प्लेटलेट गणना के कम होने पर आपको रक्तस्राव होने की संभावना बढ़ जाती है। जिन लोगों की प्लेटलेट्स बहुत कम होती हैं, उनकी आंतों से भारी रक्तस्राव हो सकता है या उनके मस्तिष्क में जानलेवा रक्तस्राव हो सकता है।
कम प्लेटलेट गणना के लिए मुझे कौन से परीक्षण करवाने चाहिए?
कभी-कभी प्लेटलेट काउंट कम करने वाली समस्या स्पष्ट होने पर, जैसे कि गर्भवती होना, गंभीर संक्रमण होना या कोई खास दवाई लेना।
यदि डॉक्टर सुनिश्चित नहीं हैं कि आपकी प्लेटलेट गणना कम क्यों है, तो वे निम्न कर सकते हैं:
रक्त की जाँच
बोन मैरो बायोप्सी (माइक्रोस्कोप में देखने के लिए बोन मैरो का नमूना लेना)
डॉक्टर कम प्लेटलेट गणना का इलाज कैसे करते हैं?
मुख्य बात उस चीज का इलाज करना है जिससे प्लेटलेट गणना कम हुई है। उदाहरण के लिए, अगर दवाई लेने से आपका प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है, तो आपके डॉक्टर संभव होने पर आपको दवाई देना बंद कर देंगे। यदि यह किसी संक्रमण के कारण होता है, तो आपके डॉक्टर संक्रमण का इलाज करेंगे।
बेहद कम बार, डॉक्टर आपको निम्न देंगे:
प्लेटलेट ट्रांसफ़्यूजन
आपके ब्लड क्लॉट को बेहतर बनाने में मदद करने वाली दवाइयां